सीडीआरआई निदेशक प्रोफेसर तपस कुंडू ने बताया 'उमीफेनोविर' कोविड -19 रोगियों के इलाज के लिए किफायती होगी क्योंकि यह वर्तमान दवा की तुलना में लगभग 54 प्रतिशत सस्ती है।
सीडीआरआई लखनऊ ने विकसित की कोरोना की एंटीवायरल दवा 'उमीफेनोविर' सीडीआरआई निदेशक प्रोफेसर तपस कुंडू ने बताया 'उमीफेनोविर' कोविड -19 रोगियों के इलाज के लिए किफायती होगी क्योंकि यह वर्तमान दवा की तुलना में लगभग 54 प्रतिशत सस्ती है। ByPawan Kaushal|15 Sep 2021 5:30 PM मुख्य बिंदु ➡ लखनऊ स्थित सीडीआरआई ने दावा किया है कि कोविड -19 के उपचार में एंटीवायरल दवा, 'उमीफेनोविर' का क्लिनिकल परीक्षण सफल रहा। ➡ 'उमीफेनोविर' दवा कोरोना के हल्के, मध्यम लक्षण व उच्च जोखिम वाले मरीजों में कारगर पाई गई है। ➡ डॉ. तपस के मुताबिक कोरोना के हल्के व मध्यम लक्षण वाले मरीजों को उमीफेनोविर -800 एमजी की डोज दिन में दो बार देनी है। ➡ उमीफेनोविर कोविड -19 रोगियों के इलाज के लिए किफायती होगी क्योंकि यह वर्तमान दवा की तुलना में लगभग 54 प्रतिशत सस्ती है।
सीएसआईआर-केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीडीआरआई), लखनऊ ने कोरोना से लड़ने वाली दवा बनाने का दावा किया है। संस्थान के अनुसार इस एंटीवायरल दवा के तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल सफल रहा है। इस दवा के जरिये संस्थान का दावा है कि उमीफेनोविर (Umifenovir) कोरोना के हलके और एसिम्प्टोमैटिक (Asymptomatic) रोगियों के इलाज में बहुत प्रभावी है और उच्च जोखिम वाले रोगियों के लिए रोगनिरोधी के रूप में उपयोगी है। यह मात्र 5 दिन वायरल लोड को पूरी तरह से खत्म कर देता है।

Comments
Post a Comment