#khulishikayatnews//dehli,Coronavirus: पैदल यात्रा, पंडित की मदद, मस्जिद से ऐलान- पहाड़ी राज्यों में ऐसे चला टीकाकरण
#khulishikayatnews//dehli,Coronavirus: पैदल यात्रा, पंडित की मदद, मस्जिद से ऐलान- पहाड़ी राज्यों में ऐसे चला टीकाकरण#खुली शिकायत न्यूज़ ,हिमानी चंदना
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के खिलाफ जंग में टीकाकरण अभियान (Coronavirus Vaccination) को हर घर हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पहाड़ी राज्यों ने कोई कसर उठा नहीं रखी है. चाहे वह मलाणा गांव के देवताओं को मनाना हो या लाहौल-स्पीति के बौद्ध भिक्षुकों को या फिर हरिद्वार के पंडितों को. यही नहीं पहाड़ी क्षेत्र के राज्यों ने टीकाकरण अभियान को पूरा करने के लिए दुर्गम इलाकों में हेलिकॉप्टर, नाव और रोपवे का भी इस्तेमाल किया ताकि वैक्सीन और स्वास्थ्यकर्मियों को एक से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जा सके.
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लेह-लद्दाख, जम्मू-कश्मीर के साथ मेघालय के दुर्गम इलाकों, मुश्किल मौसमी परिस्थितियां और वैक्सीन के प्रति लोगों के पूर्वाग्रह स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मुख्य चुनौती के रूप में सामने आए. इन राज्यों में स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए मीलो पैदल चलना पड़ा तो कभी नाव का सहारा लेना पड़ा. वहीं स्थितियां ऐसी भी रहीं कि वन्य जीव अभ्यारण के बीच ही लोगों का टीकाकरण करना पड़ा.
Comments
Post a Comment