भूपेंद्र पटेल की टीम में शामिल सभी 24 नए चेहरे, 70 से 80 फीसदी युवा मंत्री, निमा आचार्या होंगी गुजरात विधानसभा की नई अध्यक्ष
गांधीनगर के राजभवन में कैबिनेट के शपथ ग्रहण की शुरुआत हो गई है। 5 विधायकों ने एक साथ मंत्री पद की शपथ ली। इनमें विधानसभा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राजेंद्र त्रिवेदी भी शामिल हैं। इस्तीफे के करीब एक घंटे बाद सबसे पहली शपथ भी उन्होंने ही ली है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की टीम में उनका दर्जा नंबर-2 का होगा।
इन मंत्रियों ने ली शपथ कैबिनेट मंत्री: राजेंद्र त्रिवेदी, जीतू वाघानी, राघव पटेल, पूर्णेश मोदी, नरेश भाई पटेल, प्रदीप सिंह परमार, अर्जुन सिंह चव्हाण, ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, किरीट सिंह राणा, हर्ष सांघवी, बृजेश मेरजा, मनीषा वकील, जगदीश भाई पांचाल, जीतू भाई चौधरी।

Comments
Post a Comment