विदिशा//खुली शिकायत न्यूज़ मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के एक तहसीलदार की एक किसान पर दबंगई तस्वीरें सामने आई हैं। मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।
तहसीलदार के रवैय्ये से लोगों में खासा नाराजगी है।वायरल वीडियो से संबंधित जानकारी के अनुसार, विदिशा की तहसील ग्यारसपुर के तहसीलदार ने एक किसान के साथ इस तरह की दबंगई की कि, पहले तो उससे अपशब्द कहे, फिर उसे थप्पड़ भी जड़ दिया।
इसपर भी तहसीलदार को सबर नहीं आया, तो उन्होंने किसान को गाली तक दे डाली। बता दें कि, किसान सूखे से राहत के मुआवजे के संबंध में पिछले कई दिनों से तहसील के चक्कर काट रहा था वहीं, तहसीलदार सुनील शर्मा को किसान का दफ्तर आना इस कदर नागवार गुजरा कि, उन्होंने पहले तो किसान से कहा कि, हमें फांसी पर लटका दो। इसपर भी तहसीलदार को सब्र नहीं आया, तो उन्होंने किसान का मोबाइल लेकर उसी की नाक पर दे मारा।

Comments
Post a Comment