अपना रोजगार बचाओ संकल्प के साथ पूर्व निर्धारित गांधी प्रतिमा फूलबाग पर मौन धरना का कार्यक्रम कल से लगातार
खुली शिकायत न्यूज़ लाइव
संयुक्त विपक्षी मोर्चा और तमाम जनवादी प्रगतिशील सामाजिक संगठनों द्वारा देश बचाओ कानपुर बचाओ भाईचारा बचाओ सार्वजनिक प्रतिष्ठान और अपना रोजगार बचाओ संकल्प के साथ पूर्व निर्धारित गांधी प्रतिमा फूलबाग पर मौन धरना का कार्यक्रम कल से लगातार हो रही बारिश के बावजूद सफलतापूर्वक संपन्न हुआ धरने की अध्यक्षता सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं के अध्यक्ष मंडल ने किया धरना में बड़ी संख्या में लोग सांप्रदायिक सद्भाव आपसी भाईचारा के समर्थन में लिखी तख्तियां लिए थे इसी के साथ परदेस में सरकार की घोर लापरवाही के चलते हो रही बीमारियों से लोगों की विशेषकर बच्चों की मौतों पर ध्यान देने के बजाय मुख्यमंत्री बाबा आदित्यनाथ चुनावी सभाओं में समुदाय विशेष को निशाना बनाकर सरकारी राशन अब्बा जान कहने वाले हजम कर रहे हैं जैसे अप शब्दों का अपने भाषण में प्रयोग कर रहे हैं धार्मिक भावनाएं भड़का कर मोदी योगी की सरकार 20 करोड़ लोगों को बेरोजगार कर चुकी हैं सरकार द्वारा सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को खुलेआम कौड़ियों के मोल बेचा जा रहा है महंगाई को डायन कहने वालों की डार्लिंग हो गई है इन सब मुद्दों पर नारे लिखी तख्तियां लोग हाथों में लेकर धरने पर आखिर तक बैठे रहे धरने का नेतृत्व पूर्व सांसद सीपीआईएम पोलितब्यूरो सदस्य कामरेड सुभाषिनी अली विधायक अमिताभ वाजपेई इरफान सोलंकी पूर्व मंत्री प्रगतिशील समाजवादी पार्टी नेता शिव कुमार बेरिया पूर्व विधायक भूदर नारायण मिश्रा नेकचंद्र पांडे ने किया जिसमें प्रमुख रुप से संयुक्त विपक्षी मोर्चा संयोजक सुरेश गुप्ता सीपीआईएम जिला मंत्री कामरेड अशोक तिवारी छोटे भाई नरोना लोकतांत्रिक जनता दल से प्रदीप यादव प्रगतिशील सपा अध्यक्ष आशीष चौबे आरएलडी अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान सद्भावना समिति संयोजक कामरेड मोहम्मद वसी हिंदू मुस्लिम एकता सिद्धार्थ दलित शोषण मुक्ति मंच संयोजक गोविंद नारायण महिला मोर्चा सीमा कटिहार नीलम तिवारी सुधा सिंह डीवाईएफआई जिला महामंत्री महबूब आलम अमित केसरवानी चमन खन्ना सीआईटी यू शेषनाथ राजीव खरे ओम प्रकाश फंड कर्मचारी नेता राजेश शुक्ला बीमा क्षेत्र से राजीव निगम अरुण तिवारी उमाकांत विश्वकर्मा अनिल सिंह जाफर आबिद एडवोकेट रजिया नकवी सुरेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में सीपीएम कार्यकर्ता मौजूद रहे


Comments
Post a Comment