बिलासपुरः आज के समय में अगर शादी, विवाह, बर्थडे पार्टी या फिर कोई राजनीतिक और धार्मिक आयोजन में डीजे न बजे तो लोग जश्न को अधूरा मानते हैं. यही वजह है कि इन आयोजनों में जमकर डीजे बजता है और धमाल होता है. लेकिन यही डीजे किसी की जान भी ले सकता है.सुनकर शायद थोड़ी हैरानी होगी लेकिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक मासूम की मौत का कारण डीजे बन गया.
दरअसल, मामला बिलासपुर के बेनिनगर का है. यहां रहने वाले कलीम अंसारी के ढाई साल के बेटे की डीजे की तेज आवाज के चलते जान चली गयी. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका बेटा प्लास्टिक एनीमिया नामक बीमारी से ग्रसित था. जिसमें इंसान तेज आवाज नहीं सुन पाता है. परिवार वाले कर्नाटक के वेल्लूर में उसका इलाज करवा रहे थे
घटना 31 और 1 सितम्बर की दरमियानी रात की बताई जा रही है. रात के समय एक धार्मिक जुलूस निकला, जिसमें तेज आवाज में डीजे बज रहा था. जैसे ही यह जुलूस कलीम अंसारी के घर सामने से गुजरा तो डीजे की आवाज सुनकर उनके बेटे अमान अंसारी की तबियत बिगड़ गई और कुछ समय बात उसकी मौत हो गई.।
खुली शिकायत न्यूज़ बिलासपुर
Comments
Post a Comment