भोपाल। एमपी नगर के एक होटल में पार्टी के लिए गई युवती के साथ युवक ने छेडख़ानी कर दी। कुछ देर पहले तक युवती इसी युवक के साथ कमरे में बैठकर बात करती रही लेकिन जैसे ही अपने कमरे में आई युवक भी पीछे-पीछे आ गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने छेडख़ानी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं शाहजहांनाबाद इलाके में घर में अकेली महिला को पड़ोसी ने घर में घुसकर छेड़ दिया। इस मामले में भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। एमपी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय युवती रायसेन रोड स्थित एक कॉलोनी में रहती है तथा बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा है। कल शाम वह अपनी एक सहेली से मिलने के लिए बिट्टन मार्केट गई थी
यहां पर सहेली ने अपने कुछ दोस्तों से युवती को मिलवाया साथ ही यह भी कहा कि हम लोग एमपी नगर स्थित एक होटल में पार्टी में जा रहे हैं, तुम भी हमारे साथ चलो। युवती पार्टी में जाने को तैयार हो गई उसने यह भी कहा कि मेरे लिए अलग से कमरा बुक करवा देना। सहेली के दोस्तों ने युवती को अलग से कमरा बुक करवाने के लिए हामी भर दी। इसके बाद सभी लोग होटल चले गए। रात करीब दस बजे तक सभी लोग एक ही कमरे में बैठकर बात करते रहे। इसके बाद युवती अपने कमरे में जाने लगी।

Comments
Post a Comment