MP: MBBS कोर्स में RSS सिलेबस! वीडी शर्मा ने कांग्रेस से पूछा- क्या आज के गांधी करें शामिल?
MP: MBBS कोर्स में RSS सिलेबस! वीडी शर्मा ने कांग्रेस से पूछा- क्या आज के गांधी करें शामिल?
MP Politics: मध्य प्रदेश में मेडिकल स्टूडेंट्स के फाउंडेशन कोर्स में संघ के विचार पढ़ाए जाने को लेकर राजनीति जोरों पर है. अब बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस की आपत्ति का जवाब दिया है.
वीडी शर्मा के मुताबिक बीजेपी के लिए जो आइडियल हैं वो कोर्स में जरूर शामिल किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जो देश के आइडियल हैं, महान क्रांतिकारी हैं उनके बारे में सबको जानना चाहिए. केशव राव हेडगेवार ने देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया है, पंडित दीनदयाल (Pandit Deendayal) ने अंत्योदय का संकल्प दिया, उसे पढ़ना चाहिए.
कांग्रेस उठा रही सवाल
वहीं बीजेपी की सरकार के दौरान हो रही इस कोशिश पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि बीजेपी शुरू से ही अपनी विचारधारा और अपने खास एजेंडे को लोगों पर थोपने का काम करती रही है. चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या अन्य क्षेत्र हो. अब मध्य प्रदेश में एमबीबीएस के छात्रों को संघ और आरएसएस से संस्थापकों के विचार पढ़ाए जाएंगे. इसके पूर्व आजादी के अमृत महोत्सव की सामग्री में भी इसी प्रकार अपनी विचारधारा के लोगों को शामिल करने का काम बीजेपी ने किया है.


Comments
Post a Comment