आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम को मिली सफलता
गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करने के लिए बना चोर
चोरी के पैसे से गर्लफ्रेंड को कराई जेड स्क्वायर माल में शॉपिंग
अभियुक्त अक्षय सक्सेना ने पूछने पर बताया कि यह किशनगंज बिहार से ट्रेन संख्या 02423 डिब्रुगढ नई दिल्ली राजधानी एक्स0 में यात्रा करता था और लम्बी दूरी की यात्रा में वह अपने कोच के अलावा अन्य कोचो में भ्रमण करके चोरी करने हेतु ट्राली बैग और सामान को टारगेट कर लेता था और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उतरने से पहले ही चलते चलते ट्राली बैंग , पिट्ट बैग को चोरी करके दूसरे – तीसरे – चौथे कोच मे चला जाया करता था और सेंट्रल पर गाड़ी से उतरते ही तेजी से बाहर निकल जाता था अतः बार – बार चोरी करने के उपरान्त भी यह गिरफ्तारी से बच जाया करता रहा ।
जीआरपी सीओ कमरुल हसन ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय सक्सेना ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड को जेड स्क्वायर माल में लगभग 25000 की शॉपिंग कराई और गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए चोरी करता था ।
गिरफ्तार अभियुक्त अक्षय सक्सेना के पास से बच्चे की चैन बच्चे का सोने का लॉकेट अमेरिकन टूरिस्ट कंपनी का ट्राली बैग पैन कार्ड आधार कार्ड बैंक की पासबुक एटीएम व लाखों की नकदी बरामद हुई

Comments
Post a Comment