रोंगटे खड़े हो जायेगे जब आप : 2 दिन तक तकिया समझ अजगर के ऊपर सो रहे हो , युवक, हलचल देख उड़े होश, देखिए
कोरबा। कोरबा जिले में हैरतअंगेज वाकया सामने आया है। एक व्यक्ति दो दिन से तकिया समझ अजगर के ऊपर सोया था। तकिए के नीचे अजगर हो ये सोचकर ही रूह कांप जाती है लेकिन ये कोई कहानी नहीं बल्कि सच्चाई है। झगरहा बस्ती में रहने वाले संपत सिंह के घर में अजगर घुस गया था। बिस्तर में तकिया के नीचे कुंडली मारे बैठे अजगर की किसी को भनक नहीं लगी। ऐसा होने का दावा किया है कोरबा के संपत सिंह ने। दरअसल झगरहा बस्ती में रहने वाले संपत सिंह के घर में अजगर घुस गया था। अजगर बेडरूम तक पहुंच गया और फिर तकिए के नीचे कुंडली मार कर बैठ गया।
संपत सिंह का कहना है कि दो दिनों तक अजगर तकिए के नीचे बैठा रहा और उसे इसका एहसास तक नहीं हुआ लेकिन अगले दिन सुबह तकिये के नीचे तेज हलचल होने पर उसने जब तकिया हटाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में स्नेक रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई और बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ा गया।
संपत सिंह दो दिनों से अजगर को ही तकिया बना कर सोता रहा। दूसरे दिन सुबह जब तकिया के नीचे तेज हलचल हुई तो संपत ने तकिया हटाकर देखा तो उसके होश फाख्ता हो गए। आसपास के लोगों ने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी। जितेंद्र सारथी मौके पर पहुचे और मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया । तब जाकर घर वालों ने राहत की सांस ली।

Comments
Post a Comment