Skip to main content

राजस्व और वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा


खुली शिकायत न्यूज़ लाइव 
शासन उचित कदम उठाए
नारायणगंज – तहसील क्षेत्र अंतर्गत शासकीय सैकड़ों एक एकड़ जमीन पर दबंगों द्वारा लगातार कब्जा किया जा रहा है। कब्जा किया गया जमीनों की कीमत कई करोड़ बताई जा रही हैं। इसके बाद भी प्रशासन ने अभी तक प्रभावी कार्रवाई नहीं की है। जिससे के चलते सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के हौसलें बुलंद हैं। तहसील क्षेत्र में राजस्व विभाग और फारेस्ट विभाग की भूमि पर भू माफिया और अतिक्रमणकारियों की नजर है। इसके चलते जंगलों और राजस्व के लिए आरक्षित शासकीय मद की जमीन पर लगे पेड़ों को काटकर कई लोगों द्वारा उस पर मैदान बना रहे ताकि बाद धीरे धीरे कब्जा कर सके नारायणगंज मुख्यालय से महज 5 मील दूर ग्राम पंचायत कुम्हा और पंचायत बम्हनी के पोषक ग्राम बरबसपुर सरहद के बीच एक बाहरी व्यक्ति ढाबा संचालक मुबारक अली द्वारा वन विभाग और राजस्व विभाग की आबादी जमीन पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है मौके पर जब ग्रामीणों ने उसे हटाने की बात की तो उन्हे जान से मारने की धमकी देकर उक्त भूमि में भवन बना डाला क्षेत्रीयलोग कुम्हा, किकरिया,बरबसपुर , भावल बम्हनी , और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित इंजी. भूपेंद्र वरकडे जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नारायणगंज द्वारा संबंधित तहसीलदार, आर आई, और पटवारी को लिखित में शिकायत किया, तब राजस्व विभाग ने संबंधित आर आई और पटवारी को मौके पर जाकर निरीक्षण का आदेश तहसीलदार जारी किया मोके पर 6 गांव के लोगो के मौजूदगी में नाप किया गया तब यह पाया गया कि लगभग 3 एकड़ से भी अधिक भूमि पर अवैध कब्जा अतिक्रमणकारी कर रखा है मोके पर आर आई ने पंचनामा सहित रिपोट तैयार किया

इतनी भूमि किया आवेद कब्जा

राजस्व विभाग व वन विभाग की नाक के नीचे भू माफियाओं द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है परंतु विभागीय मिलीभगत के कारण ही यह सम्भव हो पाया है 13 सितंबर को ग्राम कुम्हा बरबसपुर और भावल सरहद पर तहसील नारायणगंज जिला मंडला के अंतर्गत तहसीलदार की आदेश 8.09.2021 सितम्बर नारायणगंज अनुसार पटवारी और आर आई द्वारा हल्का नंबर 82 पर भूमि खसरा न. 513 और 516 रकबा क्रमांक 0.30 हेक्टयर और 0.97 हेक्टयर पर मौके पर ग्राम वासियों की उपस्थिति में नाप किया गया जिसमें यह पाया गया कि 513 में से 25.70 × 12.50 मीटर और 321.25 वर्ग मीटर पर मुबारक अली पिता नूर अली निवासी जवाहर वार्ड मंडला दारा पक्का निर्माण मकान किया जा रहा है और 513 की शेष भूमि को मुरम आदि डाल कर समतलीकरण कर किया और 516 में 28 वर्ग मीटर पर अवैध तरीके से ढाबा निर्माण एवं 98 वर्ग मीटर में लेट बाथरूम का निर्माण करवा रहा है।

इंजीनयर भूपेंद्र वरकडे ने वन विभाग और राजस्व विभाग की कार्यशैली पर उठाये सवाल

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों द्वारा वन विभाग और राजस्व की करोड़ों की भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर अपने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की लोगों ने कहा कि भू माफियाओं को यह विभाग शरण दे रखे हैं जिसके कारण यह संभव है जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भूपेंद्र वरवड़े ने कहा कि जनपद पंचायत नारायणगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हा व ग्राम चिरी के सरहद से लगी शासकीय भूमि लगभग 3.25 एकड़ है जिसकी ग्राम पंचायत के शिकायत पर तहसीलदार नारायणगंज के आदेश से दोनों हल्का पटवारियों व सैकड़ो स्थानीय लोगों के समक्ष मौका जांच किया गया जिसमें मण्डला निवासी व्यक्ति .के द्वारा शासकीय भूमि में ढाबा का ढांचा बना कर बिना ग्राम सभा की अनुमति के सेकड़ो क्विंटल मछलियों के ट्रांसपोर्ट का अवैधानिक तरीके से व्यवसाय किया जा रहा है, वहीं शासकीय भूमि के दूसरे खसरे में मकान निर्माणाधीन है, साथ ही उक्त व्यक्ति द्वारा शासकीय भूमि से लगे वनभूमि में मिट्टी पत्थर से पटाव कर रोड निर्माण किया गया है जिसमें निश्चित ही बेशकीमती सागौन व अन्य पेड़ पौधों को नष्ट किया गया है यह वन विभाग की मिलीभगत या लापरवाही व उदासीनता है यह भी जांच का विषय है। प्रशासन से आग्रह है कि इस मामले में शासकीय भूमि अवैध अतिक्रमण अतिशीघ्र हटाया जाए तथा वन विभाग भी मामले को संज्ञान में ले जांच करें व सम्बंधित व्यक्ति के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए वैधानिक कार्यवाही करें, अन्यथा यह पांचवी अनुसूची छेत्र है सदियों से जमीन व जंगल बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं मोर्चा खोला जाएगा।

यहां से करता है अवैध कारोबार

मौके पर जब राजस्व विभाग की अमला निरीक्षण के लिए पहुंची तब वहां पाया कि कब्जा धारियों द्वारा वहां से विभिन्न प्रकार के अवैध कारोबार उस जगह से करता है बिना ग्राम पंचायत के अनुमति के मछलियों का अवैध कारोबार करता पाया गया और ग्रामीणों ने बताया कि डीजल पेट्रोल और मिट्टी तेल गैस आदि का भी भवन के अंदर से अवैध कारोबार करने का आरोप भी लगाया है जिसका जिक्र मौके का पर बनाए गए पंचनामा में भी किया गया है ।

क्षेत्रीग्रामीणों को देता है जान से मारने की धमकी

उक्त जमीन के आस-पास के किसानों को जमीन के पास से वाहन आदियों को गुजरने पर निजी भूमि पर कार्य करने के दौरान उनके कार्य में बाधा उत्पन्न होने पर उन्हें डरा धमका कर मारने की धमकी दिया जाता है ग्राम कुम्हा निवासियों ने बताया कि उक्त भवन का निर्माण स्थानीय लोगों को डरा धमका का ही बनाया जा रहा है इसकी शिकायत हमने पूर्व में भी विभाग को किए परंतु आज दिनांक तक विभाग द्वारा किसी प्रकार की तत्परता से कार्यवाही नहीं किया गया।

यह राजस्व और वन विभाग की लापरवाही है हमने जनपद के माध्यम से भी पत्राचार किए थे परंतु आज तक हमारे आदेशों को संज्ञान में नहीं लिया गया अगर जल्द अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जिसका जिम्मेदार स्वयं विभाग होगा।

इंजीनियर भूपेंद्र वरकडे
जनपद उपाध्यक्ष नारायणगज

मुझे आप सब के द्वारा ही जानकारी प्राप्त हुआ है मैं कल मोके पर जाकर देखता हूं।

सुरेंद्र कुमार जाटव
वन रेंज अधिकारी टिकरिया

हमने इसकी सूचना संबंधित राजस्व और वन विभाग को दिए थे परंतु आज दिनांक तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया हम 15 दिन का चेतावनी देते हैं अगर विभाग कार्यवाही नहीं करती तो हम चक्काजाम करेंगे।

ताहर सिंह मरावी
पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत बम्हनी

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल / सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी

भोपाल /  सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी भोपाल।  राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों से 31 जनवरी 2020 तक प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी है। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने आईएएस अफसरों के लिए प्रॉपर्टी की जानकारी देने के लिए राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। इसी तारतम्य में राज्य सरकार ने यह निर्देश जारी किए हैं। केंद्र के पत्र के अनुसार अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को 2019 की अचल संपत्ति का ब्योरा 1 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 के बीच देना होगा। कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय के पत्र में कहा है कि प्राय: अखिल भारतीय सेवा के अफसरों द्वारा अचल संपत्ति के दिए जाने वाले विवरण में कमियां देखी गई हैं। इनमें अधिकारियों ने अचल संपत्ति के विवरण में संवर्ग और आवंटित वर्ष की जानकारी नहीं दी। संपत्ति का पूरा पता नहीं दिया। ग्राम तहसील एवं जिले की जानकारी नहीं दी। यह है नियम अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 के नियम 16(2) के तहत अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को अचल संपत्तियों यानी जमीन-जायदाद, मकान आदि के बारे में जानकारी देना होता है, जिसे इमोवेबल प्रॉपर्टी रिटर्न कहते ...

मध्यप्रदेश MP BOARD- त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी

खुली शिकायत न्यूज़ मध्य प्रदेश भोपाल । जैसा कि अक्सर होता है, शिक्षा विभाग के आदेशों में कोई ना कोई गड़बड़ी निकल ही आती है। परीक्षा एक गंभीर विषय है और टाइम टेबल सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जारी किया जाता है परंतु लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने त्रैमासिक परीक्षा को शायद गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा, टाइम टेबल में संशोधन जारी किया गया है। दिनांक 14 सितंबर 2021 की तारीख में क्रमांक 2526 के माध्यम से संशोधन की सूचना जारी करते हुए अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश शासन ने बताया है कि शिक्षा सत्र 2021-22 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी त्रैमासिक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई थी। कोविड-19 गाइडलाइन के संदर्भ में परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था हेतु कतिपय जिलों द्वारा कक्षा 9 एवं कक्षा 10 की परीक्षा अलग-अलग पाली में कराने का अनुरोध किया गया है। उपरोक्त के प्रकाश में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की परीक्षा का समय प्रातः 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीक्षा का समय दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे रखा गया है।

सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

#खुली शिकायत न्यूज़ सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. हरतालिका तीज को तीजा के नाम से भी जाना जाता है. इस बार हरतालिका तीज 9 सितंबर को पड़ रहा है यानी कल. इसे सुहाग का पर्व भी कहते हैं. पति की लंबी उम्र स्वास्थ्य के लिए सुहागिन निर्जल निराहार रहकर इस पर्व को करती है. इस दिन भगवान शिव माता पार्वती की पूजा की जाती है. 24 घंटे सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं. कहा जाता है कि हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. इस तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. तभी से मनचाहे पति की इच्छा लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. हरतालिका तीज में महिलाएं दिन भर उपवास रखती हुई शाम को प्रदोष काल में पूजा करती हैं. भगवान शिव, मां पार्वती भगवान गणेश की बालू या फिर मिट्टी की प्रतिमा बनाया जाता है. पूजा के जगह पर चौक पूरा कर उसे फूलों से सजाए एक चौ...