इतनी भूमि किया आवेद कब्जा
राजस्व विभाग व वन विभाग की नाक के नीचे भू माफियाओं द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है परंतु विभागीय मिलीभगत के कारण ही यह सम्भव हो पाया है 13 सितंबर को ग्राम कुम्हा बरबसपुर और भावल सरहद पर तहसील नारायणगंज जिला मंडला के अंतर्गत तहसीलदार की आदेश 8.09.2021 सितम्बर नारायणगंज अनुसार पटवारी और आर आई द्वारा हल्का नंबर 82 पर भूमि खसरा न. 513 और 516 रकबा क्रमांक 0.30 हेक्टयर और 0.97 हेक्टयर पर मौके पर ग्राम वासियों की उपस्थिति में नाप किया गया जिसमें यह पाया गया कि 513 में से 25.70 × 12.50 मीटर और 321.25 वर्ग मीटर पर मुबारक अली पिता नूर अली निवासी जवाहर वार्ड मंडला दारा पक्का निर्माण मकान किया जा रहा है और 513 की शेष भूमि को मुरम आदि डाल कर समतलीकरण कर किया और 516 में 28 वर्ग मीटर पर अवैध तरीके से ढाबा निर्माण एवं 98 वर्ग मीटर में लेट बाथरूम का निर्माण करवा रहा है।
इंजीनयर भूपेंद्र वरकडे ने वन विभाग और राजस्व विभाग की कार्यशैली पर उठाये सवाल
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों द्वारा वन विभाग और राजस्व की करोड़ों की भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर अपने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की लोगों ने कहा कि भू माफियाओं को यह विभाग शरण दे रखे हैं जिसके कारण यह संभव है जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भूपेंद्र वरवड़े ने कहा कि जनपद पंचायत नारायणगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हा व ग्राम चिरी के सरहद से लगी शासकीय भूमि लगभग 3.25 एकड़ है जिसकी ग्राम पंचायत के शिकायत पर तहसीलदार नारायणगंज के आदेश से दोनों हल्का पटवारियों व सैकड़ो स्थानीय लोगों के समक्ष मौका जांच किया गया जिसमें मण्डला निवासी व्यक्ति .के द्वारा शासकीय भूमि में ढाबा का ढांचा बना कर बिना ग्राम सभा की अनुमति के सेकड़ो क्विंटल मछलियों के ट्रांसपोर्ट का अवैधानिक तरीके से व्यवसाय किया जा रहा है, वहीं शासकीय भूमि के दूसरे खसरे में मकान निर्माणाधीन है, साथ ही उक्त व्यक्ति द्वारा शासकीय भूमि से लगे वनभूमि में मिट्टी पत्थर से पटाव कर रोड निर्माण किया गया है जिसमें निश्चित ही बेशकीमती सागौन व अन्य पेड़ पौधों को नष्ट किया गया है यह वन विभाग की मिलीभगत या लापरवाही व उदासीनता है यह भी जांच का विषय है। प्रशासन से आग्रह है कि इस मामले में शासकीय भूमि अवैध अतिक्रमण अतिशीघ्र हटाया जाए तथा वन विभाग भी मामले को संज्ञान में ले जांच करें व सम्बंधित व्यक्ति के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए वैधानिक कार्यवाही करें, अन्यथा यह पांचवी अनुसूची छेत्र है सदियों से जमीन व जंगल बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं मोर्चा खोला जाएगा।
यहां से करता है अवैध कारोबार
मौके पर जब राजस्व विभाग की अमला निरीक्षण के लिए पहुंची तब वहां पाया कि कब्जा धारियों द्वारा वहां से विभिन्न प्रकार के अवैध कारोबार उस जगह से करता है बिना ग्राम पंचायत के अनुमति के मछलियों का अवैध कारोबार करता पाया गया और ग्रामीणों ने बताया कि डीजल पेट्रोल और मिट्टी तेल गैस आदि का भी भवन के अंदर से अवैध कारोबार करने का आरोप भी लगाया है जिसका जिक्र मौके का पर बनाए गए पंचनामा में भी किया गया है ।
क्षेत्रीग्रामीणों को देता है जान से मारने की धमकी
उक्त जमीन के आस-पास के किसानों को जमीन के पास से वाहन आदियों को गुजरने पर निजी भूमि पर कार्य करने के दौरान उनके कार्य में बाधा उत्पन्न होने पर उन्हें डरा धमका कर मारने की धमकी दिया जाता है ग्राम कुम्हा निवासियों ने बताया कि उक्त भवन का निर्माण स्थानीय लोगों को डरा धमका का ही बनाया जा रहा है इसकी शिकायत हमने पूर्व में भी विभाग को किए परंतु आज दिनांक तक विभाग द्वारा किसी प्रकार की तत्परता से कार्यवाही नहीं किया गया।
यह राजस्व और वन विभाग की लापरवाही है हमने जनपद के माध्यम से भी पत्राचार किए थे परंतु आज तक हमारे आदेशों को संज्ञान में नहीं लिया गया अगर जल्द अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जिसका जिम्मेदार स्वयं विभाग होगा।
इंजीनियर भूपेंद्र वरकडे
जनपद उपाध्यक्ष नारायणगज
मुझे आप सब के द्वारा ही जानकारी प्राप्त हुआ है मैं कल मोके पर जाकर देखता हूं।
सुरेंद्र कुमार जाटव
वन रेंज अधिकारी टिकरिया
हमने इसकी सूचना संबंधित राजस्व और वन विभाग को दिए थे परंतु आज दिनांक तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया हम 15 दिन का चेतावनी देते हैं अगर विभाग कार्यवाही नहीं करती तो हम चक्काजाम करेंगे।
ताहर सिंह मरावी
पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत बम्हनी

Comments
Post a Comment