चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान,,
वैक्सीन महाअभियान को लेकर कहा,, दुनिया के इतिहास में भारत का नाम दर्ज हुआ,, ढाई करोड़ लोगों को लगा टीका,, मप्र ने भी पुराना रिकॉर्ड तोड़ 26 लाख से ज्यादा लगाई गई वैक्सीन,, मप्र में इस माह के अंत तक पहला डोज सभी को लग जाये,,
कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा यह सेवा और समर्पण का काम है,, उत्सव नही है,, भारत रिकॉर्ड बनाता है कोंग्रेस बुराई करते है,, कमलनाथ का बयान स्वास्थ्य कर्मचारियों का मजाक है,,
दिग्विजय सिंह के ट्वीट ओर कहा दिग्विजयसिंह बहुसंख्यक हिन्दू धर्म को बदनाम की कोशिश करते है,, उनके इस बयान पर शर्म आती है,, कोंग्रेस इस पर खुलासा करें,, तालिबान के साथ तुलना नही करना चाहिए,,
पीसी शर्मा के मंत्रियों पर दिए गए बयान पर कहा पीसी शर्मा का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है,, इसलिए अनर्गल बयान दे रहे है,,
गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम पर कहा बलिदान दिवस का कार्यक्रम है,, आजादी की लड़ाई नेहरू परिवार तक सीमित करने की कोशिश की,, कोंग्रेस की सरकार ने उनके बलिदान को भुलाने की कोशिश की है,,
तीसरी लहर की तैयारी है,,
कर्मचारियों के Da की मांग को लेकर कहा संवाद और सामंजस करने वाली सरकार है,, कर्मचारी से संवाद होगा,,
राज्यसभा चुनाव पर bjp उम्मीदवार पर कहा , हर निर्णय सोच समझ कर राज्य की चुनाव समिति की अनुशंसा के बाद जेन्द्र करेगा,,

Comments
Post a Comment