भोपाल खुली शिकायत न्यूज़ BHOPAL CRIME NEWS: भोपाल। राजधानी में इंटरनेट मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो ने हलचल मचा दी है। इसमें एक शख्स खाली शीशी में बाकायदा देशी शराब का पैग बनाता है। इसके बाद घर में बंधे बकरे को दोनों पैरों से दबोचने के बाद जबरन उसका मुंह खोलकर बोतल घुसाते हुए शराब उड़ेल देता है। इस दौरान बेबस बकरा बचैनी से पैर फटकारता नजर आ रहा है। वह बेरहम शख्स यहीं नहीं रुकता।
शराब पिलाने के बाद वह बकरे से पूछता है कि अब क्या खाओगे। वीडियो में वह बोल रहा है कि उसके बकरे खास ब्रांड की शराब पीते है। वह ऐसे ही तगड़े बनते है।
वायरल वीडियो के आधार पर सिरफिरे शख्स की पहचान हनमुानगंज थाना इलाके के निगरानीशुदा गुंडे अय्यूब काला के रूप में हुई है। इस बदमाश के खिलाफ पुलिस ने जिलाबदर की कार्रवाई की सिफारिश कर रखी है, जो कलेक्ट्रेट में लंबित है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पशुप्रेमी दुखी हैं।

Comments
Post a Comment