Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

खुले में शौच न करने की अपील, न मानने पर डीएम से होगी शिकायत

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव  कंदवा। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरहनी गांव स्थित मां मंशादेवी मंदिर परिसर में सोमवार को गांव के लोगों की खुली बैठक हुई। जिसमें नवरात्र और मंदिर के अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा कराने पर विचार विमर्श किया गया। साथ लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया जिससे कि वे खुले में शौच न करें। जागरूक करने का निर्णय लिया गया जिससे िबैठक में सर्वसम्मति से एक समिति का गठन किया गया। जिसमें मां मंशादेवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरहनी के प्रबंधक सुनील सिंह को संरक्षक, महात्मा सिंह को अध्यक्ष, बृजेश सिंह व टेमन सिंह को महामंत्री, राजेश सिंह व अशोक वर्मा को कोषाध्यक्ष, दिवाकर त्रिपाठी व नौरंग पासवान को उपाध्यक्ष, ग्राम प्रधान को आमंत्रित सदस्य और मंटू सिंह, मिथिलेश, जगरोपन, वीरन, संजय राम आदि को सक्रिय सदस्य चुना गया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि लोगों से खुले में शौच न करने की अपील की जाएगी। इसके लिए कमेटी घर-घर जाएगी और लोगों से शौचालय का प्रयोग करने की अपील करेगी। उसके बाद भी न मानने पर खुले में शौच करने वाले लोगों के खिलाफ जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की जाएगी। इस दौरान रविंद्र त...

भोपाल//में ,मेंट्रो रेल प्रोजेक्ट से हुआ बड़ा हादसा

जिला भोपाल खुली शिकायत न्यूज़  भोपाल//में ,मेंट्रो रेल प्रोजेक्ट से हुआ बड़ा हादसा  ,लगभग शाम 7 बजे ,सुभाष फाटक मारुति शोरूम के पास चल रहे मेंट्रो प्रोजेक्ट के कार्य से एक भारी बजनी लोहे का फाउंडेसन क्लेम्प बोल्ट गिरने से ,बड़ा हादसा हो गया  जिससे वल्वभवन में शासकीय कर्मचारी निवासी कैलाश नगर सेमरा भोपाल राजेश कुमार पाल की मृत्यु हो गयी  यहाँ पर मेंट्रो रेल प्रोजेक्ट की लापरवाही साफ देखी जा सकती है ? बड़ा सवाल , लापरवाही ऐसे रहेगी तो इन्शान का क्या होगा ।  खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल

उत्तर प्रदेश//कोरोना से राहत : योगी सरकार ने खुली जगहों पर दी शादी समारोह की अनुमति, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन ।

कोरोना से राहत : योगी सरकार ने खुली जगहों पर दी शादी समारोह की अनुमति, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन । यूपी सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुले स्थानों पर वैवाहिक समारोह आयोजित करने की अनुमति दे दी है पर मेहमानों की संख्या वेन्यू (कार्यक्रम के स्थान) के क्षेत्रफल के अनुसार होगी। समारोह के मुख्य द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क का होना जरूरी होगा। वहीं, मंगलवार को टीम-9 के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जारी कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में उत्तर प्रदेश सुरक्षित है। ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट की रणनीति से जहां संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण बना है, वहीं 10 करोड़ 39 लाख 55 हजार वैक्सीन लगाकर उत्तर प्रदेश कोविड टीकाकरण में भी देश में प्रथम स्थान पर है। टीकाकवर के लिए जागरूकता बढ़ी विगत दिवस एक दिन में 36 लाख 68 हजार 183 लोगों को टीकाकवर मिला। यह देश के किसी राज्य में एक दिन में हुआ सर्वाधिक कोविड टीकाकरण है। इस सराहनीय कार्य के लिए स्वास्थ्यकर्मियों का विशेष अभिनन्दन। टीकाकवर के लिए आमजन की जागरूकता भी बढ़ी है। यूपी में ...

राजधानी भोपाल मैं यातायात पुलिस के द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गोविंदपुरा सिविल लाइन स्थित हेमा हायर सकेंडरी स्कूल में

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव भोपाल 'बेहतर ट्रैफिक, बेहतर भोपाल" के तहत पुलिस ने छात्रों को पढ़ाए यातायात के नियम ! राजधानी भोपाल मैं यातायात पुलिस के द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गोविंदपुरा सिविल लाइन स्थित हेमा हायर सकेंडरी स्कूल में किया गया जिसमें 120 छात्र - छात्राएं तथा विद्यालय स्टॉफ एवं प्राचार्य पूनम शर्मा उपस्थित रहीं ! जागरुकता कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक सुशील तिवारी निरीक्षक वीरसिंह ठाकुर एवं सूबेदार विवेक गौर द्वारा बच्चों को यातायात नियमों की शिक्षा वीडियो फ़िल्म,पंपलेट यातायात निर्देशिका वितरण कर जानकारी दी गई !               कार्यक्रम के पश्चात यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों सबंधित क्वीज आयोजित किया गया जिसमें विजेताओं को पुलिस अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया !

2021: जानिए, कब है गज लक्ष्मी व्रत हाथी पूजन ? तिथि, मुहूर्त और पूजन विधि

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव Gaja Lakshmi Vrat 2021: राधा अष्टमी के दिन से शुरू हुए माता लक्ष्मी के 16 दिन के व्रतों का समापन 29 सितंबर को होगा। माता लक्ष्मी के व्रत राधा अष्टमी से प्रारंभ हो कर अश्विन मास की अष्टमी तिथि तक रखे जाते हैं। अश्विन मास की अष्टमी तिथि पर गज लक्ष्मी का व्रत रखने का विधान है। गज लक्ष्मी, अष्ट लक्ष्मी का एक रूप हैं जिनके पूजन से धन-धान्य और संपन्नता की प्राप्ति होती है। गज लक्ष्मी का व्रत संपूर्ण पितर पक्ष का एकमात्र दिन है जिस दिन सोना या संपत्ति खरीदना शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं गज लक्ष्मी व्रत की तिथि, मुहूर्त और पूजन विधि.... व्रत की तिथि और मुहूर्त गज लक्ष्मी का व्रत अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है। पंचांग गणना के अनुसार अष्टमी कि तिथि 28 सितंबर को शाम 06 बजकर 07 मिनट से शुरू होकर 29 सितंबर को शाम 08 बजकर 29 मिनट तक रहेगी। माता लक्ष्मी का पूजन शाम को होने के कारण कुछ लोग 28 सितंबर को ही गज लक्षमी का व्रत रख रहे हैं। लेकिन उदया तिथि के नियम के अनुरूप अष्टमी तिथि 29 सितंबर को ही मानी जाएगी। इस लिए गज लक्ष्मी का व्रत 29 सितंबर को ही रखन...

मध्यप्रदेश में गड़बड़ा सकती है बिजली सप्लाई व्यवस्था

ग्वालियर मध्यप्रदेश में गड़बड़ा सकती है बिजली सप्लाई व्यवस्था बिजली आउटसोर्स कर्मचारी कल से रहेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर एमपी यूनाइटेड फोरम का बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन को नैतिक समर्थन प्रदेश की पांचों बिजली कंपनियों में 45,000 बिजली आउटसोर्स कर्मचारी कार्यरत  27 सितंबर को कामबंद  आउटसोर्सिंग बिजली कर्मचारी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बिजली कंपनियों में संविलियन करने की मांग बिजली कर्मचारियों का आरोप 23 अगस्त को ऊर्जा मंत्री ने समस्या का निराकरण कर दिया था आश्वासन आश्वासन का समय बीत जाने के बाद भी समस्या का हल नहीं होने पर हड़ताल का ऐलान बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से काम प्रभावित होंगे राजस्व वसूली, मीटर रीडिंग, बिल वितरण, उपभोक्ता कंप्लेंट, नए कनेक्शन, लाइनों का मेंटेनेंस, फाल्ट फिटरो का सुधार नहीं हो पाएगा बिजली उपभोक्ताओं का भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा

*प. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की* *घोषणा...*

प. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की*  *घोषणा...* मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना की घोषणा...  जल्द योजना होगी लांच, योजना बनाने के दिये है निर्देश....  जिन लोगो के पास रहने की जगह नही उन्हे रहने के लिए जमीन की व्यवस्था करेंगे. शहरो में मल्टी स्टोरी बनाकर देंगे आशियाना...  माफियाओं से ज़मीन छुड़ा रहे है उसे छुड़ाकर गरीबों को दे देंगे..  यह दरिद्र नारायण की सेवा है गरीब को रहने के लिए पट्टा देंगे घर देंगे..  खरीद के व्यवस्था करनी पड़ी तो देंगे , बाद में जरूरत पड़ी तो मकान बनकार देंगे....

*डॉयल 100 ( FRV) के उत्कृष्ट संचालन हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ समापन*

*डॉयल 100 ( FRV) के उत्कृष्ट संचालन हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ समापन* FRV के उत्कृष्ट संचालन हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में भोपाल ज़िले में संचालित frv (first response vehicle) में कार्यरत पुलिस स्टॉफ का पुलिस कंट्रोल रूम में दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ कल प्रातः पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा किया गया था। श्री श्रीवास्तव द्वारा शुभारंभ उपरांत frv स्टॉफ को संवेदनशीलता से करने एवं संयम व्यवहार बरतते हुए पीड़ित की तत्काल उचित मदद करने हेतु हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो) श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा भी सेमिनार को सम्बोधित किया गया। उक्त सेमिनार के समापन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक दक्षिण श्री साई कृष्णा थोटा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित कर संवेदनशील क्षेत्रों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नियमित पेट्रोलिंग करने व इवेंट के दौरान आमजन से सभ्य व्यवहार करते हुए उचित कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही विगत दिनों में frv स्टॉफ द्वारा विभिन्न इवेंट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के जीवन व जानमाल की रक्षा...

*दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शूटआउट:पेशी के लिए लाए गए गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी समेत 4 की मौत, वकील के कपड़ों में आए थे हमलावर*

खुली शिकायत नोटिस न्यूज़ भोपाल *दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में शूटआउट:पेशी के लिए लाए गए गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी समेत 4 की मौत, वकील के कपड़ों में आए थे हमलावर* दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर में शुक्रवार को गैंगवॉर हुआ। बदमाशों ने गोली मारकर गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी की हत्या कर दी। इस गैंगवॉर में गोगी समेत कुल चार लोग मारे गए हैं। फायरिंग में 3 से 4 लोग घायल भी हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक , गोगी पेशी के लिए कोर्ट में आया था। गोली लगने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। खबरों के मुताबिक , राइवल टिल्लू गैंग के दो बदमाश वकील के कपड़ों में आए थे। उन्होंने कोर्ट रूम नंबर 207 में जज गगनदीप सिंह के सामने ही गोगी पर गोलियां चलाईं। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश ढेर हो गए।

*Madhya Pradesh News: शिक्षा विभाग में व्‍यापक तबादलों से नई समस्‍या, ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक नहीं*

*Madhya Pradesh News: शिक्षा विभाग में व्‍यापक तबादलों से नई समस्‍या, ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षक नहीं* *मध्‍य प्रदेश के शहरों में अतिशेष हुए शिक्षक, अब जांच कराकर नए खाली जगह भरेंगे मंत्री* *भोपाल ब्यूरो* *करीब ढाई साल बाद व्यापक स्तर पर हुए तबादलों ने नई समस्या खड़ी कर दी है। इससे जहां शहरी क्षेत्रों में शिक्षक अतिशेष (जरूरत से ज्यादा) हो गए हैं, तो ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के अनुपात पर शिक्षक नहीं बचे हैं। जिससे भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ाई प्रभावित होने की स्थिति बन गई है। मामले में स्कूल शिक्षा विभाग जांच कराकर अतिशेष शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण (समायोजन) करने की तैयारी कर रहा है। करीब डेढ़ माह चले तबादलों के दौरान तीन हजार से ज्यादा शिक्षकों के तबादले हुए हैं।* *प्रदेश में वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले शिक्षकों के तबादले हुए थे। उसके बाद राजनीतिक कारणों से निचले स्तर पर तबादले नहीं हुए। इसलिए जैसे ही राज्य सरकार ने तबादलों से रोक हटाई, हर विभाग एवं संवर्ग के कर्मचारियों ने तबादले का आवेदन लगा दिया। स्कूल शिक्षा विभाग के सूत्र बताते हैं कि करीब सात हजार शिक्षकों न...

इंदौर-कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में सीएम के निर्देश के बाद कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक।

भोपाल//खुली शिकायत न्यूज़ लाइव *ब्रेकिंग*  इंदौर-कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में सीएम के निर्देश के बाद कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक। एंटी माफिया अभियान को लेकर हुई बैठक। बैठक में सभी विभाग के अधिकारी रहे मौजूद। कलेक्टर मनीष सिंह बोले, सभी तरह के माफियाओं के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई। गलत कार्य करने वाले, धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ भी होगी कार्रवाई। डीआईजी ने कहा, जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।

गले में टायर डालकर प्रेमी जोड़े को नचवाया, नाबालिग के साथ भी की ये शर्मनाक करतूत

धार//खुली शिकायत न्यूज़  धार:  जिले में गंधवानी के कुंडी गांव में गले में टायर डालकर और सिर पर लकड़ी रखाकर 2 लड़कियों और एक युवक को नचाने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। पुलिस की माने तो प्रेमी जोड़े के घर से भागने से नाराज परिजन ने बेशर्मी की हद पार कर दी। युवक-युवती के गांव लौटने पर उन्होंने सजा के तौर पर प्रेमी जोड़े और एक नाबालिग लड़की के गले में टायर डालकर और सिर पर लकड़ी रखाकर उन्हें नाचने पर मजबूर किया। परिजन को नाबालिग लड़की पर प्रेमी जोड़े की भागने में मदद करने का शक था।

*मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले में एक बार फिर शुरू होगा एंटीमाफिया अभियान...*

*खुली शिकायत न्यूज़* *मुख्यमंत्री के निर्देश  पर जिले में  एक बार फिर शुरू होगा एंटीमाफिया अभियान...* *भूमाफिया पर एक्शन के साथ ही शुरू होगा एंटी माफिया अभियान...* *काॅलोनाईजर्स को दिया जाएगा एक अंतिम मौका पीड़ितों को नही दी राहत तो होगी कार्रवाई ,जेल भी जाएगे दागदार...* *सहकारिता मामलो में राजगृही सोसायटी पर फोकस के साथ शुरू होगा अभियान...* *साथ साथ चलेगा त्रीशला , मेघना ,पार्श्वनाथ व करतार गृह निर्माण सोसायटी के पीड़ितों को राहत देने का काम...* *खनन माफिया ,मिलावट खोरो और बेइमान राशन दुकान वालों के खिलाफ भी होगी इस अभियान में कार्रवाई रासूका लगाने में भी ही नही हटेंगे पीछे...* *बोले कलेक्टर शिकायत हुई तो पहले जांच होगी और गलत पाएं जाने पर होगा एक्शन, रासूका लगाने में नही करेंगे परहेज...* *आबकारी कार्रवाइयों के तहत बार पब ढाबों पर अनियमितता मिली तो भी होगा सख्त एक्शन...* *कलेक्टर बोले सरकारी तंत्र का संरक्षण किसी माफिया को मिला तो जिम्मेदार अफसर कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहे...* *माफिया का मददगार कोई अफसर नही बचेगा...* *डीआईजी मनीष कपूरिया बोले पुलिस ने अपनी और से सुचि को भेजी* *एंटी म...

पेट्रोल-डीजल तीन रुपए तक हो सकता है महंगा

दिल्ली//खुली शिकायत न्यूज लाइव नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आसमान छुआ हुआ है। आम लोग और विपक्ष इसका विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उच्च टैक्स की वजह से देश में तेल की कीमत अधिक है। ऐसे में अब आम लोगों को एक और झटका लग सकता है। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड सोमवार को 75 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक पहुंच गया। यह ग्राहकों के लिए चिंता की बात है क्योंकि अगर कच्चा तेल और महंगा होता है तो आने वाले दिनों में तेल की कीमत तीन रुपये तक बढ़ सकती है।

ज्योतिष/वास्तु ताजा ख़बरें पितृ पक्ष में इन चीज़ों का जरूर करें दान… पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति और घर आएगा धन व वैभव

खुली शिकायत न्यूज़  हिंदी पंचांग के अनुसार, साल 2021 का पितृ पक्ष 21 सितंबर से शुरू हो गया है, जो 6 अक्टूबर को समाप्त होगा. हिंदू धर्म में इस पितृ पक्ष के काल को बहुत पवित्र और पावन माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस पावन काल में पितर यमलोक से धरती पर आते हैं और अपने परिजनों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं. परिजन अपने पितरों की आत्म संतुष्टि के लिए उन्हें पिंडदान के साथ तर्पण भी करते हैं तथा इस दौरान श्राद्ध करने का भी विधान है. इसके अलावा पितृ पक्ष के पावन कल में पितरों की संतुष्टि के लिए कुछ वस्तुएं दान में दी जाती है. आइये जानें इन दान वाली चीजों के बारे में जिसे दान करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. भोजन   का   दान   या   आमान्नदान हिंदू धर्म ग्रंथों में पितृ पक्ष के इस पावन काल में भोजन का दान सबसे उत्तम माना गया है. इस काल में भूखे, गरीब और जरूरत मंद ब्राह्मणों को भोजन करना चाहिए. यदि भोजन कराना संभव न हो तो भोजन की सामग्री यथा आटा, चावल, दाल, सब्जी, धी, गुड़, नमक आदि का दान देना चाहिए. इसे सीधा या आमान्न दान कहा जाता है. वस्त्र   दान इस काल में पितरों के पहनने के योग्य वस्त्रो...

Bhopal भोपाल में युवक की हत्या, कुख्यात बदमाश पप्पू चटका ने युवक को चाकू से गोदकर मार डाला

बदमाश हुसैन कुरैशी उर्फ ​​बदास सतका ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को चाकू मार दिया। दोपहर करीब 1.30 बजे पप्पू सातका अपने पांच दोस्तों के साथ एक युवक के घर के नीचे गांजा पी रहा था. युवक ने गांजा पीना बंद किया तो पप्पू सतका ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। बाद वाले ने चाकू से हमला किया। डीडी नगर पुलिस के अनुसार, पंचेल कस्बे के 27 वर्षीय शाहिद खान जनता क्वार्टर के दौरान गैस स्टोव की मरम्मत कर रहे थे। सोशल मीडिया में सुर्खियों पर पप्पू चटका गिरफ्तार भोपाल। कुख्यात बदमाश पप्पू चटका गोवा से हुआ गिरफ्तार.... भोपाल DIG ने घोषित किया था 30 हज़ार का इनाम.... पप्पू चटका ने 5 सितंबर को चाकू से गोदकर की थी शाहिद नाम के युवक की हत्या.... तब से पप्पू चटका था फरार, टीटी नगर थाने की पुलिस पप्पू चटका को लेकर भोपाल के लिए हुई रवाना... पुलिस सूत्रों का दावा बदमाश पप्पू चटका गोवा में खिला रहा था सट्टा... गोवा औऱ भोपाल पुलिस का बदमाश पप्पू चटका से बातचीत करने का वीडियो भी आया सामने.....

भोपाल//खुली शिकायत न्यूज़ *भोपाल के पास अचारपुरा में बनेगी खुर्जा की पोटरी और मुरादाबाद के डेकोरेटिव आइटम*

भोपाल//खुली शिकायत न्यूज़ *भोपाल के पास अचारपुरा में बनेगी खुर्जा की पोटरी और मुरादाबाद के डेकोरेटिव आइटम*  ==================  *तीन हजार व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर*  ================= मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan  से खुर्जा और मुरादाबाद के व्यवसायियों ने भेंट की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि खुर्जा पॉटरी और मुरादाबाद में बनने वाली सजावटी वस्तुओं की निर्माण इकाइयाँ स्थापित करने के लिए भोपाल के पास अचारपुरा में भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य शासन निवेश्कों को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा। कई उद्योग और व्यापार बड़े स्तर पर चीन की अन्य स्थानों की तलाश में हैं। कोरोना वायरस ने यह अवसर प्रदान किया है, हम इसमें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। हमें चीन को पीछे छोड़ना है। विश्व में बढ़ रही भारतीय हैण्डीक्राफ्ट की माँग को देखते हुए इनकी निर्माण इकाइयों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।  *3 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार*  मुख्यमंत्री श्री चौहान से मुरादाबाद और खुर्जा में पॉटरी, डेकोरेटिव स्टोन वेयर, मेटल, लकड़ी और फैब्रिक आधारित होम डेकोर के निर्माताओं और एक्सपोर्टर्स के प्रत...

Narsinghpur News: प्रार्थना में देर से पहुंचीं तो कर दी पिटाई, दो छात्राएं अस्पताल में भर्ती

नरसिंगपुर//तेंदूखेड़ा//खुली शिकायत न्यूज़       NARSINGHPUR NEWS: नरसिंहपुर।  प्रार्थना में देर से पहुंचना ,दो छात्राओं को इस कदर भारी पड़ा कि शिक्षक ने उनकी ऐसी पिटाई कर दी कि वे गश खाकर जमीन पर गिर गईं। स्वजनों ने उन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया, जहां चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर किया। ये घटनाक्रम तेंदूखेड़ा तहसील की कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला का है। प्रकरण में तेंदूखेड़ा पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने अभी तक कोई मुकदमा कायमी का आवेदन नहीं दिया है। वहीं शिक्षा विभाग इस मामले में लीपापोती करने में जुटा है। जानकारी के अनुसार बीती 17 सितंबर को तेंदूखेड़ा के कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में दोपहर के वक्त जब नियमित प्रार्थना हो रही थी तब 8 छात्राएं इसमें शामिल होने में वंचित रह गईं। देर से पहुंची ये छात्राएं पीछे की कतार में खड़ी हो गईं। छात्राओं का कहना था कि उनकी कक्षा का कमरा पीछे की तरफ था। जिसके कारण प्रार्थना की घंटी उन्हें सुनाई नहीं दी। प्रार्थना खत्म होने के बाद छात्राओं का आरोप है कि यहां पदस्थ शिक्षक डीपी अग्रवाल ने इन छात्राओं को पहले डांटा-डपटा फ...

Bhopal Crime News: बकरे को जबरन पिलाई शराब?

 भोपाल खुली शिकायत न्यूज़  BHOPAL CRIME NEWS: भोपाल।  राजधानी में इंटरनेट मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो ने हलचल मचा दी है। इसमें एक शख्स खाली शीशी में बाकायदा देशी शराब का पैग बनाता है। इसके बाद घर में बंधे बकरे को दोनों पैरों से दबोचने के बाद जबरन उसका मुंह खोलकर बोतल घुसाते हुए शराब उड़ेल देता है। इस दौरान बेबस बकरा बचैनी से पैर फटकारता नजर आ रहा है। वह बेरहम शख्‍स यहीं नहीं रुकता। शराब पिलाने के बाद वह बकरे से पूछता है कि अब क्या खाओगे। वीडियो में वह बोल रहा है कि उसके बकरे खास ब्रांड की शराब पीते है। वह ऐसे ही तगड़े बनते है। वायरल वीडियो के आधार पर सिरफिरे शख्स की पहचान हनमुानगंज थाना इलाके के निगरानीशुदा गुंडे अय्यूब काला के रूप में हुई है। इस बदमाश के खिलाफ पुलिस ने जिलाबदर की कार्रवाई की सिफारिश कर रखी है, जो कलेक्‍ट्रेट में लंबित है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पशुप्रेमी दुखी हैं।

80 फीट रोड, अशोका गार्डन क्षेत्र में होटल पर फूड और पुलिस की कारवाई जारी।

खुली शिकायत न्यूज लाइव  अशोका गार्डन थाना इलाक़े के फ़ेमस जूस कार्नर में पड़ा छापा खाद्यविभाग और ज़िला प्रशासन के अधिकारियों ने की छापेमार कार्रवाई गोविंदपुरा एसडीएम मनोज वर्मा अपनी टीम सहित मौक़े पर मौजूद काफ़ी दिनो से मिल रही थी फ़ेमस जूस कार्नर रेस्टोरेंट के ख़िलाफ़ शिकायत  छापे में मिली एक्सपाइरी मिठाइयाँ फफूँद लगी मिठाइयाँ बेच रहा था फ़ेमस जूस सेंटर संचालक  घरेलू गैस सिलेंडर का भी करता था रेस्टोरेंट में उपयोग पुलिस विभाग का अमला भी मौजूद

राजस्व और वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव  शासन उचित कदम उठाए नारायणगंज – तहसील क्षेत्र अंतर्गत शासकीय सैकड़ों एक एकड़ जमीन पर दबंगों द्वारा लगातार कब्जा किया जा रहा है। कब्जा किया गया जमीनों की कीमत कई करोड़ बताई जा रही हैं। इसके बाद भी प्रशासन ने अभी तक प्रभावी कार्रवाई नहीं की है। जिससे के चलते सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के हौसलें बुलंद हैं। तहसील क्षेत्र में राजस्व विभाग और फारेस्ट विभाग की भूमि पर भू माफिया और अतिक्रमणकारियों की नजर है। इसके चलते जंगलों और राजस्व के लिए आरक्षित शासकीय मद की जमीन पर लगे पेड़ों को काटकर कई लोगों द्वारा उस पर मैदान बना रहे ताकि बाद धीरे धीरे कब्जा कर सके नारायणगंज मुख्यालय से महज 5 मील दूर ग्राम पंचायत कुम्हा और पंचायत बम्हनी के पोषक ग्राम बरबसपुर सरहद के बीच एक बाहरी व्यक्ति ढाबा संचालक मुबारक अली द्वारा वन विभाग और राजस्व विभाग की आबादी जमीन पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है मौके पर जब ग्रामीणों ने उसे हटाने की बात की तो उन्हे जान से मारने की धमकी देकर उक्त भूमि में भवन बना डाला क्षेत्रीयलोग कुम्हा, किकरिया,बरबसपुर , भावल बम्हनी , और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित...

प्रधान मंत्री सुकन्या समृद्धि योजना 2021 आप की बच्ची के लिए है जरूरी

आप सभी नागरिको से खुली शिकायत न्यूज़ चैनल की अनुरोध है विनती है आप अपनी बच्ची का खाता खुलवाए तो सिर्फ पोस्ट आफिस में ही खुलवाए चिट फंड फ्रॉड से बचे रहेंगे आप आप और आप का मेहनत का पैसा खुली शिकायत न्यूज़ लाइव www.khulishikayatnews.com पूरा जरूर पढ़ें, और वीडियो पूरा देखे मध्य प्रदेश शासन विज्ञापन जय हिंद बेरोजगारी की समस्या तो पहिले से ही थी और कोरोना ने देश को ही बेरोजगार बना हर बस्तु महंगी पेट्रोल डीजल सब मंहगा के प्रकार के टैक्स लाद दिए है कु जीना ही दुस्वार हो गया है आप का क्या कहना है में ये नही कहता कि मोदी जी अच्छा कर रहे है या गलत लेकिन गरीबो को जो योजनाएं बनाई है बो पहिले से तो मिलती ही नही थी और कोरोना में किस प्रकार मिल रही है बो भी जनता ही जानती है उस का क्रियान्वयन सही ठंग से हुआ है या नही कैसे फैसला किया जाएगा । और जिस जगह लाभ मिला है शासन का भ्रस्टाचार मुक्त मिला है इसका भी आप विचार करे । जनहित में जारी ................................ यदि कही शासन की सुबिधाये मिली है और नही मिली है तो सम्पर्क साधे कॉमेंट अवश्य दे निराकरण किया जावेगा अपना दल नागरिक अधिकार विकास मंच व्हा...

मध्यप्रदेश MP BOARD- त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी

खुली शिकायत न्यूज़ मध्य प्रदेश भोपाल । जैसा कि अक्सर होता है, शिक्षा विभाग के आदेशों में कोई ना कोई गड़बड़ी निकल ही आती है। परीक्षा एक गंभीर विषय है और टाइम टेबल सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जारी किया जाता है परंतु लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने त्रैमासिक परीक्षा को शायद गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा, टाइम टेबल में संशोधन जारी किया गया है। दिनांक 14 सितंबर 2021 की तारीख में क्रमांक 2526 के माध्यम से संशोधन की सूचना जारी करते हुए अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश शासन ने बताया है कि शिक्षा सत्र 2021-22 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी त्रैमासिक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई थी। कोविड-19 गाइडलाइन के संदर्भ में परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था हेतु कतिपय जिलों द्वारा कक्षा 9 एवं कक्षा 10 की परीक्षा अलग-अलग पाली में कराने का अनुरोध किया गया है। उपरोक्त के प्रकाश में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की परीक्षा का समय प्रातः 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीक्षा का समय दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे रखा गया है।

दो लाख रुपये खर्च करो, बाघ को अपना बना लो – HURDANG NEWS

BHOPAL NEWS:भोपाल ।  वन विहार नेशनल पार्क के बाघों को दो लाख रुपये में एक साल तक गोद ले सकते हैं। पार्क प्रबंधन ने गोद लेने के लिए नए सिरे से शुल्क और प्रक्रिया तय की है। बाघ्ाों को एक साल तक गोद लेने का खर्च दो लाख रुपये तय किया है। इस तरह दूसरे वन्यप्राणियों के लिए भी खर्च तय किया गया है। गोद लेने के बदले दी गई राशि से संबंधित वन्यप्राणियों का संरक्षण और बेहतर खानपान की व्यवस्था की जाएगी। बता दें कि पार्क प्रबंधन ने गोद लेने की योजना 2009 से शुरू की थी। अब तक 78 वन्यप्राणी प्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता, सरकारी, गैर सकारी संस्थानों ने बाघ, तेंदुए, सिंह समेत दूसरे वन्यप्राणियों को गोद लिया है। इस योजना का मकसद वन्यप्राणियों के संरक्षण को बढ़ावा देना है। बीते सालों में सबसे अधिक बाघ, तेंदुए और सिंह को गोद लिया गया है। वन विहार नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर अशोक कुमार जैन ने बताया कि 2009 से अब तक 78 वन्यप्राणी प्रेमी, संस्था, बैंक आदि ने वन्यप्राणियों को गोद लेकर उनके संरक्षण में योगदान दिया है। डिप्टी डायरेक्टर के मुताबिक गोद लेने के इच्छुक कार्यालय में संपर्क कर सकतेे हैं। मोबाइल नंबर-9...

इंदौर में नकली दस्तावेज बनाने वाले का खुलासा…. 10 हजार में बनाते थे जाति प्रमाण पत्र

बाणगंगा पुलिस द्वारा बीकॉम के 2 छात्रों को नकली दस्तावेज और प्रमाण पत्र बनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने बताया कि महज 10 हजार रुपए में वह किसी भी व्यक्ति का जाति प्रमाण पत्र बनाकर उसे दे दिया करते थे। आरोपियों को जिला कोर्ट से 19 तारीख तक की रिमांड पुलिस मिली है। आरोपियों ने बताया कि महज 5 मिनट में वह सॉफ्टवेयर पर किसी भी व्यक्ति की जानकारी डालकर उसे सर्टिफिकेट बना दिया करते थे। जांच अधिकारी जबरसिंह ने बताया कि अजय और प्रदीप नौकरी की तलाश में इंदौर आए थे, लेकिन काम नहीं मिला तो उन्होंने गूगल पर पोर्टल सर्च किया। पोर्टल में आधार कार्ड या दूसरे दस्तावेजों के प्रिंट निकालने की जानकारी मिली है। प्रदीप के नाम से रजिस्ट्रेशन करवाया और मात्र चार सौ रुपए देने के बाद काम शुरू कर दिया। दोनों ने साफ्टवेयर तैयार किया जिसमें आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी, आयुष्मान कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस बनाना शुरू कर दिए। मुलजिमों के पास से दो अंकसूची का रिकार्ड भी मिला है, जिसमें उन्होंने उम्र के हेरफेर के साथ-साथ उनकी रैंक बढ़ा दी है। दो अंक सूची भी बनाई आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंन...

पंजाब के बाद क्या राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होगा उलटफेर, कैसी है कांग्रेस की तैयारी?

          khuli shikayat news  पंजाब ऑपरेशन के बाद अब सभी की निगाहें राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर टिकी हैं, जो इसी तरह की समस्या और मुद्दों का सामना कर रहे हैं. राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट चाहते हैं कि उनकी स्थिति बहाल हो और उन्हें राज्य में शीर्ष पद दिया जाए और छत्तीसगढ़ में टी.एस. सिंहदेव चाहते हैं कि रोटेशनल मुख्यमंत्री के फॉर्मूले का सम्मान किया जाए. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सचिन पायलट खेमे को समायोजित करने के आलाकमान के फैसले से बचते रहे हैं और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने अपनी ताकत दिखाने के लिए 50 से अधिक विधायकों को दिल्ली में लामबंद किया. कांग्रेस नेतृत्व दोनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों द्वारा कांग्रेस नेतृत्व के फैसलों की अवहेलना किए जाने से नाराज है. पंजाब ऑपरेशन से कांग्रेस ने अन्य मुख्यमंत्रियों को भी कड़ा संदेश दिया है. कांग्रेस महासचिव व राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने कहा था कि राज्य में कैबिनेट विस्तार और संगठनात्मक फेरबदल के लिए रोडमैप तैयार है. माकन ने गुरुवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, “अगर अशोक गहलोत बीमार नहीं पड़ते तो हम मंत्रिमं...

जबलपुर में बनेगा राजा शंकरशाह रघुनाथ शाह का स्‍मृति स्‍मारक

  www.khulishikayatnews.com  खुली शिकायत न्यूज़ लाइव जबलपुर mit Shah Jabalpur Visit:  जबलपुर।  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जबलपुर के गैरीसन ग्राउंड में आयोजित जनजातीय नायकों के गौरव समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, सांसद और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य मंत्री और अधिकारी उपस्थित रहे। इसके पहले उन्होंने जनजातीय नायकों के जीवन पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। मालगोदाम चौक पर वीर बलिदानी राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। जबलपुर में जनजातीय बलिदानी राजा शंकर शाह, रघुनाथ शाह की स्मृति में 5 करोड़ की लागत से संग्रहालय बनेगा। गृह मंत्री ने मंच से किया भूमिपूजन। संग्रहालय बलिदानियों की प्रतिमा स्थली पर बनेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजा शंकर शाह की कविता को पढ़कर कहा कि इस कविता ने स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी भड़काने का काम किया। कांग्रेस की सरकारों ने आजादी के लिए लड़ने वाले केवल कुछ लोगों का नाम बताया। इन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का नाम सामने नहीं आया। अपनी मातृभूमि के लिए उन्होंने अपना ...

इंदौर के रसोमा चौराहे पर डांस कर वीडियो वायरल करने वाली युवती ने पुलिस से मांगी माफी, चालान भी भरा

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव इंदौर ।  जेब्रा क्रासिंग पर डांस करते हुए वीडियो वायरल करने वाली युवती श्रेया कालरा यातायात डीएसपी उमाकांत चौधरी के दफ्तर पहुंची। यहां पर उन्होंने मीडिया के सामने माफी मांगी और चालान भी भरा। श्रेया ने ट्रैफिक पुलिस से कहा कि आगे से वे इस तरह की गलती नहीं करेंगी। वे मानती हैं कि उनसे गलती हुई है, हालाकि उनका मकसद नियमों का उल्लंघन करना नहीं था। बल्कि वे लोगों को यातायात के लिए जागरूक करना चाहती थीं। अब वे यातायात विभाग के साथ मिलकर व परमिशन लेकर लोगों में ट्रैफिक के नियमों को लेकर जागरूकता फैलाएंगी। दरअसल, तीन दिन पहले रसोमा चौराहे पर माडल श्रेया कालरा ने इंटरनेट मीडिया पर डांस का वीडियो वायरल करते हुए यातायात नियमों के पालन करने की अपील की, लेकिन पुलिस ने इसे पब्लिसिटी स्टंट माना। इसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वायरल वीडियो पर कहा था कि युवती की भावना जो भी हो लेकिन तरीका गलत है। ऐसी हरकतें आगे न हों इसलिए ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई की जाए।

कोरोना वैक्सीन को ले कर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान,,

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल  चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान,, वैक्सीन महाअभियान को लेकर कहा,, दुनिया के इतिहास में भारत का नाम दर्ज हुआ,, ढाई करोड़ लोगों को लगा टीका,, मप्र ने भी पुराना रिकॉर्ड तोड़ 26 लाख से ज्यादा लगाई गई वैक्सीन,, मप्र में इस माह के अंत तक पहला डोज सभी को लग जाये,, कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा यह सेवा और समर्पण का काम है,, उत्सव नही है,, भारत रिकॉर्ड बनाता है कोंग्रेस बुराई करते है,, कमलनाथ का बयान स्वास्थ्य कर्मचारियों का मजाक है,, दिग्विजय सिंह के ट्वीट ओर कहा दिग्विजयसिंह बहुसंख्यक हिन्दू धर्म को बदनाम की कोशिश करते है,, उनके इस बयान पर शर्म आती है,, कोंग्रेस इस पर खुलासा करें,, तालिबान के साथ तुलना नही करना चाहिए,, पीसी शर्मा के मंत्रियों पर दिए गए बयान पर कहा पीसी शर्मा का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है,, इसलिए अनर्गल बयान दे रहे है,, गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम पर कहा बलिदान दिवस का कार्यक्रम है,, आजादी की लड़ाई नेहरू परिवार तक सीमित करने की कोशिश की,, कोंग्रेस की सरकार ने उनके बलिदान को भुलाने की कोशिश की है,, तीसरी लहर की तैयारी है,, कर्मचारियों के D...

सागर में प्रेम प्रसंग के चलते युवक को जिंदा जलाया

सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र के सेमरा लहरिया गांव में बीती रात प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक को जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उसकी प्रेमिका भी झुलस गई खुली शिकायत न्यूज़ लाइव सागर  राहुल पिता हरिशंकर यादव की मौत हो गई। मृतक के स्वजनों ने लड़की के परिवार वालों पर उसे बांध कर पेट्रोल छिड़कते हुए आग लगाने का आरोप लगाया है। घटना के विरोध में राहुल के परिजन बीना-सागर मार्ग पर जाम लगाकर बैठ गए पुलिस ने युवक को जलाने के मामले में युवती के बड़े पिता, पिता समेत चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मामले में जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की आज व्यस्तताएँ 18.09.2021 (शनिवार)* -

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की आज व्यस्तताएँ 18.09.2021 (शनिवार)* खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल मध्य प्रदेश -*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की आज व्यस्तताएँ 18.09.2021 (शनिवार)* ----------- प्रातः 9:45 बजे - स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण। प्रातः 11:30 बजे - *डुमना एयरपोर्ट जबलपुर, मा. केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की अगवानी।* प्रातः 11:55 बजे - मालगोदाम चौक में *जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह प्रतिमा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम।* प्रातः 12:10 बजे - गैरीसन ग्राउंड में, *जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह बलिदान दिवस कार्यक्रम।* दोप. 2:45 बजे - पशु चिकित्सा महाविद्यालय में  *प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (2.0) अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम* शाम 4:30 बजे - *शहीद स्मारक ग्राउंड गोल बाजार आगमन एवं आरक्षित (स्थानीय कार्यक्रम)* शाम 6:10 बजे - *नरसिंह मंदिर, शास्त्री ब्रिज आगमन एवं आरक्षित (स्थानीय कार्यक्रम)* शाम 6:35 बजे - *दयोदय तीर्थ, तिलवाराघाट आगमन एवं आरक्षित, (स्थानीय कार्यक्रम)* रात 8:30 बजे - भोपाल आगमन।

बिजली हाई टेंशन से *एक और युवक की गई जान*

कानपुर//शारदा नगर *एक और युवक की गई जान* *शारदा नगर में हाईटेंशन ने ले ली एक व्यक्ति की जान* *मृतक मोहम्मद नासिर गरीब परिवार से  था* *माता पिता का साया पहले ही उठ चुका था अब बहन अकेले बची* *भाजपा नेता ने इंसानियत और हमदर्दी की बड़ी मिसाल दिखाई* *भाजपा नेता दिनेश राय मृतक के समर्थन में उतरे-- 10 लाख का मुआवज़ा देने की मांग* *खुली शिकायत न्यूज़ लाइव कानपुर*