Lockdown2.0: देश में 170 जिलों को किया गया हॉटस्पॉट घोषित, रेड और ऑरेंज जोन की लिस्ट देखें
नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जंग में भारत सरकार अब नई रणनीति बना रहा है। इसके तहत देशभर को अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर को हॉटस्पॉट और ग्रीन जोन में बांटा गया है। सके अंतर्गत देश में 170 जिलों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। ये सभी संक्रमण से ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हैं। देश में 207 क्षेत्रों की पहचान गैर-हॉटस्पॉट के रूप में की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देशभर के जिलों कोहॉटस्पॉट जिले, नॉन-हॉटस्पॉट जिले जहां पर कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं और ग्रीन ज़ोन जिलों जहां कोई मामला सामने नहीं आया है में बांटा गया है।
हॉटस्पॉट जिले वो हैं जहां पर कोरोना वायरस के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं या मामलों की बढ़ने की गति काफी तेज है। संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में अभी तक सामुदायिक स्तर पर संक्रमण नहीं हुआ है, हालांकि स्थानीय स्तर पर संक्रमण का कुछ प्रसार हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के मुताबिक मंत्रालय ने कोविड-19 प्रबंधन योजना बनाने के लिए कहा है और साथ ही यह भी कहा है कि एक की असफलता पूरे देश की असफलता की वजह हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि हर जिले में कंटेनमेंट प्लान समान रूप से लागू किया जाए।
रेड जोन में ये जिले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बिहार का सीवान, दिल्ली के दक्षिणी, दक्षिणी पूर्वी, शाहदरा, पश्चिमी उत्तरी और मध्य दिल्ली, उत्तरप्रदेश के आगरा, नोएडा, मेरठ, लखनऊ गाजियाबाद, शामली, फिरोजाबाद, मोरादाबाद और सहारनपुर रेड जोन में कोरोना आउटब्रेक वाले जिलों में शामिल है। जबकि बिहार का मुंगेर, बेगुसराय और गया, दिल्ली का उत्तरी-पश्चिमी, उत्तराखंड के नैनीताल और उधम सिंह नगर और उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर, सीतापुर, बस्ती और बागपत रेड जोन के कलस्टर वाले जिलों में है।

Comments
Post a Comment