राशन के लिए डिस्टेंसिंग भूले लोग / भोपाल में सरकार आटा बांट रही, लोग कोरोना बांटने और लेने पर उतारू, 5 किलो आटे के लिए कंट्रोल की दुकानों पर लंबी कतारें
राशन के लिए डिस्टेंसिंग भूले लोग / भोपाल में सरकार आटा बांट रही, लोग कोरोना बांटने और लेने पर उतारू, 5 किलो आटे के लिए कंट्रोल की दुकानों पर लंबी कतारें
- नेहरू नगर में पुलिसवाले लोगों को समझाते रहे, लेकिन सुनने को तैयार नहीं था कोई, पुलिस ने डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए डंडे भी चलाए
- भोपाल में जनधन खाते का पैसा निकालने के लिए बैंकों के बाहर भी लंबी लाइन, कहीं घेरे नहीं बने, भीड़ के सामने बेबस रहे गार्ड
- भोपाल. राजधानी के नेहरू नगर में गुरुवार को सरकार की ओर से मुफ्त बांटे जाने वाले 5 किलो आटे के लिए कंट्रोल की दुकानों पर भीड़ लग गई। लोग सोशल डिस्टेंसिंग भी भूल गए उन्होंने इस बात की चिंता भी नहीं की कि इतना नजदीक खड़े होकर लोग एक-दूसरे को कोरोना बांट रहे हैं। इस दौरान सभी लोगों को आटा मिल भी नहीं पाया। कुछ को घर खाली हाथ लौटना पड़ा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस को सख्ती भी करनी पड़ी और कुछ को डंडे भी लगाने पड़े।
- ऐसा ही नजारा बैंकों के बाहर भी दिखाई दिया। बैंक ऑफ इंडिया की गांधी नगर ब्रांच में महिला खाताधारकों की दो लंबी कतारें लगी थीं। लंबी कतारें लगी तो थीं धन के लिए, लेकिन जो भी महिलाएं यहां खड़ी हैं, वो शायद भूल गई कि अभी दूरी जरूरी है। शहर के कई इलाकों में गुरुवार को बैंकों के सामने ऐसी ही भीड़ देखने को मिली। सरकार द्वारा जनधन खाते में पैसा डालने के बाद लोग सुबह से ही बैंकों में पहुंच गए थे। शहर में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टोटल लॉकडाउन के कड़े निर्देश दिए हैं। लेकिन बैंकों में इस तरह के दृश्य खतरे की आशंका को और बढ़ा रहे हैं। दूसरा पहलू यह भी है कि कुछ बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सुरक्षा घेरे नहीं बने थे। कुछ बैंकों में भीड़ इतनी थी कि इक्का-दुक्का गार्ड से वह संभल नहीं पा रही थी।
जिले में जन धन के 8 लाख खाते
भोपाल जिले में करीब 8 लाख लोगों ने जनधन खाता खुलवाया है। शहर के विभिन्न बैंकों में जनधन खाते में आए पैसे निकालने के लिए 274 बिजनेस कियोस्क खोले गए हैं। खाताधारकों को अपना पैसा एटीएम से निकालने की भी सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। हालांकि बैंक अधिकारियों का मानना है कि केवल 10 फीसदी ही एटीएम से पैसा निकाल रहे हैं।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया, सैनिटाइज कराने के बाद एंट्री
बैंक ऑफ इंडिया के लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अजय श्रीवास्तव के मुताबिक, सभी बैंकों में ग्राहकों को सैनिटाइज कराने के बाद ही अंदर प्रवेश की अनुमति है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सफेद घेरे बनाए गए हैं। बैंक के गार्ड भी खाताधारकों को दूरी बनाए रखने की हिदायत दे रहे हैं। सभी बैंक कर्मी मास्क और ग्लव्ज पहनकर काम कर रहे हैं।

Comments
Post a Comment