दिल्ली सरकार का ऑपरेशन शील्ड 2 इलाकों में सफल, 15 दिनों में एक भी केस नहीं
- 15 दिनों में संक्रमण के एक भी केस नहीं
- 2 हॉटस्पॉट वाले इलाकों में हुई थी सीलिंग
वसुंधरा एन्क्लेव के मनसारा अपार्टमेंट में 1 कोरोना वायरस पॉजिटिव शख्स पाया गया था इसलिए पूरे इलाके को सील कर दिया गया था. कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट के पहले संक्रमित शख्स ने सभी सार्वजनिक सुविधाओं का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद इलाके को सील कर दिया गया था. दिल्ली सरकार ने 188 घरों में डोर-टू-डोर चेकिंग की.
खिचड़ीपुर की 3 गलियों में 2 कोरोना वायरस के मरीज पाए गए थे. 31 मार्च को इन दोनों इलाकों को भी सील कर दिया गया था. खिचड़ीपुर के इस इलाके में बेहद सघन आबादी है. संक्रमण का खतरा यहां सबसे ज्यादा था. हेल्थ डिपार्टमेंट ने 398 घरों में डोर-टू-डोर चेकिंग की.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
कैसे दिल्ली सरकार ने किया काम?
दिल्ली सरकार ने इन दोनों इलाकों में बाहर निकलने पर कड़े प्रतिबंध लगाए थे. ऑपरेशन शील्ड को यहां सही तरीके से लागू किया गया था. घरों को सील कर दिया गया था. होम क्वारंटाइन, आइसोलेशन और पेशेंट की ट्रेसिंग पर काम किया गया. जरूरी सामानों को डोर-टू-डोर डिलीवर किया गया. स्थानीय स्तर पर सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की गई. स्वास्थ्य टीमें इस दौरान प्रभावित इलाकों में जांच करती रहीं

Comments
Post a Comment