भोपाल / सुभाषनगर व भदभदा विश्रामघाट में होगा कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मृतकों का अंतिम संस्कार, विश्रामघाट के कर्मचारियों का होगा बीमा
भोपाल / सुभाषनगर व भदभदा विश्रामघाट में होगा कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मृतकों का अंतिम संस्कार, विश्रामघाट के कर्मचारियों का होगा बीमा
- मुस्लिम समाज के मृतकों को जहांगीराबाद स्थित कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा
- अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये समितियों के अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे
भोपाल. शहर में कोरोना संक्रमितों व संदिग्ध मृतकों के अंतिम संस्कार के दौरान लोगों को परेशानियों के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसके समाधान के लिए निगमायुक्त बी विजय दत्ता व अन्य अधिकारियों ने विश्रामघाट समितियों व कब्रिस्तान कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान निर्णय लिया गया कि शहर के भदभदा व सुभाष नगर विश्रामघाट में ही कोरोना संबंधित अंतिम संस्कार किए जाएंगे। वहीं, मुस्लिम समाज के मृतकों को जहांगीराबाद स्थित कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा। इसके अलावा नगर निगम विश्रामघाट के सभी कर्मचारियों का बीमा भी करवाएगा।
बैठक में भदभदा विश्रामघाट समिति के सचिव ममतेश शर्मा ने कहा कि विश्रामघाटों के कर्मचारी कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीजों का अंतिम संस्कार भी कर रहे हैं। ऐसे में इनकी सुरक्षा के लिए हर संभव इंतजाम की जाना चाहिए। उन्होंने विश्रामघाट के कर्मचारियों के बीमा का प्रस्ताव रखा। इस पर निगमायुक्त ने सहमति देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर निगम यह व्यवस्था कराएगा। निगमायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमित या संदिग्ध प्रति शव अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रूपये समितियों के अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाएंगे।

Comments
Post a Comment