शासकीय काम काज बढेगा ,भोपाल और इंदौर में नय संक्रमित मिले
राज्य में सोमवार से शासकीय कामकाज बढ़ाने और एक तिहाई अधिकारियों को दफ्तर बुलाने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ किया कि वल्लभ भवन (मंत्रालय) और निदेशालय (सतपुड़ा और विंध्याचल भवन) में अभी ढील नहीं मिलेगी। पहले की तरह जिन जरूरी विभागों में अफसर आ रहे हैं, वे ही आएंगे। बाकी घर से ही काम करेंगे। जिन अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव को लगता है कि किसी प्रथम या द्वितीय श्रेणी कर्मचारी को बुलाना है तो यह आदेश मौखिक होगा।
भोपाल में 27 नए मामले, इंदौर में 7 नए मरीज मिले
भोपाल में रविवार को 450 सैंपल की रिपोर्ट आईं। इनमें 27 संक्रमित मिले। शहर में पहली बार एक दिन में इतने पॉजिटिव मिले। इनमें दीनदयाल रसोई में काम करने वाला नगर निगम का कर्मचारी, एक दूधवाला, पांच जमाती, चार पुलिसकर्मी और चार बच्चे शामिल हैं। भोपाल में 9 दिन की बच्ची पॉजिटिव मिली है। सीजेरियन डिलेवरी करानी वाली डॉक्टर से उसे वायरस मिला। बच्ची की मां की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इंदौर में 7 नए मरीज मिले। यहां चार मरीजों की मौत भी हुई है।

Comments
Post a Comment