राज्य में कितने संक्रमित, कितनी मौत, कितने ठीक हुए
- अब तक 1407 संक्रमित: इंदौर में 890, भोपाल में 214, खरगोन में 43, खंडवा में 32, बड़वानी में 24, धार में 21, उज्जैन में 31, होशंगाबाद 24, देवास में 19, जबलपुर में 20, मुरैना में 16, विदिशा में 13, रतलाम में 9, मंदसौर में 8, रायसेन में 7, ग्वालियर में 6, शाजापुर में 5, आगर मालवा में 6, अलीराजपुर में 3, श्योपुर-छिंदवाड़ा में 4-4, शिवपुरी-सागर में 2-2, बैतूल, टीकमगढ़-राजगढ़ में 1-1 संक्रमित है। एक यूपी का भी संक्रमित है।
- 72 की मौत: इंदौर 50, भोपाल 6, उज्जैन 6, देवास 5, खरगोन 3, छिंदवाड़ा-मंदसौर में एक-एक मौत हुई।
- 131 मरीज ठीक हुए: इंदौर 71, मुरैना 7, जबलपुर-ग्वालियर 6-6, उज्जैन 5, भोपाल 31, खरगोन में 3 और शिवपुरी में 2 मरीज की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी हो गई है। (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 19 अप्रैल 2020 को जारी बुलेटिन के अनुसार)
जिला प्रशासन द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, इंदौर में 897, भोपाल में 235 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि इंदौर में 52, भोपाल में 7 की कोरोना से मौत हुई।

Comments
Post a Comment