Skip to main content

जनहित के लिए वरिष्ट पत्रकार एस.के.भारद्वाज भोपाल का संदेश

*जनहित के लिए वरिष्ट पत्रकार एस.के.भारद्वाज भोपाल का संदेश
*आप मानव हो पशु नहीं***
*जिद करो मुख्यमंत्री को मजबूर करो**
*वायरस मुक्त जीवन चाहिए तो जिद करो **
विगत 22 मार्च 2020 से पूरे मध्यप्रदेश के सभी नागरिक लॉक डाउन के आदेश से अपने घरों के अंदर बंद हैै ,वह भी देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के एक आह्वान पर बंद है नागरिक संवैधानिक पद पर बैठे हुए हर राजनेता, प्रशासक के हर आदेश का शब्दशः पालन कर रहे हैं। कोरोना वायरस से पीड़ित हो अथवा प्रथम , द्वितीय स्टेज का मरीज हो जैसे ही मिलता है हमारे जांबाज चिकित्सक और उनका दल तत्काल उसके उपचार में लग जाते है। महामारी की इस विषम परिस्थिति में सहयोग के लिए अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं भी तन, मन,धन,से खुले दिल से सहयोग कर रही है। दूसरी ओर सरकार के लॉक डाउन के आदेशानुसार कोई भी नागरिक अपने घर से बाहर न निकल जाए अपने दल बल और डंडे के साथ पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है । इस समय कोई नागरिक अगर किसी भी परिस्थिति में बाहर निकलता भी है तो उसे पुलिस के सेवादार पुट्ठे, सुजाने, घुटने तोड़ने में बिल्कुल भी विलंब नहीं करती है। यह व्यवस्था सीधे मुख्य सचिव संभाल रहे हैं,इस लॉक डाउन व्यवस्था को निरंतर चलते हुए लगभग 3 हफ्ते होने जा रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री जगत मामा श्री चौहान,जिले के सभी कलेक्टर, पुलिस अधिकारी सभी का लॉक डाउन को सफल बनाने पर ही जोर है। स्पष्ट देखा जा रहा है कि सरकार ने डंडे के दम पर जनता को घरों के अंदर बंद कर दिया है, और घरों के अंदर जो भी कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिलता है ,उसे उठाकर डॉक्टरों के हवाले कर रहे हैं डॉक्टर अपनी क्षमता अनुभव और योग्यता के अनुसार बिना किसी स्पेसिफिक दवाई और उपकरणों के ही और बिना किसी वैक्सीन के उत्पाद के उपलब्ध नहीं होने के बावजूद अपनी जान जोखिम में डालते हुए उपचार सेवा में लगे हुए हैं। मगर बड़ी विडंबना है कि राज्य सरकार अपना कोई भी दायित्व नहीं निभा रही है।
पूरी दुनिया में किए जा रहे वैज्ञानिक विधि से किए जा रहे प्रयासों का भी अनुसरण नहीं कर रही है ,शायद अभी सरकार पूर्णतः बनी नहीं है। निर्णय लेने में मुख्यमंत्री अभी अनभिज्ञ है, अथवा अधिकारियों की झपिनुमा गोली से नींद में हैं।
इतिहास साक्षी है और प्रारंभिक उपचार का नैसर्गिक सिद्धांत है कि एक सामान्य तौर पर महामारी के समय उपचार की नीतिगत व्यवस्था होती है। जिसमें वायरस के पनपने के स्थान अथवा मिलने के संभावित स्थानों, सार्वजनिक स्थलों,बस स्टैण्ड, रेलवे ,बस परिवहन क्षेत्र सार्वजनिक भवनों सार्वजनिक उपयोग के वाहनों, शासकीय भवनों, अदालत, थाने, बाज़ार आदि स्थानों को रासायनिक दवाओं से छिड़काव करके कीटाणु ,जीवाणु मुक्त किया जाता है।जिसे सरकारी लोग अपनी भाषा में सैनिटाइजेशन करना कहते हैं। बड़े खेद का विषय है कि यह काम आज तक शुरू भी नहीं हुआ है । जिन घरों में ,जिन बस्तियों में, मरीज मिल रहे है ,पुलिस और डॉक्टर उन्हें उठाकर अस्पताल में ले जा रहे हैं, उनका उपचार जो भी सरकार की व्यवस्था है उस तरह से हो रहा है। किस प्रकार हो रहा है ,वही जानते हैं ,मगर जहां पूरे वातावरण को सैनिटाइजेशन करके कीटाणु मुक्त किया जाना चाहिए ,उसमें रत्ती भर भी काम न किया गया है , और न ही अभी सरकार की ऐसी कोई योजना है । यह स्पष्टीकरण मुख्यमंत्री के सचिव एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त श्री पी नरहरि ने स्वयं ने दिया है।इस विषय में चर्चा की तो यह भी स्पष्ट हुआ है कि सरकार की मंशा है कि वातावरण में जब तक वायरस अपने आप कमजोर नहीं हो जाता, और वायरस से पीड़ित पेशेंट मिलना बंद नहीं हो जाते,तब तक सरकार केवल लॉक डाउन ही करेगी । वायरस का कुछ भी और उपचार किए जाने का प्रावधान नहीं है । इस वायरस के हवा में मारने के लिए सरकार के पास कोई भी वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। और पूरे सामाजिक क्षेत्र को सैनिटाइजेशन कराने का कोई उद्देश्य भी नहीं है। हां यदि जिन क्षेत्रों में ,जिन घरों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाएंगे केवल उन्हीं क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन किया जाएगा। इससे स्पष्ट है सरकार की मंशा केवल मरीजों की गिनती करने के लिए है । अग्रिम रूप से कोई भी उपचार करने का साधन है न मनसा है।
अतः इस राष्ट्र व्यापी महामारी के संदर्भ में मेरा सभी नागरिकों से, बुद्धिजीवी वर्ग से, न्यायविदों से,भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों से, विपक्ष के सक्षम लोगों से विनम्र आग्रह है कि सरकार से निवेदन करें ,आग्रह करें, ज़िद करें, सभी सार्वजनिक स्थानों पर ,बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन, मजदूरों की बस्ती हो, चाहे अमीरों की कॉलोनियां हो चाहे बाजार हो ,चाहे पार्क हो सभी स्थानों को सैनिटाइजेशन कराने के लिए सरकार को मजबूर करें,
सरकार के पास हजारों गैलन केमिकल है लाखों वाहन है कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग का अमला, प्रत्येक जिला में जिला मलेरिया कार्यालय, नगर निगम ,नगर पालिका ,नगर पंचायत ,नगर परिषद आपदा प्रबंधन में लगी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां सहित भारत सरकार द्वारा दिया हुआ अरबों रुपया मौजूद हैं । किसी भी वस्तु की ,सरकारी तंत्र की कोई कमी नहीं है कमी हैै केवल मुख्यमंत्री की इच्छाशक्ति और नीयत की है ,उनके सलाहकार मंडल की इच्छाशक्ति और प्रतिष्ठा की है ।
आज प्रदेश , देश के हर नागरिक को केवल कोरोना वायरस का भय सता रहा है। घरों में बंद हैं ,इस महामारी के वातावरण में भय और चिंता कम करने के लिए लोगों को स्वस्थ जीवन देने के लिए -
*ज़िद करें - जिद करे और केवल ज़िद करें - **मुख्यमंत्री को मजबूर करें* *

जनहित में निवेदक
-पं. एसके भारद्वाज भोपाल

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल / सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी

भोपाल /  सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी भोपाल।  राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों से 31 जनवरी 2020 तक प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी है। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने आईएएस अफसरों के लिए प्रॉपर्टी की जानकारी देने के लिए राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। इसी तारतम्य में राज्य सरकार ने यह निर्देश जारी किए हैं। केंद्र के पत्र के अनुसार अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को 2019 की अचल संपत्ति का ब्योरा 1 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 के बीच देना होगा। कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय के पत्र में कहा है कि प्राय: अखिल भारतीय सेवा के अफसरों द्वारा अचल संपत्ति के दिए जाने वाले विवरण में कमियां देखी गई हैं। इनमें अधिकारियों ने अचल संपत्ति के विवरण में संवर्ग और आवंटित वर्ष की जानकारी नहीं दी। संपत्ति का पूरा पता नहीं दिया। ग्राम तहसील एवं जिले की जानकारी नहीं दी। यह है नियम अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 के नियम 16(2) के तहत अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को अचल संपत्तियों यानी जमीन-जायदाद, मकान आदि के बारे में जानकारी देना होता है, जिसे इमोवेबल प्रॉपर्टी रिटर्न कहते ...

मध्यप्रदेश MP BOARD- त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी

खुली शिकायत न्यूज़ मध्य प्रदेश भोपाल । जैसा कि अक्सर होता है, शिक्षा विभाग के आदेशों में कोई ना कोई गड़बड़ी निकल ही आती है। परीक्षा एक गंभीर विषय है और टाइम टेबल सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जारी किया जाता है परंतु लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने त्रैमासिक परीक्षा को शायद गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा, टाइम टेबल में संशोधन जारी किया गया है। दिनांक 14 सितंबर 2021 की तारीख में क्रमांक 2526 के माध्यम से संशोधन की सूचना जारी करते हुए अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश शासन ने बताया है कि शिक्षा सत्र 2021-22 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी त्रैमासिक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई थी। कोविड-19 गाइडलाइन के संदर्भ में परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था हेतु कतिपय जिलों द्वारा कक्षा 9 एवं कक्षा 10 की परीक्षा अलग-अलग पाली में कराने का अनुरोध किया गया है। उपरोक्त के प्रकाश में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की परीक्षा का समय प्रातः 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीक्षा का समय दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे रखा गया है।

सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

#खुली शिकायत न्यूज़ सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. हरतालिका तीज को तीजा के नाम से भी जाना जाता है. इस बार हरतालिका तीज 9 सितंबर को पड़ रहा है यानी कल. इसे सुहाग का पर्व भी कहते हैं. पति की लंबी उम्र स्वास्थ्य के लिए सुहागिन निर्जल निराहार रहकर इस पर्व को करती है. इस दिन भगवान शिव माता पार्वती की पूजा की जाती है. 24 घंटे सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं. कहा जाता है कि हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. इस तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. तभी से मनचाहे पति की इच्छा लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. हरतालिका तीज में महिलाएं दिन भर उपवास रखती हुई शाम को प्रदोष काल में पूजा करती हैं. भगवान शिव, मां पार्वती भगवान गणेश की बालू या फिर मिट्टी की प्रतिमा बनाया जाता है. पूजा के जगह पर चौक पूरा कर उसे फूलों से सजाए एक चौ...