Skip to main content

कोरोनावायरस / संक्रमित मरीजों की संख्या में देश में चौथे नंबर पर पहुंचा मध्य प्रदेश, मौतों के मामले में तीसरे नंबर पर आया


खुली शिकायत
कोरोनावायरस / संक्रमित मरीजों की संख्या में देश में चौथे नंबर पर पहुंचा मध्य प्रदेश, मौतों के मामले में तीसरे नंबर पर आया

भोपाल. मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में देश में चौथे नंबर पर आ गया है। संक्रमित मरीजों की मौतों के मामले में देश में प्रदेश का स्थान तीसरे नंबर पर है। सोमवार तक प्रदेश का स्थान पांचवे स्थान पर था। प्रदेश में कल देररात तक विभिन्न जिलों में 203 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ 2342 पर पहुंच गई है। पहले स्थान पर महाराष्ट्र में 8590, दूसरे गुजरात में 3548, तीसरे दिल्ली में 3108 संक्रमित मरीज हैं। मध्य प्रदेश में 2342 पॉजिटिव मरीजों की संख्या होने के साथ ही अब ये चौथे स्थान पर आ गया है। सोमवार शाम तक 2165 मरीजों की संख्या के साथ पांचवे स्थान पर था। कल तक राजस्थान चौथे स्थान पर था। यहां मरीजों की संख्या 2262 है। हालांकि मध्य प्रदेश में जो मरीजों की संख्या 2342 पर पहुंची है इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की है।

मध्य प्रदेश में अभी तक सरकार द्वारा 110 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। सोमवार को हुई 7 मौतों को और जोड़ दिया जाए तो आंकड़ा 117 पर पहुंच जाता है। महाराष्ट्र में अभी तक 369 मौतों के साथ पहले स्थान पर है। गुजरात में 162 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में 117 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 60 मौतें अकेले इंदौर में हुई हैं।

राज्यसंक्रमितठीक हुएमौत
महाराष्ट्र85901282369
गुजरात

3548

394

162
दिल्ली

3108

87754
मध्य प्रदेश2342*357117*
राजस्थान

2262

74450
तमिलनाडु1937110124
उत्तरप्रदेश1986

399

31
आंध्रप्रदेश1177235

31

तेलंगाना1003

332

25


सोमवार को 206 रिपोर्ट आई पॉजिटिव

सोमवार को प्रदेश में सात लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। इंदौर और उज्जैन में 3-3 की मौत हुई है। भोपाल में अशोकनगर की एक संक्रमित महिला की मौत हुई है। प्रदेश में सोमवार को ही 206 नए सक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें इंदौर में 165, भोपाल में 21, उज्जैन में 13, शहडोल में 2, जबलपुर में 2 और इटारसी, रायसेन और देवास में 1-1 संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल में जो मरीज मिले हैं उनमें एक डॉक्टर और एक पुलिसकर्मी की बेटी शामिल है। अलग-अलग जिलों के कलेक्टर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2342 हो चुकी है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 अप्रैल को जारी बुलेटिन में अभी ये सख्या 2165 ही है।

देश में कुल मरीज 29 हजार से अधिक
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हजार 451 हो गई है। सोमवार को महाराष्ट्र में 522, गुजरात में 247, दिल्ली में 190, राजस्थान में 77 समेत 1561 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 29 हजार 435 संक्रमित हैं। इनमें से 21 हजार 632 का इलाज चल रहा है, 6868 ठीक हुए हैं और 934 की मौत हुई है।

कुल 2165 संक्रमित: इंदौर 1207, भोपाल 428, उज्जैन 119, जबलपुर 69, खरगोन 61, धार 36, खंडवा 36 रायसेन 33, होशंगाबाद 33, बड़वानी 24, देवास 24, मुरैना 13, विदिशा 13, रतलाम 13, आगर मासवा 11, मंदसोर 9, शाजापुर 6, सागर 5, ग्वालियर 4, श्योपुर 4, छिंदवाड़ा 5, अलीराजपुर 3, शिवपुरी 2, टीकमगढ़ 2, बैतूल 1, डिंडोरी 1, हरदा 1, अन्य राज्य के 2 मरीज।

  • 110 की मौत: इंदौर 60, उज्जैन 17, भोपाल 12, खरगोन 6, देवास 6, धार 1, खंडवा 1, जबलपुर 1, होशंगावाद 2, मंदसोर 2, आगर मालवा 1, छिंदवाड़ा में 1 मरीज।
  • स्वस्थ्य हुए 357 मरीज: इंदौर 123, भोपाल 139, खरगोन 12, उज्जैन 5, खंडवा 12, जबलपुर 7, रायसेन 1, होशंगाबाद 9, बड़वानी 10, देवास 5, मुरैना 13, विदिशा 13, शाजापुर 1, सागर 1, ग्वालियर 2, श्योपुर 2, शिवपुरी 2 मरीज। (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 अप्रैल को जारी बुलेटिन के अनुसार

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल / सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी

भोपाल /  सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी भोपाल।  राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों से 31 जनवरी 2020 तक प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी है। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने आईएएस अफसरों के लिए प्रॉपर्टी की जानकारी देने के लिए राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। इसी तारतम्य में राज्य सरकार ने यह निर्देश जारी किए हैं। केंद्र के पत्र के अनुसार अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को 2019 की अचल संपत्ति का ब्योरा 1 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 के बीच देना होगा। कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय के पत्र में कहा है कि प्राय: अखिल भारतीय सेवा के अफसरों द्वारा अचल संपत्ति के दिए जाने वाले विवरण में कमियां देखी गई हैं। इनमें अधिकारियों ने अचल संपत्ति के विवरण में संवर्ग और आवंटित वर्ष की जानकारी नहीं दी। संपत्ति का पूरा पता नहीं दिया। ग्राम तहसील एवं जिले की जानकारी नहीं दी। यह है नियम अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 के नियम 16(2) के तहत अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को अचल संपत्तियों यानी जमीन-जायदाद, मकान आदि के बारे में जानकारी देना होता है, जिसे इमोवेबल प्रॉपर्टी रिटर्न कहते ...

मध्यप्रदेश MP BOARD- त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी

खुली शिकायत न्यूज़ मध्य प्रदेश भोपाल । जैसा कि अक्सर होता है, शिक्षा विभाग के आदेशों में कोई ना कोई गड़बड़ी निकल ही आती है। परीक्षा एक गंभीर विषय है और टाइम टेबल सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जारी किया जाता है परंतु लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने त्रैमासिक परीक्षा को शायद गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा, टाइम टेबल में संशोधन जारी किया गया है। दिनांक 14 सितंबर 2021 की तारीख में क्रमांक 2526 के माध्यम से संशोधन की सूचना जारी करते हुए अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश शासन ने बताया है कि शिक्षा सत्र 2021-22 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी त्रैमासिक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई थी। कोविड-19 गाइडलाइन के संदर्भ में परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था हेतु कतिपय जिलों द्वारा कक्षा 9 एवं कक्षा 10 की परीक्षा अलग-अलग पाली में कराने का अनुरोध किया गया है। उपरोक्त के प्रकाश में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की परीक्षा का समय प्रातः 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीक्षा का समय दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे रखा गया है।

सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

#खुली शिकायत न्यूज़ सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. हरतालिका तीज को तीजा के नाम से भी जाना जाता है. इस बार हरतालिका तीज 9 सितंबर को पड़ रहा है यानी कल. इसे सुहाग का पर्व भी कहते हैं. पति की लंबी उम्र स्वास्थ्य के लिए सुहागिन निर्जल निराहार रहकर इस पर्व को करती है. इस दिन भगवान शिव माता पार्वती की पूजा की जाती है. 24 घंटे सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं. कहा जाता है कि हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. इस तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. तभी से मनचाहे पति की इच्छा लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. हरतालिका तीज में महिलाएं दिन भर उपवास रखती हुई शाम को प्रदोष काल में पूजा करती हैं. भगवान शिव, मां पार्वती भगवान गणेश की बालू या फिर मिट्टी की प्रतिमा बनाया जाता है. पूजा के जगह पर चौक पूरा कर उसे फूलों से सजाए एक चौ...