कोरोनावायरस / संक्रमित मरीजों की संख्या में देश में चौथे नंबर पर पहुंचा मध्य प्रदेश, मौतों के मामले में तीसरे नंबर पर आया
खुली शिकायत कोरोनावायरस / संक्रमित मरीजों की संख्या में देश में चौथे नंबर पर पहुंचा मध्य प्रदेश, मौतों के मामले में तीसरे नंबर पर आया भोपाल. मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में देश में चौथे नंबर पर आ गया है। संक्रमित मरीजों की मौतों के मामले में देश में प्रदेश का स्थान तीसरे नंबर पर है। सोमवार तक प्रदेश का स्थान पांचवे स्थान पर था। प्रदेश में कल देररात तक विभिन्न जिलों में 203 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ 2342 पर पहुंच गई है। पहले स्थान पर महाराष्ट्र में 8590, दूसरे गुजरात में 3548, तीसरे दिल्ली में 3108 संक्रमित मरीज हैं। मध्य प्रदेश में 2342 पॉजिटिव मरीजों की संख्या होने के साथ ही अब ये चौथे स्थान पर आ गया है। सोमवार शाम तक 2165 मरीजों की संख्या के साथ पांचवे स्थान पर था। कल तक राजस्थान चौथे स्थान पर था। यहां मरीजों की संख्या 2262 है। हालांकि मध्य प्रदेश में जो मरीजों की संख्या 2342 पर पहुंची है इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की है। मध्य प्रदेश में अभी तक सरकार द्वारा 110 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। सोमवार को हुई 7 मौतों को और जोड़ दिया जा...