Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

कोरोनावायरस / संक्रमित मरीजों की संख्या में देश में चौथे नंबर पर पहुंचा मध्य प्रदेश, मौतों के मामले में तीसरे नंबर पर आया

खुली शिकायत कोरोनावायरस / संक्रमित मरीजों की संख्या में देश में चौथे नंबर पर पहुंचा मध्य प्रदेश, मौतों के मामले में तीसरे नंबर पर आया भोपाल.  मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में देश में चौथे नंबर पर आ गया है। संक्रमित मरीजों की मौतों के मामले में देश में प्रदेश का स्थान तीसरे नंबर पर है। सोमवार तक प्रदेश का स्थान पांचवे स्थान पर था। प्रदेश में कल देररात तक विभिन्न जिलों में 203 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ 2342 पर पहुंच गई है। पहले स्थान पर महाराष्ट्र में 8590, दूसरे गुजरात में 3548, तीसरे दिल्ली में 3108 संक्रमित मरीज हैं। मध्य प्रदेश में 2342 पॉजिटिव मरीजों की संख्या होने के साथ ही अब ये चौथे स्थान पर आ गया है। सोमवार शाम तक 2165 मरीजों की संख्या के साथ पांचवे स्थान पर था। कल तक राजस्थान चौथे स्थान पर था। यहां मरीजों की संख्या 2262 है। हालांकि मध्य प्रदेश में जो मरीजों की संख्या 2342 पर पहुंची है इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की है। मध्य प्रदेश में अभी तक सरकार द्वारा 110 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। सोमवार को हुई 7 मौतों को और जोड़ दिया जा...

बुलंदशहरः मंदिर परिसर में सो रहे दो साधुओं की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, चिमटा चुराने का था विवाद

बुलंदशहरः मंदिर परिसर में सो रहे दो साधुओं की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, चिमटा चुराने का था विवाद बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली में दो साधुओं की हत्या कर दी गई। मंदिर परिसर में सो रहे दोनों साधुओं पर धारदार हथियार से वार कर घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन नशेड़ी है। सीएम योगी ने इस मामले का संज्ञान लिया है और  जिलाधिकारी समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। यह अनूपशहर कोतवाली के पगौना गांव का मामला है। दोनों साधु शिव मंदिर  की देख रेख और पुरोहित का काम करते थे। सोमवार देर रात मंदिर परिसर में ही दोनों साधुओं की धारदार हथियारों से प्रहार कर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पहुंचे तो उन्हें साधुओं के खून से लथपथ शव पड़े मिले। इसे देखकर कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पर पहुंच गए। एसएसपी ने बताया साधुओं से था नाराज इस मामले में एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिय...

भोपाल / सुभाषनगर व भदभदा विश्रामघाट में होगा कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मृतकों का अंतिम संस्कार, विश्रामघाट के कर्मचारियों का होगा बीमा

भोपाल /  सुभाषनगर व भदभदा विश्रामघाट में होगा कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मृतकों का अंतिम संस्कार, विश्रामघाट के कर्मचारियों का होगा बीमा मुस्लिम समाज के मृतकों को जहांगीराबाद स्थित कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये समितियों के अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे भोपाल.  शहर में कोरोना संक्रमितों व संदिग्ध मृतकों के अंतिम संस्कार के दौरान लोगों को परेशानियों के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसके समाधान के लिए निगमायुक्त बी विजय दत्ता व अन्य अधिकारियों ने विश्रामघाट समितियों व कब्रिस्तान कमेटियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान निर्णय लिया गया कि शहर के भदभदा व सुभाष नगर विश्रामघाट में ही कोरोना संबंधित अंतिम संस्कार किए जाएंगे। वहीं, मुस्लिम समाज के मृतकों को जहांगीराबाद स्थित कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा। इसके अलावा नगर निगम विश्रामघाट के सभी कर्मचारियों का बीमा भी करवाएगा। बैठक में भदभदा विश्रामघाट समिति के सचिव ममतेश शर्मा ने कहा कि विश्रामघाटों के कर्मचारी कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीजों का अंतिम संस्कार भी कर रहे हैं। ऐसे में इनकी सुरक्षा के लिए हर...

लॉकडाउन में बदलीं पढ़ने की आदतें / एक घंटे से ज्यादा अखबार पढ़ने वाले लोगों की संख्या बढ़कर दोगुने से ज्यादा हुई

लॉकडाउन में बदलीं पढ़ने की आदतें /  एक घंटे से ज्यादा अखबार पढ़ने वाले लोगों की संख्या बढ़कर दोगुने से ज्यादा हुई एवांस फील्ड एंड ब्रांड सॉल्यूशंस एलएलपी का सर्वे- लॉकडाउन के बाद ऐसे पाठकों की संख्या 16% से बढ़कर 38% हुई सर्वे में 15 मिनट से कम समय में अखबार पढ़ने वाले पाठक महज 3% मिले, लॉकडाउन से पहले इनकी संख्या 14% थी नई दिल्ली.  देशभर में लागू लॉकडाउन ने लोगों की पढ़ने की आदतों में बड़ा बदलाव किया है। एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण से पता चला है कि विश्वसनीयता के चलते अखबारों से पाठकों का जुड़ाव और गहरा हुआ है। एवांस फील्ड एंड ब्रांड सॉल्यूशंस एलएलपी ने लॉकडाउन के दौरान पाठकों के अखबार पढ़ने के समय पर राज्यों में सर्वेक्षण किया है। इसके मुताबिक देश में करीब 38% पाठक रोज एक घंटे से ज्यादा समय अखबार पढ़ने के लिए दे रहे हैं। जबकि लॉकडाउन से पहले ऐसे पाठकों की संख्या 16% थी। 13 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच फोन के माध्यम से अलग-अलग राज्यों में हुए इस सर्वेक्षण से कई अहम निष्कर्ष निकले हैं। इससे न केवल पाठकों के अखबार पढ़ने के तरीके में बदलाव का पता चलता है बल्कि पढ़ने के वक्त में बड़े परिवर्तन की भी जानकार...

कोरोना से निपटने के उपायों पर सर्वे / लॉकडाउन के पहले दिन देश के 76.8% लोगों को मोदी सरकार पर भरोसा था, अब यह बढ़कर 93.5% हो गया

कोरोना से निपटने के उपायों पर सर्वे /  लॉकडाउन के पहले दिन देश के 76.8% लोगों को मोदी सरकार पर भरोसा था, अब यह बढ़कर 93.5% हो गया नई दिल्ली.  देश में कोरोना से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बेहतर काम कर रही है। यह दावा आईएएनएस-सी वोटर कोविड-19 ट्रैकर सर्वे की रिपोर्ट में किया गया है। सर्वे के मुताबिक, जब प्रधानमंत्री मोदी ने 25 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान किया था, तब देश के 76.8% लोगों को मोदी सरकार पर भरोसा था, जो 21 अप्रैल को बढ़कर 93.5% हो गया है। सर्वे के दौरान लोगों ने कहा कि उन्हें लगता है कि सरकार कोरोनावायरस से अच्छी तरह से निपट रही है। 16 मार्च को 75.8% लोग सरकार के साथ थे रिपोर्ट के मुताबिक, यह सर्वे देशभर में 16 मार्च से 21 अप्रैल के बीच हुआ। सर्वे में पूछा गया- क्या आपको लगता है कि भारत सरकार कोरोनावायरस प्रकोप को अच्छी तरह से संभाल रही है?'' इस पर 16 मार्च को 75.8% लोगों ने सरकार पर भरोसा जताया था। लॉकडाउन के पहले दिन यह आंकड़ा बढ़कर 76.8% हो गया। 31 मार्च तक 79.4% लोगों ने सरकार पर विश्वास जताया। इसके बाद यह आंकड़ा 21 अप्रैल तक बढ़कर 93.5% हो ...

मध्य प्रदेश कैबिनेट / शिवराज कैबिनेट की पहली बैठक; मंत्रियों को विभाग के बजाए संभागों का बंटवारा, हर मंत्री को दो-दो संभाग दिए गए

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव  मंगलवार 21 अप्रेल 2020 मध्य प्रदेश कैबिनेट /  शिवराज कैबिनेट की पहली बैठक; मंत्रियों को विभाग के बजाए संभागों का बंटवारा, हर मंत्री को दो-दो संभाग दिए गए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- हमने छोटे मंत्रिमंडल में हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया लॉकडाउन खत्म होने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा, मंत्रियों को विभागों का आवंटन जल्द होगा भोपाल.  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को छोटे मंत्रिमंडल का गठन कर लिया, लेकिन अभी विभागों का बंटवारा नहीं किया है। उन्होंने सभी मंत्रियों को दो-दो संभागों का प्रभारी बनाया है। साथ ही कहा है कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद कैबिनेट के साथ बैठक की और कोरोना से लड़ाई को लेकर सरकार द्वारा 24 मार्च से आज तक लिए गए फैसलों के बारे में भी बताया। मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए मंत्रियों को संभागों का प्रभार सौंपा गया है। नरोत्तम मिश्रा को भोपाल और उज्जैन संभाग, तुलसी सिलावट को इंदौर और सागर संभाग, कमल पटे...

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव

समाचार खुली शिकायत न्यूज़ लाइव Open Grievance News देश विदेश की जानकारी और जागरूकता के लिए खुली शिकायत न्यूज़................ खुली शिकायत न्यूज़ - पढ़ें सम्पूर्ण भारत और देश-दुनिया के ताजा हिंदी समाचार पत्र सच का खुलासा ,क्राइम, भ्रस्टाचार, राजनीति, धर्म, शिक्षा ,स्वास्थ्य बॉलीवुड, राशिफल, मनोरंजन और खेल जगत की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के साथ ही अनेक रोचक जानकारियों व समाचारों को आप खुली शिकायत के रूप में जनता तक ........... Bhopal : मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के खुली शिकायत न्यूज़ लाइव ब्लॉग (khuli shikayat न्यूज़ Live Blog) में आपका स्वागत है. सच और ताजा खबरों के लिए शार्ट ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहे. यहां आपको मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप ब्लॉग खुली शिकायत न्यूज़ लाइव ब्लॉग के माध्य्म से आप खुली शिकायत के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं. खुली शिकायत न्यूज़ लाइव खुली शिकायत न्यूज़ Open grievance news ✍🏻 स्टेट ब्यूरो चीफ अनंत शिव नामदेव *समाचार ...

कोरोना से जंग / सीएम शिवराज सिंह ने किया ऐलान- शहीद देवेन्द्र कुमार को कर्मवीर सम्मान दिया जाएगा

कोरोना से जंग /  सीएम शिवराज सिंह ने किया ऐलान- शहीद देवेन्द्र कुमार को कर्मवीर सम्मान दिया जाएगा जूनी इंदौर टीआई देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी की शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अरबिंदो हॉस्पिटल में मौत हो गई राज्य सरकार ने परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा और पत्नी को विभाग में सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर नौकरी देने की घोषणा की  भोपाल.  इंदौर में ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण का शिकार हुए जूनी इंदौर टीआई देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी की शनिवार-रविवार की दरमियानी रात अरबिंदो हॉस्पिटल में मौत हो गई। वे 19 दिन से अस्पताल में इस गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए परिवार को सरकार की ओर से 50 लाख रुपए का मुआवजा और पत्नी को विभाग में ही सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर नौकरी देने की घोषणा की है। वहीं दूरदर्शन पर जनता से संबोधन में उन्होंने टीआई देवेंद्र कुमार को कर्मवीर चक्र देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना से लड़ाई मैं चुनौतियां हैं, लेकिन हम उन्हें अवसर में बदलेंगे। कुछ समय बाद स्थितियां बदलेंगी। इस काम में जुटे पुलिस, ...

कोरोना वायरस से मृत लोगो का आंकड़ा

राज्य में कितने संक्रमित, कितनी मौत, कितने ठीक हुए अब तक 1407 संक्रमित: इंदौर में 890, भोपाल में 214, खरगोन में 43, खंडवा में 32, बड़वानी में 24, धार में 21, उज्जैन में 31, होशंगाबाद 24, देवास में 19, जबलपुर में 20, मुरैना में 16, विदिशा में 13, रतलाम में 9, मंदसौर में 8, रायसेन में 7, ग्वालियर में 6, शाजापुर में 5, आगर मालवा में 6, अलीराजपुर में 3, श्योपुर-छिंदवाड़ा में 4-4, शिवपुरी-सागर में 2-2, बैतूल, टीकमगढ़-राजगढ़ में 1-1 संक्रमित है। एक यूपी का भी संक्रमित है। 72 की मौत: इंदौर 50, भोपाल 6, उज्जैन 6, देवास 5, खरगोन 3, छिंदवाड़ा-मंदसौर में एक-एक मौत हुई। 131 मरीज ठीक हुए: इंदौर 71, मुरैना 7, जबलपुर-ग्वालियर 6-6, उज्जैन 5, भोपाल 31, खरगोन में 3 और शिवपुरी में 2 मरीज की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्‌टी हो गई है। (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 19 अप्रैल 2020 को जारी बुलेटिन के अनुसार) जिला प्रशासन द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, इंदौर में 897, भोपाल में 235 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि इंदौर में 52, भोपाल में 7 की कोरोना से मौत हुई।

शासकीय काम काज बढेगा ,भोपाल और इंदौर में नय संक्रमित मिले

शासकीय काम काज बढेगा ,भोपाल और इंदौर में नय संक्रमित मिले शासकीय काम काज बढेगा ,भोपाल और इंदौर में नय संक्रमित मिले मंत्रालय-निदेशालय में ढील नहीं राज्य में सोमवार से शासकीय कामकाज बढ़ाने और एक तिहाई अधिकारियों को दफ्तर बुलाने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ किया कि वल्लभ भवन (मंत्रालय) और निदेशालय (सतपुड़ा और विंध्याचल भवन) में अभी ढील नहीं मिलेगी। पहले की तरह जिन जरूरी विभागों में अफसर आ रहे हैं, वे ही आएंगे। बाकी घर से ही काम करेंगे। जिन अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव को लगता है कि किसी प्रथम या द्वितीय श्रेणी कर्मचारी को बुलाना है तो यह आदेश मौखिक होगा। भोपाल में 27 नए मामले, इंदौर में 7 नए मरीज मिले भोपाल में रविवार को 450 सैंपल की रिपोर्ट आईं। इनमें 27 संक्रमित मिले। शहर में पहली बार एक दिन में इतने पॉजिटिव मिले। इनमें दीनदयाल रसोई में काम करने वाला नगर निगम का कर्मचारी, एक दूधवाला, पांच जमाती, चार पुलिसकर्मी और चार बच्चे शामिल हैं। भोपाल में 9 दिन की बच्ची पॉजिटिव मिली है। सीजेरियन डिलेवरी करानी वाली डॉक्टर से उसे वायरस मिला। बच्ची की मां की रिपोर्ट निग...

मप्र: लॉकडाउन फेज-2 का छठवां दिन / प्रदेश के आधे हिस्से में आज से कुछ राहत, बाजार खुलेंगे; भोपाल- इंदौर और उज्जैन समेत हॉटस्पॉट जिलों को कोई रियायत नहीं

मप्र: लॉकडाउन फेज-2 का छठवां दिन /  प्रदेश के आधे हिस्से में आज से कुछ राहत, बाजार खुलेंगे; भोपाल- इंदौर और उज्जैन समेत हॉटस्पॉट जिलों को कोई रियायत नहीं भोपाल.  मध्य प्रदेश के 26 जिलों के लिए राहतभरी खबर है। आज से यहां बाजार खुल जाएंगे। लोग अन्य जरूरी काम भी कर सकेंगे। हालांकि, मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। प्रदेश सरकार के अनुसार, जो जिले संक्रमण से मुक्त हैं वहां सभी तरह के कामकाज के साथ आर्थिक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। जहां संक्रमण है, वहां के कंटेनमेंट इलाके में किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं होगी। बाकी क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ढील रहेगी। इसके साथ ही हॉटस्पॉट बन चुके जिलों में सरकार ने किसी भी तरह की छूट नहीं दी है। रेड जोन: जहां 10 से ज्यादा केस इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, मुरैना, बड़वानी, होशंगाबाद, खंडवा, धार, देवास, विदिशा और आगर मालवा जिलों में सरकार ने कोई छूट नहीं दी है। यहां लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। ऑरेंज जोन: जहां 10 के कम केस राजगढ़, रायसेन, अलीराजपुर, टीकमगढ़, रतलाम, मंदसौर, शाजापुर, सागर, श्योपुर, बैतूल, छिंद...

अब तक 224 कोरोना केस / भोपाल में दीनदयाल रसाेई में काम करने वाले निगम कर्मचारी समेत 16 नए पॉजिटिव मिले; कल तक ड्यूटी की, रैनबसेरे में खाना भी बांटा

खुली शिकायत न्यूज़  अब तक 224 कोरोना केस / भोपाल में दीनदयाल रसाेई में काम करने वाले निगम कर्मचारी समेत 16 नए पॉजिटिव मिले; कल तक ड्यूटी की, रैनबसेरे में खाना भी बांटा भोपाल.  राजधानी में रविवार को 16 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इसमें दीनदयाल रसोई में काम करने वाले नगर निगम कर्मचारी सुभाष जोशी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। दीनदयाल रसोई में ड्यूटी के दौरान रैनबसेरे में खाना बांटा था। सुभाष जोशी शनिवार तक ड्यूटी पर जा रहे थे, इस दौरान वह कई लोगों के संपर्क में आया। आज रिपोर्ट आने के बाद क्वारैंटाइन किया गया है। नए मामलों में 9 दिन की बच्ची और एक 11 साल का लड़का भी शामिल है। अब भोपाल में आंकड़ा बढ़कर 224 हो गया है। शनिवार को 8 नए केस आए थे। इसके साथ ही शुक्रवार और शनिवार को विशेष विमान से करीब 3 हजार सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए हैं। उनमें से शुक्रवार को भेजे गए सैंपल्स की जांच रिपोर्ट आज मिलने की संभावना है। इससे आंकड़े बढ़ सकते हैं। राजधानी में राहत पहुंचाने वाली खबर शनिवार को आई, जिसमें 102 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी। इसके बाद शाम को 30 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ होकर घर चले ग...

कोरोनावायरस / विशेष विमान से भोपाल के 1663 सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए, पायलट ने पीपीई किट पहन भरी उड़ान

कोरोनावायरस /  विशेष विमान से भोपाल के 1663 सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए, पायलट ने पीपीई किट पहन भरी उड़ान भोपाल.  भोपाल से शनिवार को 1663 सैंपल कोरोना जांच के लिए विशेष विमान से दिल्ली भेजे गए। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल से 1663 सैंपल कोरोना जांच के लिये दिल्ली भेजे गए है। शुक्रवार को भी 1325 सैंपल कोरोना संक्रमण की जांच के लिये दिल्ली भेजे जा चुके हैं। इनकी रिपोर्ट आज शाम या कल तक आ सकती है। आज भी विशेष विमान से सेम्पल दिल्ली भेजे गए है। जिनमे गांधी मेडिकल कॉलेज से 946 और भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल से 717 सेम्पल भेजे गए है। दिल्ली रवाना होने से पहले विमान को राजा भोज एयरपोर्ट पर सैनिटाइज किया गया। अब तक कुल 2988 सैंपल दिल्ली भेजे गए हैं। इसके पहले पिछले हफ्ते इंदौर से विशेष विमान से 1142 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी की रिपोर्ट आ चुकी है। इस विशेष विमान में प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ समुचित सावधानियां बरतते हुए सैंपल को दिल्ली ले जाया गया है। विमान के दोनों पायलटों को पीपीई किट पहनने की दी गई थी। इस विमान को भोपाल एयरपोर्ट स्थित स्टेट है...

कोरोना देश में LIVE / अब तक 14 हजार 386 मामले : शुक्रवार को 1 दिन में सबसे ज्यादा 304 मरीज ठीक हुए; एक दिन पहले 259 संक्रमित स्वस्थ हुए थे

कोरोना देश में LIVE /  अब तक 14 हजार 386 मामले : शुक्रवार को 1 दिन में सबसे ज्यादा 304 मरीज ठीक हुए; एक दिन पहले 259 संक्रमित स्वस्थ हुए थे नई दिल्ली.  देश में लगातार दूसरे दिन कोरोनावायरस के रिकॉर्ड मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। किसी एक दिन में सबसे ज्यादा 304 संक्रमित शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। एक दिन पहले भी 259 लोग ठीक हुए थे। तमिलनाडु में शुक्रवार को 103 मरीज स्वस्थ हुए। इसके बाद इंदौर रहा। यहां 35 लोग कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में कामयाब रहे। इनमें से 34 शहर के जबकि एक अन्य खरगोन का मरीज है। अच्छी बात यह रही है कि शुक्रवार को शहर में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। इसके अलावा महाराष्ट्र में 31, हरियाणा में 21, दिल्ली में 20 और राजस्थान में 19 मरीज ठीक हुए। राजस्थान में कोरोना का एपिसेंटर रहे भीलवाड़ा में अब एक भी संक्रमित व्यक्ति नहीं बचा। यहां के अस्पताल में भर्ती दो रोगी ठीक हो चुके हैं। उन्हें शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई है। भीलवाड़ा में अब तक 28 केस आए थे, जिनमें से 26 ठीक हो गए जबकि 2 की मौत हुई। यह आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार...