Khuli shikayat news, थाना मिसरोद🚔
*. मिसरोद पुलिस ने नाबालिग वाहन चोर किये गिरफ्तार*
*. चोरी करने वाले 2 विधि विरूद्ध बालक पुलिस गिरफ्त मे*
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तारतम्य मे थाना प्रभारी मिसरोद के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन कर थाना क्षेत्र मे हुई वाहन चोरी का किया खुलासा ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण -* थाना मिसरोद मे दिनांक 31/12/21 को एक्टीवा क्रमांक MP-04-UJ-0736 आशिमा मॉल के सामने से चोरी जाने की घटना एवं दिनांक 27/12/2021 को MP04SW2224 बावर्ची ढावे के पास से चोरी जाने की घटना तथा दिनांक 8/12/21 को मिसरोद रेल्वे स्टेशन के पास से बिना नंबर की एक्टीवा स्कूटी जिसका इंजन नंबर JF9JEG5043524 एवं चेचिस नंबर ME4JF9J8KMG043265 चोरी जाने की घटना घटित हुई जिस पर थाना मिसरोद मे पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया तथा थाना हबीबगंज मे एक्टिवा क्रमांक MP-04-SX-4228 एवं वाहन एक्टिवा क्रमांक MP-04-SX-8675 की चोरी जाने की घटना घटित होने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
अनुसंधान के दौरान सूझ संदेहियों एवं रात्रि गश्त व पेट्रोलिंग के दौरान संदेहियों से लगातार पूछताछ की गई ,तकनीकी संसाधनो का प्रयोग कर रास्ते एवं संभावित स्थानों के लगभग 50 कैमरों के सूक्ष्म अवलोकन किया गया । विवेचना के दौरान मुखविर की सूचना पर संदेहियों को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ कर उक्त संदेहियों द्वारा घटना कारित करना बताया बाद विधिविरूद्ध बालकों के कब्जे से चोरी गये मशरूका कुल कीमती करीबन 3 लाख रूपये की जप्त की गई तथा दोनो विधिविरूद्ध बालकों को माननीय किशोर न्यायालय भोपाल मे उपस्थित होने का नोटिस दिया गया एवं विधिविरूद्ध बालकों की विशेष किशोर पुलिस इकाई मे विधिवत काउंसलिंग करायी गई ।
*बरामद मशरूका का विवरण-*
चोरी गये 5 वाहन कुल मशरूका करीब 3 लाख रूपये निम्नानुसार है -
1. अपराध क्रमांक 806/21 धारा 379 भादवि थाना मिसरोद ।
2. अपराध क्रमांक 8/22 धारा 379 भादवि थाना मिसरोद ।
3. अपराध क्रमांक 12/22 धारा 379 भादवि थाना मिसरोद ।
4. अपराध क्रमांक 4/22 धारा 379 भादवि थाना हबीबगंज ।
5. अपराध क्रमांक 11/22 धारा 379 भादवि थाना हबीबगंज ।
वारदात का तरीका – एक्टीवा /स्कूटर के लाँक तोड़कर चोरी को अंजाम देते हैं ।
*अनुसंधान मे महत्वपूर्ण भूमिका -* थाना प्रभारी मिसरोद आर.बी.शर्मा ,उनि अर्चना तिवारी ,सउनि मोहन वर्मा प्रआर. दीपक मालवीय ,प्र.आर. कोदर सिंह आर. पवन त्रिपाठी आर. सुभाष पटेल ,आर. अतुल सिंह ,आर. मुकेश पटेल,संदीप पंडोले , आर.अविनाश थाना गोविन्दपुरा , आर. शैलेन्द्र तोमर थाना गोविन्दपुरा ।

Comments
Post a Comment