खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल
दैनिक ज्ञान संचार समाचार पत्र
बेहतर ट्रैफिक, बेहतर भोपाल
, ट्रैफिक पुलिस
भोपाल में मेट्रो के सुचारूरूप कार्य हेतु दिशा निर्देश
भोपाल मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य हेतु बोर्ड आॅफिस चैराहा से चेतक ब्रिज की ओर जाने वाले रोड रोड़ पर दिनांक 04.01.2022 से 15.01.2022 तक निर्माण कार्य किया जाना हैं, जिसकी सूचना निर्माण कंपनी द्वारा यातायात विभाग को दी गई हैं। सुरक्षित यातायात के दृष्टिकोण से निर्माण कार्य के दौरान दिनांक 04.01.2022 से 15.01.2022 तक यातायात डायवर्सन प्लान निम्नानुसार रहेगा:-
ऽ मध्यम एवं भारी वाहनों, यात्री बसों के लिए ज्योति टाकीज ब्रिज से बोर्ड आफिस चैराहा तक एवं बोर्ड आफिस चैराहा से ज्योति टाकीज की ओर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
ऽ दु-पहिया एवं हल्के वाहन ज्योति चैराहा एमपी नगर जोन-1, होटल रेसीडेंसी तिराहा से डीबी माॅल चैराहा तक आ सकेगा। इसी तरह बोर्ड आॅफिस से ज्योति टाॅकीज, चेतक ब्रिज की ओर जाने वाला दु-पहिया एवं हल्के वाहन डायवर्ट होकर बोर्ड आॅफिस से डीबी माॅल चैराहा से रेसीडेसी होटल तिराहा होकर ज्योति, चेतक ब्रिज की ओर जा सकेगा । इसी तरह प्रगति चैराहे से जोन-2 होकर स्टेट बैंक तिराहे से सिटी अस्पताल रोड होकर बेरछा मावा के सामने से ज्योति टाकीज चैराहा होकर चेतक ब्रिज की ओर जा सकेंगे ।
ऽ बोर्ड आॅफिस चैराहा से आईएसबीटी होषंगाबाद रोड़ की ओर जाने वाला यातायात प्रगति चैराहा, वीरसावरकर सेतु की ओर परिवर्तित मार्ग से जा सकेंगे ।
ऽ इसी प्रकार मध्यम एवं भारी वाहन पुल बोगदा से जिंसी धर्म कांटे होकर मैदा मिल रोड, बोर्ड आॅफिस चैराह की ओर नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन पुल बोगदा से प्रभात चैराहा, सांवतिका पेट्रोल पंप तिराहे से गौतम नगर होकर आईएसबीटी बस स्टैण्ड की ओर जा सकेंगे।
ऽ इसी प्रकार मध्यम एवं भारी माल वाहक वाहन जिनमें अनुमति प्राप्त एवं अत्यावष्यक सेवा में लगे वाहन शामिल हैं आईएसबीटी मार्ग, चैतक ब्रिज से ज्योति टाॅकीज चैराहा, बोर्ड आॅफिस की ओर प्रवेष नहीं कर सकेंगे। ऐसे वाहन पुल बोगदा, भारत टाॅकीज जाने के लिए आईएसबीटी से चैतक ब्रिज, गौतम नगर, सांवतिका पंप तिराहा, प्रभात चैराहा से पुल बोगदा होकर भारत टाॅकीज की ओर जा सकेंगे।
ऽ केरीयर काॅलेज तिराहा, अन्नानगर की ओर से आने वाले मध्यम एवं बडे मालवाहक, यात्री वाहन, अनुमति प्राप्त वाहन गोविंदपुरा टर्निंग से चेतक ब्रिज होकर ज्योति टाॅकिज चैराहे की ओर प्रवेष नहीं कर सकेंगे। इन वाहनो को गोविंदपुरा टर्निंग, आईएसबीटी से हबीबगंज, टीटीनगर की ओर आवागमन करने के लिए आईएसबीटी, हबीबगंज नाका, आरआरएल तिराहा, वीर सावरकर ब्रिज, मानसरोवर तिराहे से सात नंबर रोटरी, नूतन काॅलेज होकर आवागमन कर सकेंगे।
ऽ मध्यम एवं बडे यात्री वाहन जिसमें बीसीएलएल की बसें भी शामिल हैं । मंत्रालय की ओर से आने वाले तथा पुल बोगदा से जिन्सी धर्म कांटा से मैदामिल रोड से आने वाली बसें प्रेस काम्पलेक्स प्रगति भवन चैराहे से पर्यावास भवन होकर वल्लभ भवन रोटरी से डीबी माॅल तिराहे की ओर नही जा सकेंगे। ये वाहन वल्लभ भवन रोटरी से व्यापम चैराहा, 6 नंबर स्टाॅप, नूतन काॅलेज, सुभाष स्कूल 7 नंबर रोटरी, मानसरोवर तिराहा, वीरसावरकर ब्रिज से आरएलएल तिराहा आईएसबीटी, भेल गोविंदपुरा की ओर आवागमन कर सकेंगे।
आम जनता से अनुरोध है कि यातायात के नियमों का पालन करें एवं परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर-0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।
ट्रैफिक पुलिस, भोपाल
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल



सटीक जानकारी दी
ReplyDelete