*10 किलोग्राम गांजा मय रॉयल एनफील्ड क्लासिक गाड़ी के जप्त कुल संपत्ति कीमती करीबन तीन लाख पचास हजार रुपये, दो आरोपी पुलिस गिरफ्त मे
Khuli shikayat news bhopal, थाना मिसरोद🚔
*मिसरोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता*
*10 किलोग्राम गांजा मय रॉयल एनफील्ड क्लासिक गाड़ी के जप्त कुल संपत्ति कीमती करीबन तीन लाख पचास हजार रुपये, दो आरोपी पुलिस गिरफ्त मे*
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे अवैध मादक पदार्थों के क्रय, विक्रय एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तारतम्य मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं एसीपी मिसरोद के निर्देशन मे थाना प्रभारी मिसरोद के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन कर अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई।
*घटना का संक्षिप्त विवरण:–* दिनांक 06/01/2022 को थाना मिसरोंद पुलिस द्वारा 11 मील चौकी पर वाहन चेकिंग एवं वर्तमान मे बढ रहे एमीक्रोन वायरस के तहत थाना क्षेत्र मे लोगों को समझाइस एवं शासन के दिशा निर्देशों का पालन कराने हेतु तथा कोविड-19 महामारी के तहत बिना मास्क के वाहनो एवं राहगीरों को चेक कर रहे थे चेकिंग के दौरान रात्रि करीबन 19.05 बजे दो व्यक्ति रॉयल एनफिल्ड क्लासिक कंपनी की काले रंग की मोटर साइकिल जिस पर रजिस्ट्रेशन क्रमांक अंकित नही था से आते दिखे, जिन्हे पुलिस ने रोका तो वो पुलिस चेकिंग देखकर भागने का असफल प्रयास किया जिन्हे पुलिस ने हिकमतअमली से घेराबंदी कर पकड़ा और नाम पता पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम संजीव सौदागर तथा पीछे बैठे लड़के ने अपना नाम अजय केवट सर्व निवासी बंगाली कॉलोनी जिला होशंगाबाद का रहने बाले बताये तथा अजय के हांथ मे प्लास्टिक की बोरी के बारे मे पूछताछ करने पर बोरी मे मादक पदार्थ गांजा होना बताया ।
आरोपीगणों द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करना पाये जाने पर विधिवत धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही कर 10 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मय राँयल एनफील्ड गाड़ी के जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है ।
घटना स्थल – 11 मील होशंगाबाद रोड थाना मिसरोद भोपाल ।
*आरोपीगण का विवरण-* 1. संजीव सौदागर बंगाली कॉलोनी आदम गढ़ रोड होशंगाबाद।
2.अजय केवट बंगाली कॉलोनी जिला होशंगाबाद म.प्र।
*बरामद मशरूका का विवरण-* 10 किलो 50 ग्राम गांजा, एक ऱाँयल इनफील्ड क्लासिक गाडी कुल मशरुका कीमती करीबन तीन लाख पचास हजार रुपये
आरोपीगणों की पृष्ठभूमिः- आरोपी मुख्य रुप से बंगाली कालोनी जिला होशंगाबाद के रहने वाले होकर बहुत ही शातिर व बदमाश किस्म के है आरोपीगणों द्वारा अलग अलग संसाधनों बस , ट्रेन ,मोटर सायकिल इत्यादि का प्रयोग कर गांजा बेचने अलग अलग शहरों में जाते है ।
अनुसंधान मे महत्वपूर्ण भूमिका - थाना प्रभारी मिसरोद आर.बी.शर्मा ,उनि0 लवेशकुमार, उनि0 अर्चना तिवारी, सउनि अशोक शर्मा, सउनि मोहन वर्मा ,सउनि शिवबाबू त्रिपाठी, प्रआर0 दीपक मालवीय , प्रआर0 प्रदीप मिश्रा, आर. पवन त्रिपाठी, आर सुभाष पटेल, आर. निरंजन सिंह ,आर. मुकेश पटेल , आर 3330 अतुल सिंह, आर चालक संदीप पंडोले एवं टीम
Khuli shikayat news bhopal
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल

Comments
Post a Comment