खुली शिकायत न्यूज़ भोपालथाना हनुमानगंज🚔 रेल्वे ट्रैक पर आत्महत्या करने पहुँचे युवक को हनुमान Frv स्टॉफ ने कड़ी मशक्कत कर सकुशल बचाया*
खुली शिकायत न्यूज़ भोपालथाना हनुमानगंज🚔
रेल्वे ट्रैक पर आत्महत्या करने पहुँचे युवक को हनुमान Frv स्टॉफ ने कड़ी मशक्कत कर सकुशल बचाया*
डायल 100 पर आज प्रातः कालर ने फोन कर बताया कि मैं अपनी पत्नी से परेशान होकर रेल्वे ट्रैक पर सुसाइड कर रहा हूँ।थाना हनुमानगंज FRV में तैनात स्टॉफ द्वारा सूचना मिलते ही सूचक का लोकेशन कन्फर्म नही होने के कारण कंट्रोल रूम के माध्यम से छोला, गौतम नगर, स्टेशन बजरिया को सूचना दी एवं frv स्टॉफ द्वारा उक्त व्यक्ति को मोबाइल के माध्यम से बातो में उलझाकर उसे रोक कर रखा तथा लगातार उसे ढूंढते रहे। पुलिस द्वारा लगभग डेढ़ घंटे बाद थाना गौतम नगर अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर उक्त व्यक्ति को ढूंढा।
वह व्यक्ति घर जाने के लिए तैयार नही था, कह रहा था कि मैं अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूँ। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर थाने लेकर आए और समझाइश दी। उक्त सराहनीय कार्य मे frv 09 का स्टॉफ hc 878 आरिफ अहमद , आरक्षक 1687 अंकित ठाकुर पायलट नवीन श्रीवास्तव का योगदान रहा

Comments
Post a Comment