Khuli shikayat news bhopal किसान सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन
जैविक खेती के लिए दिलाया संकल्प
किसान मोर्चा जिला कार्यकारिणी एवं मंडल कार्यकारिणी का शीघ्र करेगा गठन
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नरसिंहपुर के द्वारा गाडरवारा के नजदीकी ग्राम जमाडा में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह शामिल हुए । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहरकांत गुर्जर के नेतृत्व में किसान सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें पार्टी के वरिष्ठ राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने किसान मोर्चा को भाजपा का मजबूत घटक बताया कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा पूर्व विधायक साधना स्थापक , पूर्व विधायक गोविंद सिंह पटेल , पूर्व विधायक नरेश पाठक , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अवधेश प्रताप सिंह शायद पार्टी के पदाधिकारियों ने संबोधित किया ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने सम्मेलन मैं उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार किसान की सबसे बड़ी हितैषी है। भाजपा ने किसानों की तरक्की के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की हैं। किसान सम्मान निधि पूरे देश में लागू है। संगठन का प्रभाव प्रवास से समझ आ जाता है, इसमें किसानों की समस्या, उनके लिए उपयोगि काम, विशेषज्ञता, विशेषता सहित सारी चीजें सामने आ जाती हैं। संगठन के माध्यम से ही समाज का भला किया जाता है भाजपा किसान मोर्चा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जिले में प्रवास कर जिला कार्यसमिति एवं मंडल कार्यकारिणी का शीघ्र गठन करें । मध्यप्रदेश के हमारे परिश्रमी नवाचारी और समर्पित किसान भाई - बहनों की लगन का परिणाम है कि मध्यप्रदेश कृषि के क्षेत्र में अग्रिण है । और उन्होंने ने बताया कि मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी ने प्रदेश के किसानों के लिए दिन - रात प्रत्यन्नशील है । मध्यप्रदेश शासन के द्वारा किसानों के हितों में किये गये कार्य भी उन्होने बताया । जिसमें प्रदेश का कुल कृषि क्षेत्र ढाई करोड़ हेक्टेयर से भी अधिक तथा कुल कृषि उत्पादन अब बढ़कर 6 करोड़ मीट्रिक टन से भी अधिक पहुंचाया । जिसमें सिचाई क्षेत्र 7 लाख हेक्टेयर से 42 लाख हेक्टेयर संचित क्षेत्र होने पर महत्वपूर्ण भूमिका है । बीते 17 सालों में कृषि विकास दर लगभग 18 प्रतिशत हो गयी है । कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिये मध्यप्रदेश सरकार को लगातार 7 बार कृषि कर्मण पुरूस्कार प्राप्त हुआ । प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शन सिंह चौधरी ने मध्यप्रदेश शासन के फसल बीमा का जिक्र करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य है । जहां 45 लाख 65 हजार से अधिक किसानो को फसल बीमा के रूप में 9 हजार करोड़ रूपये से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है ।



Comments
Post a Comment