खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, भोपाल पुलिस🚔*अपराधों पर नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर नगरीय पुलिस जिला भोपाल के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न*
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, भोपाल पुलिस🚔*अपराधों पर नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर नगरीय पुलिस जिला भोपाल के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न*
अपराधों पर नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त भोपाल, श्री मकरंद देऊसकर एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री सचिन कुमार अतुलकर द्वारा आज नगरीय पुलिस जिला भोपाल के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली गई, जिसमें समस्त डीसीपी, एडिशनल डीएसपी, एसीपी एवं थाना थाना प्रभारीगण मौजूद रहे।
पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देऊसकर द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कमिश्नर प्रणाली में शासन ने हमें जो अधिकार व जिम्मेदारी दी गई है उसे हमे बखूबी निभाना है एवं आमजन की अपेक्षाओं व शासन की मंशाओं पर हमें खरा उतरने के लिए परिपक्व व तत्पर होने की आवश्यकता है।
सम्बोधन उपरांत श्री देऊसकर द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई एवं फ़ीडबैक लिया गया। हिस्ट्रीशीटर गुंडे, बदमाशों का रिकॉर्ड दुरस्त रखने के उद्देश्य से समस्त थानों में बनाये गए अल्फाबेटिकल रजिस्टर की जानकारी ली गई एवं निर्देशित किया कि थानों पर अपराधियों का प्रॉपर रिकॉर्ड रखें एवं हिस्ट्रीशीटर गुंडों, बदमाशों के विरुद्ध सही धाराओं में सख्त कानूनी कार्यवाही करें तथा अपराधियों के खिलाफ निरंतर बाउंडओवर की कार्रवाई करें। महिला सम्बंधी अपराधों एवं गम्भीर मामलों में फ़रार आरोपियों की अभियान चलाकर गिरफ्तारी करें।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री सचिन कुमार अतुलकर ने संबोधन में कहा कि शहर में अपराधों की रोकथाम हेतु आदतन अपराधियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई निरन्तर करना है एवं स्थाई वारंटी, ईनामी आरोपी, हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते समय इस्तगासा प्रॉपर तरीके से बनाकर पेश करें एवं आवश्यकतानुसार वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेते रहें।


Comments
Post a Comment