Skip to main content

वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी बच्‍चों को सीखा रहे सायबर फ्रॉड से बचने के तरीके

“वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी बच्‍चों को सीखा रहे सायबर फ्रॉड से बचने के तरीके”
 
आज दिनांक 08/01/2022 को पुलिस विभाग एवं आरम्‍भ संस्‍था (चाईल्‍ड लाईन) के सहयोग से रशीदिया उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय में बच्‍चों को सायबर फ्रॉड / क्राईम से बचाने उद्देश्‍य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भोपाल जिले में बच्‍चों के प्रति बढ़ रहे सायबर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस विभाग के द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, आज कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्‍त महोदय श्रीमान साईंकृष्‍णा थोटा, सहायक पुलिस आयुक्‍त जहांगीराबाद संभाग अभिनव विश्‍वकर्मा, DSP सायबर नीतू सिंह ठाकुर , थाना प्रभारी जहांगीराबाद वीरेन्‍द्र सिंह चौहान एवं आरम्‍भ संस्‍था से विजय यादव , फुरकान अंसारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान बच्‍चों के द्वारा पुलिस उपायुक्‍त महोदय से इंस्‍टाग्राम / फेसबुक / व्‍हाट्सएप उपयोग करते समय बरतने वाली सावधानियों से अवगत करवाया गया,  DSP सायबर नीतू सिंह ठाकुर के द्वारा ऑनलाईन लोन एप जो कि बच्‍चों को फंसाकर उनसे पैसे हथियाने का काम कर रहे हैं और ऐसे एप से सतर्क रहने की सलाह दी।  सहायक पुलिस आयुक्‍त अभिनव विश्‍वकर्मा के द्वारा ऑनलाईन गेम्‍स जैसे फ्री फायर / पबजी से सतर्क रहने एवं पैसे लगाकर गेम न खेलने से सचेत किया, साथ ही मध्‍यप्रदेश में बच्‍चों के द्वारा गेम की लत के कारण पैसे गवांकर आत्‍महत्‍या करने वाले बच्‍चों की संख्‍या में बढ़ोत्‍तरी पर चिंता व्‍यक्‍त की।
आरम्‍भ संस्‍था से फुरकान अंसारी के द्वारा इंस्‍टाग्राम में फेक आई०डी० बनाकर लड़कियों को बहलाने एवं उनका गलत कामों में प्रयोग करने से संबंधित चर्चा बच्‍चों से की गई ताकि बच्‍चे इस विषय को समझे और किसी के बहकावे में आकर घर छोड़कर न जाएं, राष्‍ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्‍यूरों के डाटा के अनुसार मध्‍यप्रदेश में बच्‍चों की स्थिति का डाटा भी बच्‍चों के साथ साझा किया गया।

चाईल्‍ड लाईन समन्‍वयक राशी आसवानी के द्वारा बच्‍चों सायबर अपराध से बचाव हेतु शार्ट वीडियों / फिल्‍म दिखाई गई ताकि बच्‍चे वर्तमान समय में उपयोग हो रही तकनीकों को आसानी से समझें और स्‍वयं की सुरक्षा करते हुए इंटरनेट से जुडी़ तकनीकों का उपयोग करें।

कार्यक्रम में स्‍कूल प्राचार्य स्‍मिता मेशराम, सभी शिक्षक एवं  कुल 110 बच्‍चें उपस्थित रहे। प्राचार्य महोदय के द्वारा इस विशेष आयोजन के लिए पुलिस विभाग एवं आरम्‍भ संस्‍था को धन्‍यवाद दिया गया, यह भी तय हुआ कि पैरेंट्स-टीचर मीटिंग के दिन भी बच्‍चों की सुरक्षा एवं संरक्षण के विषय पर सत्र का आयोजन किया जाएगा। 

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल / सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी

भोपाल /  सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी भोपाल।  राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों से 31 जनवरी 2020 तक प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी है। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने आईएएस अफसरों के लिए प्रॉपर्टी की जानकारी देने के लिए राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। इसी तारतम्य में राज्य सरकार ने यह निर्देश जारी किए हैं। केंद्र के पत्र के अनुसार अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को 2019 की अचल संपत्ति का ब्योरा 1 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 के बीच देना होगा। कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय के पत्र में कहा है कि प्राय: अखिल भारतीय सेवा के अफसरों द्वारा अचल संपत्ति के दिए जाने वाले विवरण में कमियां देखी गई हैं। इनमें अधिकारियों ने अचल संपत्ति के विवरण में संवर्ग और आवंटित वर्ष की जानकारी नहीं दी। संपत्ति का पूरा पता नहीं दिया। ग्राम तहसील एवं जिले की जानकारी नहीं दी। यह है नियम अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 के नियम 16(2) के तहत अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को अचल संपत्तियों यानी जमीन-जायदाद, मकान आदि के बारे में जानकारी देना होता है, जिसे इमोवेबल प्रॉपर्टी रिटर्न कहते ...

मध्यप्रदेश MP BOARD- त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी

खुली शिकायत न्यूज़ मध्य प्रदेश भोपाल । जैसा कि अक्सर होता है, शिक्षा विभाग के आदेशों में कोई ना कोई गड़बड़ी निकल ही आती है। परीक्षा एक गंभीर विषय है और टाइम टेबल सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जारी किया जाता है परंतु लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने त्रैमासिक परीक्षा को शायद गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा, टाइम टेबल में संशोधन जारी किया गया है। दिनांक 14 सितंबर 2021 की तारीख में क्रमांक 2526 के माध्यम से संशोधन की सूचना जारी करते हुए अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश शासन ने बताया है कि शिक्षा सत्र 2021-22 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी त्रैमासिक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई थी। कोविड-19 गाइडलाइन के संदर्भ में परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था हेतु कतिपय जिलों द्वारा कक्षा 9 एवं कक्षा 10 की परीक्षा अलग-अलग पाली में कराने का अनुरोध किया गया है। उपरोक्त के प्रकाश में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की परीक्षा का समय प्रातः 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीक्षा का समय दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे रखा गया है।

सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

#खुली शिकायत न्यूज़ सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. हरतालिका तीज को तीजा के नाम से भी जाना जाता है. इस बार हरतालिका तीज 9 सितंबर को पड़ रहा है यानी कल. इसे सुहाग का पर्व भी कहते हैं. पति की लंबी उम्र स्वास्थ्य के लिए सुहागिन निर्जल निराहार रहकर इस पर्व को करती है. इस दिन भगवान शिव माता पार्वती की पूजा की जाती है. 24 घंटे सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं. कहा जाता है कि हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. इस तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. तभी से मनचाहे पति की इच्छा लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. हरतालिका तीज में महिलाएं दिन भर उपवास रखती हुई शाम को प्रदोष काल में पूजा करती हैं. भगवान शिव, मां पार्वती भगवान गणेश की बालू या फिर मिट्टी की प्रतिमा बनाया जाता है. पूजा के जगह पर चौक पूरा कर उसे फूलों से सजाए एक चौ...