खुली शिकायत न्यूज़ *बैरागढ़ पुलिस ने शातिर वाहन चोर को रंगे हाथ चोरी की मोटरसाइकिल समेत किया गिरफ्तार, एक वाहन समेत कीमती 65000 रुपए का मशरूका जप्त*
, थाना बैरागढ़🚔
खुली शिकायत न्यूज़
*बैरागढ़ पुलिस ने शातिर वाहन चोर को रंगे हाथ चोरी की मोटरसाइकिल समेत किया गिरफ्तार, एक वाहन समेत कीमती 65000 रुपए का मशरूका जप्त*
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपराधियों एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की पतारस्सी अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में दिनांक 23.01.2022 को सूचना प्राप्त हुई कि एक दुबला पतला लड़का शर्ट एवं पेंट पहने हैं जो अपने पास चोरी की मोटरसाइकिल लिए है जो बेचने की फिराक में है जिसकी सूचना पर टीम तैयार कर सूचना की तस्दीक हेतु रवाना किया गया जो दौराने तलाश सूचना सही पाई गई जो उपरोक्त हुलिया का लड़का साधु वासवानी कॉलेज के पास मोटरसाइकिल के साथ खड़ा मिला जो पुलिस को आता देख वहां से भागने का प्रयास करने लगा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा जिससे मौके पर वाहन मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना क्रमांक एमपी 04 जेएम 8776 के दस्तावेजों की मांग किया जो कोई कागजात नहीं होना बताया।
टीम द्वारा उक्त वाहन को व्हीडीपी पोर्टल पर चेक करने पर उक्त वाहन थाना पिपलानी से चोरी होना पता चला जिसके बारे में थाना पिपलानी से पूछने पर वहां के अपराध क्रमांक 879/ 21 धारा 379 भा द वि का मशरूका होने से माय आरोपी भैया उर्फ जावेद पिता नवाब खान उम्र 27 साल निवासी साधु वासवानी कॉलेज के पीछे राहुल नगर बैरागढ़ भोपाल के कब्जे से बरामद किया गया तथा आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त वाहन को करीबन 3 माह पूर्व थाना पिपलानी क्षेत्र से चोरी किया गया था था आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त मोटरसाइकिल को धारा 41(1-4)/379 भा द वि में जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले कर आया थाना पिपलानी को सूचित कर इस्तगासा क्रमांक 1/22 धारा 41(1-4)/379 भादवी का कायम किया गया आरोपी से अन्य वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है जिसे आज न्यायालय पेश किया जाएगा।
*अपराधिक रिकॉर्ड-*
आरोपी थाना बैरागढ़ का गुंडा है बदमाश के पूर्व में करीब एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है।
*भूमिका-* थाना प्रभारी डीपी सिंह उप निरीक्षक श्रीकांत द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह प्रधान आरक्षक महेंद्र आरक्षक प्रशांत श्रवण गजराज की सराहनीय भूमिका रही।
खुली शिकायत न्यूज भोपाल

Comments
Post a Comment