खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल
गांधीनगर थाना क्षेत्र का है मामला के चार बन अधिकारियो एवं कर्मचारियों जिसमे प्रमोद मालवी डिप्टी साहब ,मोहम्मद हनीफ खान अमन, महेंद्र सिंह, सामिल है । सभी ने साहसपूर्ण कार्य कर वन बिहार के सुपुर्द कर अपने काम को अंजाम दिया ।
बारहसिंघा को बन विभाग ने भोपाल गांधी नगर से पकड़ा
क्रिक्टिम दुखरे टीम के द्वारा बहुत मशक्कत के बाद बारहसिंघा को 4 बन विभाग के अधिकारियों ने इस कार्य को अंजाम देते हुए बारहसिंगा को लिया कब्जे में,
गांधीनगर थाना क्षेत्र का है मामला के चार बन अधिकारियो एवं कर्मचारियों जिसमे प्रमोद मालवी डिप्टी साहब ,मोहम्मद हनीफ खान अमन, महेंद्र सिंह, सामिल है । सभी ने साहसपूर्ण कार्य कर वन बिहार के सुपुर्द कर अपने काम को अंजाम दिया ।
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल
शिव नामदेव



Comments
Post a Comment