*कोरोना गाइड लाइन का पालन करने मास्क बांटकर लोगों को किया गया जागरूक*
थाना बैरागढ क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री दिनेश कौशल द्वारा स्वच्छ वातावरण के लिये लाइन सिटी ग्रूप व नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो के साथ वृक्षारोपण किया। उपरांत थाना स्टाफ, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य व लाइन सिटी के सदस्यो के साथ चंचल चौराहे से जो भी व्यकिती बिना मास्क लगायें घुम रहे थे, उनको मास्क बांटकर समझाईश दी की स्वयं भी मास्क लगाये दुसरो को भी लगवाये तथा कोविड नियमों का पालन करे।
व्यापारियों के साथ भी जन संवाद किया, कहा कि सभी आगे आकर सहयोग करे, तभी ये कोरोना की जंग जीती जा सकती है नही तो फिर से लोकडान की स्थिति बन सकती, जिसमे सभी वर्ग परेशान रहेगा। इन्ही परेशानियों से बचने के सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें, मास्क पहने व भीड़ वाली जगह न जाऐ। ज़रूरत हो तभी घरों से बाहर निकले ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करे ।
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल कोरोना गाइड लाइन का पालन करने मास्क बांटकर लोगों को किया गया जागरूक*


Comments
Post a Comment