थाना बैरागढ़ पुलिस ने कोहेफिजा ओवर ब्रिज के नीचे से चोरी हुए अबोध बालक उम्र 6 माह को रंगे हाथ चोर सहित किया दस्तयाब*
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, थाना बैरागढ🚔
*थाना बैरागढ़ पुलिस ने कोहेफिजा ओवर ब्रिज के नीचे से चोरी हुए अबोध बालक उम्र 6 माह को रंगे हाथ चोर सहित किया दस्तयाब*
*घटना का विवरण:-* आज दिनांक 15.01. 2022 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की बैरागढ़ रेलवे स्टेशन के पीछे झुग्गी में रहने वाले व्यक्ति एक छोटा बच्चा कहीं से चुरा कर लाया है, की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम एसआई श्रीकांत द्विवेदी एएसआई प्रवीण सिंह प्रधान आरक्षक महेश आरक्षक महावीर तिवारी आरक्षक सचिन आरक्षक गुलशन आरक्षक मिथिलेश आरक्षक गजराज की टीम तैयार कर मौके पर तस्दीक हेतु रवाना किया गया।
जो सूचना सही पाई गई मौके से चोरी हुआ बालक के संबंध में आरोपी से पूछताछ की गई, जो बताया कि हम दोनों ने शराब पी थी। उसके बाद आरोपी ने फरियादी के बेटे को उठाकर लेकर चला गया, क्योंकि फरियादी की पत्नी अपंग वह चलने योग्य नहीं थी। पत्नी ने अपने पति को बताया कि बच्चे को नरेंद्र उठाकर ले गया, जिसे बरामद कर थाने लाया *आरोपी नरेंद्र कोरी पुत्र मुन्नालाल उम्र 25 साल निवासी रेलवे स्टेशन बैरागढ़ के पीछे जोगी* थाना बैरागढ़ को अभिरक्षा में लिया गया तथा थाना कोहेफिजा को वैधानिक कार्रवाई हेतु सूचित किया जाता है
सराहनीय भूमिका-
थाना प्रभारी बैरागढ़ श्री डी. पी. सिंह एसआई श्री कांत द्विवेदी एएसआई प्रवीण सिंह प्रधान आरक्षक महेश आरक्षक महावीर तिवारी आरक्षक सचिन आरक्षक गुलशन आरक्षक मिथिलेश आरक्षक गजराज की सराहनीय भूमिका रही।

Comments
Post a Comment