Khuli shikayat news bhopal
क्राइम ब्रांच, भोपाल🚔
*क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा विगत दो माह में नकबजनी जैसे सम्पत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी कर लगभग 50 से अधिक अपराधो का खुलासा कर लगभग 1.5 करोड रूपये की सम्पत्ति की बरामदगी की गई*
भोपाल : दिनांक 01.01.2022:- भोपाल जिले पिछले कुछ समय से चोरी एवं नकबजनी की घटनाये लगातार हो रही थी। उक्त घटनाओं की पतारसी में थाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम निरंतर कार्य कर रही थी। परन्तु आशाअनुरूप कार्यवाही नहीं हो पा रही थी। इसी क्रम में थाना क्राइम की नकबजनी टीम को विश्वसनीय सूत्रो से कुछ पुराने नकबजनों/चोरो के पुनः सक्रिय होने की जानकारी प्राप्त हुई। क्राइम ब्रांच को प्राप्त सूचना/जानकारी के आधार पर निम्नानुसार कार्यवाही की गई:-
ऽ विगत दो माह पूर्व थाना बागसेवनिया में हुई बडी चोरी की सूचना पर आरोपी नवीन एवं उसका साथी सुनील को पकडकर उससे पूछताछ कर लगभग 10 लाख रूपये का मशरूका बरामद किया।
ऽ इसी क्रम में पारदी गिरोह के अंटीराज एवं उसके गिरोह के चार सदस्यों को पकडकर पूछताछ करने पर भोपाल जिले के विभिन्न थानो के 17 चोरी/नकबजनी जैसे सम्पत्ति संबंधी अपराधों का खुलासा कर लगभग 15 लाख रूपये का मशरूका बरामद किया गया।
ऽ थाना क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा निरंतर कार्य करते हुए पूर्व नकबजन नियाज एवं उनके साथियों को पकडकर उससे पूछताछ करने पर भोपाल जिले के विभिन्न थानो के 19 चोरी/नकबजनी जैसे सम्पत्ति संबंधी अपराधों का खुलासा कर निकाल कर 80 लाख रूपये का मशरूका बरामद किया गया।
ऽ क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा निरंतर कार्य करते हुए पूर्व नकबजन जसवंत पवार एवं उसके साथियों को पकडकर उससे पूछताछ करने पर थाना हबीबगंज में हुई 10 लाख रूपये की चोरी खुलासा कर मशरूका बरामद किया गया।
ऽ क्राइम ब्रांच टीम द्वारा निरंतर कार्य करते हुए साल के अंत माह के अंतिम सप्ताह में असलम एवं उसके साथियों को पकडकर पूछताछ करने पर भोपाल जिले के विभिन्न थानो के 09 चोरी/नकबजनी जैसे सम्पत्ति संबंधी अपराधों का खुलासा कर 10 लाख रूपये का मशरूका बरामद किया गया।
इस प्रकार क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा विगत 02 माह में ही जिला भोपाल के विभिन्न थानो के चोरी/नकबजनी जैसे सम्पत्ति संबंधी 50 से अधिक अपराधों का निकाल कर लगभग 1.5 करोड का मशरूका बरामद किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्राइम ब्रांच की इस विशेष टीम के कार्य की सराहना की है और पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Comments
Post a Comment