Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

खुली शिकायत न्यूज़ //भोपाल पुलिस🚔 पुलिस आयुक्त भोपाल, श्री मकरंद देऊसकर द्वारा आज प्रातः कमिश्नर कार्यालय में झंडा वंदन किया एवं तिरंगे को सलामी दी गई

खुली शिकायत न्यूज़ //भोपाल पुलिस🚔 पुलिस आयुक्त भोपाल, श्री मकरंद देऊसकर द्वारा आज प्रातः कमिश्नर कार्यालय में झंडा वंदन किया एवं तिरंगे को सलामी दी गई। उपरांत कॉन्फ्रेंस हॉल में *"e-office"* का उद्घाटन किया एवं भोपाल पुलिस के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं शहर वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं व बधाई दी गई। पुलिस आयुक्त श्री देऊसकर ने कहा कि भोपाल पुलिस के सभी कार्यालयों के सम्पूर्ण कार्यों को अतिशीघ्र e-office के माध्यम से ऑनलाइन सम्पन्न किया जाना है। ई ऑफिस प्रणाली को आयुक्त कार्यालय में सुचारू रूप से संचालित करने हेतु एनआईसी अधिकारियों द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया एवं उनके द्वारा ई ऑफिस प्रणाली का प्रबंधन भी सुनिश्चित किया जाएगा। ई ऑफिस ऑफिस पेपर लेस प्रबंधन कार्यप्रणाली है । यह एक प्रगतिशील, तकनीक समर्थ एवं कार्यालय को अधिक सक्षम बनाने  का एक सशक्त माध्यम है जिससे कार्य में पारदर्शिता आएगी वहीं कार्यवाही में गतिशीलता एवं पेपरलेस कार्य को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर श्री  देउसकर द्वारा प्रथम ई फाइल बनाने वाले लिपिक को पुरस्कृत किया गया।

खुली शिकायत न्यूज़ *बैरागढ़ पुलिस ने शातिर वाहन चोर को रंगे हाथ चोरी की मोटरसाइकिल समेत किया गिरफ्तार, एक वाहन समेत कीमती 65000 रुपए का मशरूका जप्त*

, थाना बैरागढ़🚔 खुली शिकायत न्यूज़  *बैरागढ़ पुलिस ने शातिर वाहन चोर को रंगे हाथ चोरी की मोटरसाइकिल समेत किया गिरफ्तार, एक वाहन समेत कीमती 65000 रुपए का मशरूका जप्त*  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपराधियों एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की पतारस्सी अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।   इसी तारतम्य में दिनांक 23.01.2022 को सूचना प्राप्त हुई कि एक दुबला पतला लड़का शर्ट एवं पेंट पहने हैं जो अपने पास चोरी की मोटरसाइकिल लिए है जो बेचने की फिराक में है जिसकी सूचना पर टीम तैयार कर सूचना की तस्दीक हेतु रवाना किया गया जो दौराने तलाश सूचना सही पाई गई जो उपरोक्त हुलिया का लड़का साधु वासवानी कॉलेज के पास मोटरसाइकिल के साथ खड़ा मिला जो पुलिस को आता देख वहां से भागने का प्रयास करने लगा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा जिससे मौके पर वाहन मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना क्रमांक एमपी 04 जेएम 8776 के दस्तावेजों की मांग किया जो कोई कागजात नहीं होना बताया।  टीम द्वारा उक्त वाहन को व्हीडीपी पोर्टल पर चेक करने पर उक्त वाहन थाना पिपलानी से चोरी होना पता चला जिसके बारे में थाना पिपलानी से पूछने प...

*LIVE //खुली शिकायत न्यूज़ #Bhopal में *पुलिस मुख्‍यालय,मध्य प्रदेश

*LIVE //खुली शिकायत न्यूज़ #Bhopal में  *पुलिस मुख्‍यालय,मध्य प्रदेश *गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस फायनल रिर्हसल आज* *पुलिस महानिदेशक श्री जौहरी लेंगे जायजा* भोपाल, 23 जनवरी 2022/ गणतंत्र दिवस समारोह में निकलने वाली संयुक्‍त परेड की फुल ड्रेस फायनल रिहर्सल 24 जनवरी को प्रात: 9 बजे लाल परेड मैदान पर होगी। पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी द्वारा रिहर्सल का जायजा लिया जाएगा। इस दौरान अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। क्रमांक- 09/2022             धीरज/आशीष शर्मा  👇👇👇 *अब आपकी अपनी चैनल "खुली शिकायत न्यूज़" को देखें अपने मोबाइल की स्क्रीन पर ( आने बाला है NAVM TV चेनल ) सोशल मीडिया पर* देश दुनिया की ताजी खबर जानने के लिए जुड़े रहिए खुलासा न्यूज़ लाइव चैनल के साथl  प्रदेश का सबसे बड़ा नेटवर्क "खुली शिकायत न्यूज़ लाइव"! खुली शिकायत न्यूज से जुड़ने के लिए लॉगिन करें :  www.khulishikayatnews.in अगर आपको हमारी ये ख़बर पसंद आई हो तो इसे like और share जरूर करें और हमारी चैनल को Subscribe करें! *समाचार एवं विज्ञापन हेतु अभी संपर्क करे विज्ञापन के साथ आप की कंपनी का प्रमोशन...

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, भोपाल पुलिस🚔*अपराधों पर नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर नगरीय पुलिस जिला भोपाल के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न*

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, भोपाल पुलिस🚔*अपराधों पर नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर नगरीय पुलिस जिला भोपाल के अधिकारियों की बैठक सम्पन्न* अपराधों पर नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त भोपाल, श्री मकरंद देऊसकर एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री सचिन कुमार अतुलकर द्वारा आज नगरीय पुलिस जिला भोपाल के सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली गई, जिसमें समस्त डीसीपी, एडिशनल डीएसपी, एसीपी एवं  थाना थाना प्रभारीगण मौजूद रहे। पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देऊसकर द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कमिश्नर प्रणाली में शासन ने हमें जो अधिकार व जिम्मेदारी दी गई है उसे हमे बखूबी निभाना है एवं आमजन की अपेक्षाओं व शासन की मंशाओं पर हमें खरा उतरने के लिए परिपक्व व तत्पर होने की आवश्यकता है।  सम्बोधन उपरांत श्री देऊसकर द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई एवं फ़ीडबैक लिया गया। हिस्ट्रीशीटर गुंडे, बदमाशों का रिकॉर्ड दुरस्त रखने के उद्देश्य से समस्त थानों में बनाये गए अल्फाबेटिकल रजिस्टर की जानकारी ली गई एवं निर्देशित किया क...

थाना बैरागढ़ पुलिस ने कोहेफिजा ओवर ब्रिज के नीचे से चोरी हुए अबोध बालक उम्र 6 माह को रंगे हाथ चोर सहित किया दस्तयाब*

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, थाना बैरागढ🚔 *थाना बैरागढ़ पुलिस ने कोहेफिजा ओवर ब्रिज के नीचे से चोरी हुए अबोध बालक उम्र 6 माह को रंगे हाथ चोर सहित किया दस्तयाब*   *घटना का विवरण:-* आज दिनांक 15.01. 2022 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की बैरागढ़ रेलवे स्टेशन के पीछे झुग्गी में रहने वाले व्यक्ति एक छोटा बच्चा कहीं से चुरा कर लाया है, की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम एसआई श्रीकांत द्विवेदी एएसआई प्रवीण सिंह प्रधान आरक्षक महेश आरक्षक महावीर तिवारी आरक्षक सचिन आरक्षक गुलशन आरक्षक मिथिलेश आरक्षक गजराज की टीम तैयार कर मौके पर तस्दीक हेतु रवाना किया गया।  जो सूचना सही पाई गई मौके से चोरी हुआ बालक के संबंध में आरोपी से पूछताछ की गई, जो बताया कि हम दोनों ने शराब पी थी। उसके बाद आरोपी ने फरियादी के बेटे को उठाकर लेकर चला गया, क्योंकि फरियादी की पत्नी अपंग वह चलने योग्य नहीं थी। पत्नी ने अपने पति को बताया कि बच्चे को नरेंद्र उठाकर ले गया, जिसे बरामद कर थाने लाया *आरोपी नरेंद्र कोरी पुत्र मुन्नालाल उम्र 25 साल निवासी रेलवे स्टेशन बैरागढ़ के पीछे जोगी* थाना बैरागढ़ को अभिरक्ष...

शातिर चोरो से 72 लोहे की सेट्रींग प्लेट मय सवारी आटो कीमती 2,50,000 रूपये का मशरूका किया बरामद*

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, थाना हबीबगंज भोपाल🚔  *शातिर चोरो से 72 लोहे की सेट्रींग प्लेट मय सवारी आटो कीमती 2,50,000 रूपये का मशरूका किया बरामद* वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में संपत्ति संबंधी आरोपियों की धरपकड के लिये विशेष अभियान चलाया गया है, उक्त अभियान के तहत हबीबगंज पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर करीब ढाई लाख रुपये का माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।  दिनांक 05/01/2022 को फरियादी मलखान सिंह की चोरी की  रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 13/2022 धारा 379 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया ।  दौराने विवेचना प्राप्त मुखबिर सूचना पर *आरोपी (1) मोनू चौहान पिता राम दयाल उम्र 19 साल निवासी नाले के पास झुग्गी अर्जुन नगर टी टी नगर भोपाल (2) अमन सिंगारिया पिता संजय सिंगारिया उम्र 20 साल निवासी झुग्गी न.24 अर्जुन नगर थाना टी टी नगर भोपाल* को  गिरफ्तार किया जाकर चुराई हुई 72 लोहे की सेट्रींग प्लेट मय सवारी आटो कीमती 2,50,000 रूपये का मशरूका बरामद कर जप्त किया जाकर चोरो को वैधानिक कार्यवाही कर जेल दाखिल कराया गया ।   *गिरफ्तार आरोपी-*  1- मोनू चौहान पिता राम दयाल उम्र 1...
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, थाना हबीबगंज भोपाल🚔  *शातिर चोरो से 72 लोहे की सेट्रींग प्लेट मय सवारी आटो कीमती 2,50,000 रूपये का मशरूका किया बरामद* वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में संपत्ति संबंधी आरोपियों की धरपकड के लिये विशेष अभियान चलाया गया है, उक्त अभियान के तहत हबीबगंज पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर करीब ढाई लाख रुपये का माल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।  दिनांक 05/01/2022 को फरियादी मलखान सिंह की चोरी की  रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 13/2022 धारा 379 भादवि का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया ।  दौराने विवेचना प्राप्त मुखबिर सूचना पर *आरोपी (1) मोनू चौहान पिता राम दयाल उम्र 19 साल निवासी नाले के पास झुग्गी अर्जुन नगर टी टी नगर भोपाल (2) अमन सिंगारिया पिता संजय सिंगारिया उम्र 20 साल निवासी झुग्गी न.24 अर्जुन नगर थाना टी टी नगर भोपाल* को  गिरफ्तार किया जाकर चुराई हुई 72 लोहे की सेट्रींग प्लेट मय सवारी आटो कीमती 2,50,000 रूपये का मशरूका बरामद कर जप्त किया जाकर चोरो को वैधानिक कार्यवाही कर जेल दाखिल कराया गया ।   *गिरफ्तार आरोपी-*  1- मोनू चौहान पिता राम दयाल उम्र 1...

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल कोरोना गाइड लाइन का पालन करने मास्क बांटकर लोगों को किया गया जागरूक*

*कोरोना गाइड लाइन का पालन करने मास्क बांटकर लोगों को किया गया जागरूक* थाना बैरागढ क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री दिनेश कौशल द्वारा स्वच्छ वातावरण के लिये लाइन सिटी ग्रूप व नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो के साथ वृक्षारोपण किया। उपरांत थाना स्टाफ, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य व लाइन सिटी के सदस्यो के साथ चंचल चौराहे से जो भी व्यकिती बिना मास्क लगायें घुम रहे थे, उनको मास्क बांटकर समझाईश दी की स्वयं भी मास्क लगाये दुसरो को भी लगवाये तथा कोविड नियमों का पालन करे। व्यापारियों के साथ भी जन संवाद किया, कहा कि सभी आगे आकर सहयोग करे, तभी ये कोरोना की जंग जीती जा सकती है नही तो फिर से लोकडान की स्थिति बन सकती, जिसमे सभी वर्ग परेशान रहेगा। इन्ही परेशानियों से बचने के सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखें, मास्क पहने व भीड़ वाली जगह न जाऐ। ज़रूरत हो तभी घरों से बाहर निकले ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक करे । खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल कोरोना गाइड लाइन का पालन करने मास्क बांटकर लोगों को किया गया जागरूक*

खुली शिकायत न्यूज़ भोपालथाना हनुमानगंज🚔 रेल्वे ट्रैक पर आत्महत्या करने पहुँचे युवक को हनुमान Frv स्टॉफ ने कड़ी मशक्कत कर सकुशल बचाया*

खुली शिकायत न्यूज़ भोपालथाना हनुमानगंज🚔 रेल्वे ट्रैक पर आत्महत्या करने पहुँचे युवक को हनुमान Frv स्टॉफ ने कड़ी मशक्कत कर सकुशल बचाया* खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल डायल 100 पर आज प्रातः कालर ने फोन कर बताया कि मैं अपनी पत्नी से परेशान होकर रेल्वे ट्रैक पर सुसाइड कर रहा हूँ।थाना हनुमानगंज FRV में तैनात स्टॉफ द्वारा सूचना मिलते ही सूचक का लोकेशन कन्फर्म नही होने के कारण कंट्रोल रूम के माध्यम से छोला, गौतम नगर, स्टेशन बजरिया को सूचना दी एवं frv स्टॉफ द्वारा उक्त व्यक्ति को मोबाइल के माध्यम से बातो में उलझाकर उसे रोक कर रखा तथा लगातार उसे ढूंढते रहे। पुलिस द्वारा लगभग डेढ़ घंटे बाद थाना गौतम नगर अंतर्गत रेलवे ट्रैक पर उक्त व्यक्ति को ढूंढा। वह व्यक्ति घर जाने के लिए तैयार नही था, कह रहा था कि मैं अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूँ। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर थाने लेकर आए और समझाइश दी। उक्त सराहनीय कार्य मे frv 09 का स्टॉफ hc 878 आरिफ अहमद , आरक्षक 1687 अंकित ठाकुर पायलट नवीन श्रीवास्तव का योगदान रहा

Khuli shikayat news bhopal खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी उपस्थिति में अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष शेख अलीम ने पीसीसी में पदभार ग्रहण किया

Khuli shikayat news bhopal खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी उपस्थिति में अल्पसंख्यक विभाग  के नवनियुक्त अध्यक्ष शेख अलीम ने पीसीसी में पदभार ग्रहण किया आज देश-प्रदेश के नौजवानों का भविष्य सुरक्षित नहीं है: कमलनाथ सभी को साथ लेकर 2023 में कमलनाथ जी के  नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनवायेंगे: शेख अलीम भोपाल, 10 जनवरी 2022 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के मुख्य आतिथ्य मंे प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष शेख अलीम ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभाकक्ष में एक समारोह में अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों एवं कांग्रेसजनों की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया।  इस अवसर पर श्री कमलनाथ ने श्री अलीम को बधाई देते अपेक्षा है कि श्री अलीम अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जोड़कर पार्टी को मजबूती देंगे। उन्हांेने कहा कि आज श्री अलीम बहुत जिम्मेदारी का पद संभाल रहे हैं। हमारे जैन भाई , सिख भाई ,हमारे ईसाई भाई हैं सभी के साथ मिलकर हमें चलना है। हमारे देश में विभिन्न धर्म, जाति के लोग रहते हैं जो हमारे देश की संस्कृति से जुड़े हैं, हमा...
Khuli shikayat news Jaipal खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी उपस्थिति में अल्पसंख्यक विभाग  के नवनियुक्त अध्यक्ष शेख अलीम ने पीसीसी में पदभार ग्रहण किया आज देश-प्रदेश के नौजवानों का भविष्य सुरक्षित नहीं है: कमलनाथ सभी को साथ लेकर 2023 में कमलनाथ जी के  नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनवायेंगे: शेख अलीम भोपाल, 10 जनवरी 2022 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के मुख्य आतिथ्य मंे प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष शेख अलीम ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभाकक्ष में एक समारोह में अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों एवं कांग्रेसजनों की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया।  इस अवसर पर श्री कमलनाथ ने श्री अलीम को बधाई देते अपेक्षा है कि श्री अलीम अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जोड़कर पार्टी को मजबूती देंगे। उन्हांेने कहा कि आज श्री अलीम बहुत जिम्मेदारी का पद संभाल रहे हैं। हमारे जैन भाई , सिख भाई ,हमारे ईसाई भाई हैं सभी के साथ मिलकर हमें चलना है। हमारे देश में विभिन्न धर्म, जाति के लोग रहते हैं जो हमारे देश की संस्कृति से जुड़े हैं, हमा...

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल मिसरोद, थाना मिसरोद🚔 मिसरोद पुलिस ने नाबालिग वाहन चोर किये गिरफ्तार

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल मिसरोद, थाना मिसरोद🚔 मिसरोद पुलिस ने नाबालिग वाहन चोर किये गिरफ्तार खुली शिकायत न्यूज़ में समाचार हेतु संपर्क करे *.  चोरी के 5 वाहन कीमती 3 लाख रूपये का माल किया बरामद* *.  चोरी करने वाले 2 विधि विरूद्ध बालक पुलिस गिरफ्त मे*                  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तारतम्य मे थाना प्रभारी मिसरोद के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन कर थाना क्षेत्र मे हुई वाहन चोरी का किया खुलासा । *घटना का संक्षिप्त विवरण -*  थाना मिसरोद मे दिनांक 31/12/21 को एक्टीवा क्रमांक MP-04-UJ-0736 आशिमा मॉल के सामने से चोरी जाने की घटना एवं दिनांक 27/12/2021 को MP04SW2224  बावर्ची ढावे के पास से चोरी जाने की घटना तथा दिनांक 8/12/21 को मिसरोद रेल्वे स्टेशन के पास से बिना नंबर की एक्टीवा स्कूटी जिसका इंजन नंबर JF9JEG5043524  एवं चेचिस नंबर ME4JF9J8KMG043265 चोरी जाने की घटना घटित हुई जिस पर थाना मिसरोद मे  पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया तथा थाना हबीबगंज मे एक्टिवा क्रमांक...

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल की यातायात पुलिस सम्बंधित अहम रिपोर्ट

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल की यातायात पुलिस सम्बंधित अहम रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर सिस्टम के अंतर्गत नगरीय पुलिस भोपाल की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस में 416 आरक्षक प्रदाय किए गए हैं। प्रथम चरण में 279 आरक्षकों ने यातायात थाने में उपस्थिति दर्ज कराई । इन कर्मचारियों का 07 दिवस का यातायात सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया गया है । कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आज दिनांक 09.01.2022 को प्रातः 10:00 बजे किया गया । खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल पुलिस प्रशासन के साथ खबरो में प्रथम 

Khuli shikayat news, थाना मिसरोद🚔 *. मिसरोद पुलिस ने नाबालिग वाहन चोर किये गिरफ्तार*

Khuli shikayat news, थाना मिसरोद🚔 *.  मिसरोद पुलिस ने नाबालिग वाहन चोर किये गिरफ्तार* *.  चोरी के 5 वाहन कीमती 3 लाख रूपये का माल किया बरामद* *.  चोरी करने वाले 2 विधि विरूद्ध बालक पुलिस गिरफ्त मे*                  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे वाहन चोरी पर अंकुश लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तारतम्य मे थाना प्रभारी मिसरोद के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन कर थाना क्षेत्र मे हुई वाहन चोरी का किया खुलासा । *घटना का संक्षिप्त विवरण -*  थाना मिसरोद मे दिनांक 31/12/21 को एक्टीवा क्रमांक MP-04-UJ-0736 आशिमा मॉल के सामने से चोरी जाने की घटना एवं दिनांक 27/12/2021 को MP04SW2224  बावर्ची ढावे के पास से चोरी जाने की घटना तथा दिनांक 8/12/21 को मिसरोद रेल्वे स्टेशन के पास से बिना नंबर की एक्टीवा स्कूटी जिसका इंजन नंबर JF9JEG5043524  एवं चेचिस नंबर ME4JF9J8KMG043265 चोरी जाने की घटना घटित हुई जिस पर थाना मिसरोद मे  पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया तथा थाना हबीबगंज मे एक्टिवा क्रमांक MP-04-SX-4228 एवं वाहन एक्टिवा क्रमांक MP-04-SX-86...

वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी बच्‍चों को सीखा रहे सायबर फ्रॉड से बचने के तरीके

“वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी बच्‍चों को सीखा रहे सायबर फ्रॉड से बचने के तरीके”   आज दिनांक 08/01/2022 को पुलिस विभाग एवं आरम्‍भ संस्‍था (चाईल्‍ड लाईन) के सहयोग से रशीदिया उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय में बच्‍चों को सायबर फ्रॉड / क्राईम से बचाने उद्देश्‍य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भोपाल जिले में बच्‍चों के प्रति बढ़ रहे सायबर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस विभाग के द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, आज कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्‍त महोदय श्रीमान साईंकृष्‍णा थोटा, सहायक पुलिस आयुक्‍त जहांगीराबाद संभाग अभिनव विश्‍वकर्मा, DSP सायबर नीतू सिंह ठाकुर , थाना प्रभारी जहांगीराबाद वीरेन्‍द्र सिंह चौहान एवं आरम्‍भ संस्‍था से विजय यादव , फुरकान अंसारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्‍चों के द्वारा पुलिस उपायुक्‍त महोदय से इंस्‍टाग्राम / फेसबुक / व्‍हाट्सएप उपयोग करते समय बरतने वाली सावधानियों से अवगत करवाया गया,  DSP सायबर नीतू सिंह ठाकुर के द्वारा ऑनलाईन लोन एप जो कि बच्‍चों को फंसाकर उनसे पैसे हथियाने का काम कर रहे हैं और ऐसे एप से सतर्क रहने की सलाह दी।  सहायक पुलिस आयुक्‍त अभिनव विश्‍...

भाजपा किसान मोर्चा के संभाग की बैठक संपन्न बूथ स्तर तक किसानों को संगठन से है जोड़ना : चौधरी दर्शन सिंह

भाजपा किसान मोर्चा के संभाग की बैठक संपन्न बूथ स्तर तक किसानों को संगठन से है जोड़ना  : चौधरी दर्शन सिंह भाजपा किसान मोर्चा सागर की संभागीय बैठक भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय सागर में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं किसान मोर्चा प्रभारी शरदेंदु तिवारी की उपस्थिति में आयोजित हुई । संभागीय बैठक को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि आजीविका का महत्वपूर्ण स्रोत है कोरोना काल में सबने खेती की महत्वता जाना जब सारे उद्योग बंद हो गए थे मंदिर मस्जिद गिरजाघर बंद हो गए थे उस समय कुछ खुला था तो किसान का खेत खुला था। प्रदेश की  जनसंख्या का लगभग 74%  भाग कृषि पर निर्भर  है।  प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आधार खेती है और यहाँ की 75 फीसदी से ज्यादा इकोनॉमी कृषि आधारित है। यानी किसान ही नहीं मजदूर से लेकर व्यापारी तक, सभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से खेती से जुडे़ हैं। पार्टी की ओर से किसान मोर्चा इस सबसे बडे वर्ग प्रतिनिधित्व करता है। किसानों के बीच हमारी पकड़ मजबूत होना चाहिए इसके लिए अधिकतम खे...
भाजपा किसान मोर्चा के संभाग की बैठक संपन्न बूथ स्तर तक किसानों को संगठन से है जोड़ना  : चौधरी दर्शन सिंह भाजपा किसान मोर्चा सागर की संभागीय बैठक भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय सागर में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं किसान मोर्चा प्रभारी शरदेंदु तिवारी की उपस्थिति में आयोजित हुई । संभागीय बैठक को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में कृषि आजीविका का महत्वपूर्ण स्रोत है कोरोना काल में सबने खेती की महत्वता जाना जब सारे उद्योग बंद हो गए थे मंदिर मस्जिद गिरजाघर बंद हो गए थे उस समय कुछ खुला था तो किसान का खेत खुला था। प्रदेश की  जनसंख्या का लगभग 74%  भाग कृषि पर निर्भर  है।  प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आधार खेती है और यहाँ की 75 फीसदी से ज्यादा इकोनॉमी कृषि आधारित है। यानी किसान ही नहीं मजदूर से लेकर व्यापारी तक, सभी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से खेती से जुडे़ हैं। पार्टी की ओर से किसान मोर्चा इस सबसे बडे वर्ग प्रतिनिधित्व करता है। किसानों के बीच हमारी पकड़ मजबूत होना चाहिए इसके लिए अधिकतम खे...

खुली शिकायत न्यूज़ , भोपाल पुलिस🚔 *महिला अपराधों की रोकथाम एवं साइबर फ्रॉड की घटनाओं को रोकने हेतु छात्राओं व स्कूल स्टॉफ से किया जन संवाद*

खुली शिकायत न्यूज़ , भोपाल पुलिस🚔 *महिला अपराधों की रोकथाम एवं साइबर फ्रॉड की घटनाओं को रोकने हेतु छात्राओं व स्कूल स्टॉफ से किया जन संवाद* महिला अपराधों की रोकथाम एवं साइबर फ्रॉड की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु  हेतु वरिष्ठ अधिकारियों मार्गदर्शन में भोपाल पुलिस व चाईल्ड लाइन के अधिकारियों द्वारा आज दोपहर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहांगीराबाद में छात्राओं व स्कूल स्टाफ से संवाद कर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से डीसीपी जोन 1 श्री साईं कृष्णा एवं चाईल्ड लाइन डायरेक्टर श्रीमती अर्चना सहाय, प्राचार्या श्रीमती उषा खरे व थाना प्रभारी श्री वीरेंद्र सिंह चौहान व स्कूल स्टॉफ एवं लगभग 150 छात्राएं मौजूद रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसीपी श्री साईं कृष्णा ने बताया कि बदलते हुए आधुनिक समय मे अपराधी नए-नए तरीकों से अपराध कर रहे हैं, जिसके लिए हम सबको बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। आज का युग डिजिटलीकरण हो गया है। हम सबके पास मोबाइल फोन, टेबलेट, लेपटॉप आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो हमारी जरूरत के साथ-साथ कभी-कभी हमारी बहुत बड़ी कमजोरी या परेशानी भी बन जाती है।  आज के स...

*10 किलोग्राम गांजा मय रॉयल एनफील्ड क्लासिक गाड़ी के जप्त कुल संपत्ति कीमती करीबन तीन लाख पचास हजार रुपये, दो आरोपी पुलिस गिरफ्त मे

Khuli shikayat news bhopal, थाना मिसरोद🚔 *मिसरोद पुलिस को मिली बड़ी सफलता*    *10 किलोग्राम गांजा मय रॉयल एनफील्ड क्लासिक गाड़ी के जप्त कुल संपत्ति कीमती करीबन तीन लाख पचास हजार रुपये, दो आरोपी पुलिस गिरफ्त मे*          वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे अवैध मादक पदार्थों के क्रय, विक्रय एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तारतम्य मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं एसीपी मिसरोद के निर्देशन मे थाना प्रभारी मिसरोद के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन कर अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई।   *घटना का संक्षिप्त विवरण:–* दिनांक 06/01/2022 को थाना मिसरोंद पुलिस द्वारा 11 मील चौकी पर वाहन चेकिंग एवं वर्तमान मे बढ रहे एमीक्रोन वायरस के तहत थाना क्षेत्र मे लोगों को समझाइस एवं शासन के दिशा निर्देशों का पालन कराने हेतु तथा कोविड-19 महामारी के तहत बिना मास्क के वाहनो एवं राहगीरों को चेक कर रहे थे चेकिंग के दौरान रात्रि करीबन 19.05 बजे दो व्यक्ति रॉयल एनफिल्ड क्लासिक कंपनी की काले रंग की मोटर साइकिल जिस पर रजिस्ट्रेशन क्रमांक अंकित...

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल//बारहसिंघा को बन विभाग ने भोपाल गांधी नगर से पकड़ा

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल बारहसिंघा को बन विभाग ने भोपाल गांधी नगर से पकड़ा क्रिक्टिम दुखरे टीम के द्वारा बहुत मशक्कत के बाद बारहसिंघा को 4 बन विभाग के अधिकारियों ने इस कार्य को अंजाम देते हुए बारहसिंगा को लिया कब्जे में, गांधीनगर थाना क्षेत्र का है मामला के चार बन अधिकारियो एवं कर्मचारियों जिसमे प्रमोद मालवी डिप्टी साहब ,मोहम्मद हनीफ खान अमन, महेंद्र सिंह, सामिल है । सभी ने साहसपूर्ण कार्य कर वन बिहार के सुपुर्द कर अपने काम को अंजाम दिया । खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल शिव नामदेव

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई*

*कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई* कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एडीएम श्री जमील खान, एडिशनल Dcp श्री रामस्नेही मिश्रा एवं SDM, तहसीलदार समेत पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा आज रात्रि कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बाजार में भ्रमण किया गया एवं व्यापारियों को गाइडलाइंस का पालन करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए एवं आमजन को कोरोना से बचाव हेतु निरंतर मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु समझाईस दी गई तथा गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों व आमजन के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। संवेदनशील इलाकों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था बनाई एवं आमजनों से बातचीत कर कोरोना बीमारी व सायबर क्राइम से बचाव के उपाय बताकर जागरूक किया गया। खुली शिकायत न्यूज़ ब्रेकिंग   सभी प्रकार के मेलों पर प्रतिबंध।  विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों के 250 लोग रहेंगे। अंतिम संस्कार में केवल 50 लोगों को ही अनुमति दी गई है ।*

भोपाल में मेट्रो के सुचारूरूप कार्य हेतु दिशा निर्देश

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल दैनिक ज्ञान संचार समाचार पत्र  बेहतर ट्रैफिक,   बेहतर भोपाल , ट्रैफिक पुलिस भोपाल में मेट्रो के सुचारूरूप कार्य हेतु दिशा निर्देश भोपाल मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य हेतु बोर्ड आॅफिस चैराहा से चेतक ब्रिज की ओर जाने वाले रोड रोड़ पर दिनांक 04.01.2022 से 15.01.2022 तक निर्माण कार्य किया जाना हैं, जिसकी सूचना निर्माण कंपनी द्वारा यातायात विभाग को दी गई हैं। सुरक्षित यातायात के दृष्टिकोण से निर्माण कार्य के दौरान दिनांक 04.01.2022 से 15.01.2022 तक यातायात डायवर्सन प्लान निम्नानुसार रहेगा:- ऽ मध्यम एवं भारी वाहनों, यात्री बसों के लिए ज्योति टाकीज ब्रिज से बोर्ड आफिस चैराहा तक एवं बोर्ड आफिस चैराहा से ज्योति टाकीज की ओर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।  ऽ दु-पहिया एवं हल्के वाहन ज्योति चैराहा एमपी नगर जोन-1, होटल रेसीडेंसी तिराहा से डीबी माॅल चैराहा तक आ सकेगा। इसी तरह बोर्ड आॅफिस से ज्योति टाॅकीज, चेतक ब्रिज की ओर जाने वाला दु-पहिया एवं हल्के वाहन डायवर्ट होकर बोर्ड आॅफिस से डीबी माॅल चैराहा से रेसीडेसी होटल तिराहा होकर ज्योति, चेतक ब्रिज की ओर जा सकेगा । इसी त...

महिला अपराधों की रोकथाम एवं जागरूकता हेतु भोपाल पुलिस ने छात्राओं व स्कूल स्टॉफ से किया जन संवाद*

*महिला अपराधों की रोकथाम एवं जागरूकता हेतु भोपाल पुलिस ने छात्राओं व स्कूल स्टॉफ से किया जन संवाद*  महिला अपराधों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में भोपाल पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों में जन संवाद कर छात्राओं को गुड टच, बेड टच के बारे में बताया एवं छात्राओं तथा टीचर्स को साइबर व बैंकिंग फ्रॉड सम्बंधी अपराधों से बचाव एवं रोकथाम के उपाय बताकर जागरूक किया गया। इस क्रम में आज थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा न्यू सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल सिंधी कॉलोनी, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कैनियन स्कूल में संवाद कर छात्राओं को जागरूक किया गया।

*मिसरोद पुलिस की बड़ी सफलता सिर्फ 2 घंटे मे किया 14 वर्षीय गुम बालक को दस्तयाब*

खुली शिकायत न्यूज  भोपाल, थाना मिसरोद🚔      *मिसरोद पुलिस की बड़ी सफलता सिर्फ 2 घंटे मे किया 14 वर्षीय गुम बालक को दस्तयाब*  *घटना का संक्षिप्त विवरण-* थाना मिसरोद मे दिनांक 02/01/2022 को सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर 14 वर्षीय गुम बालक निवासी इंडस टाउन मिसरोद भोपाल के अपहरण होने की रिपोर्ट पर धारा 363 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया था ।         विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे त्वरित कार्यवाही करते हुये टीम के माध्यम एवं तकनीकी संसाधनो के प्रयोग से  उक्त बालक को 2 घंटे के अंदर सकुशल दस्तयाब किया गया ।     बालक ने बताया कि माता पिता की डांट फटकार से घर से पैदल–पैदल हबीबगंज तक जाना एवं हबीबगंज से वापस घर आते समय बी.यू.बागसेवनिया के पास से दस्ताब करना।  उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी मिसरोद उनि रासबिहारी शर्मा ,उनि अर्चना तिवारी ,सउनि अशोक शर्मा ,सउनि गुलाब मिश्रा ,प्रधान आरक्षक देवेन्द्र चौबे, प्रआर. कोदर सिंह, प्र.आर.प्रदीप मिश्रा आर. राधेश्याम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Khuli shikayat news bhopal किसान सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह  का हुआ आयोजन प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार किसान की सबसे बड़ी हितैषी : चौधरी दर्शन सिंह जैविक खेती के लिए दिलाया संकल्प किसान मोर्चा जिला कार्यकारिणी एवं मंडल कार्यकारिणी का शीघ्र करेगा गठन  भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नरसिंहपुर के द्वारा गाडरवारा के नजदीकी ग्राम जमाडा में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह शामिल हुए । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहरकांत गुर्जर के नेतृत्व में किसान सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया ।  जिसमें पार्टी के वरिष्ठ राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने किसान मोर्चा को भाजपा का मजबूत घटक बताया कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा पूर्व विधायक साधना स्थापक , पूर्व विधायक गोविंद सिंह पटेल , पूर्व विधायक नरेश पाठक , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अवधेश प्रताप सिंह शायद पार्टी के पदाधिकारियों ने संबोधित किया ।  इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्...