खुली शिकायत न्यूज़ //भोपाल पुलिस🚔 पुलिस आयुक्त भोपाल, श्री मकरंद देऊसकर द्वारा आज प्रातः कमिश्नर कार्यालय में झंडा वंदन किया एवं तिरंगे को सलामी दी गई
खुली शिकायत न्यूज़ //भोपाल पुलिस🚔 पुलिस आयुक्त भोपाल, श्री मकरंद देऊसकर द्वारा आज प्रातः कमिश्नर कार्यालय में झंडा वंदन किया एवं तिरंगे को सलामी दी गई। उपरांत कॉन्फ्रेंस हॉल में *"e-office"* का उद्घाटन किया एवं भोपाल पुलिस के समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं शहर वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं व बधाई दी गई। पुलिस आयुक्त श्री देऊसकर ने कहा कि भोपाल पुलिस के सभी कार्यालयों के सम्पूर्ण कार्यों को अतिशीघ्र e-office के माध्यम से ऑनलाइन सम्पन्न किया जाना है। ई ऑफिस प्रणाली को आयुक्त कार्यालय में सुचारू रूप से संचालित करने हेतु एनआईसी अधिकारियों द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया एवं उनके द्वारा ई ऑफिस प्रणाली का प्रबंधन भी सुनिश्चित किया जाएगा। ई ऑफिस ऑफिस पेपर लेस प्रबंधन कार्यप्रणाली है । यह एक प्रगतिशील, तकनीक समर्थ एवं कार्यालय को अधिक सक्षम बनाने का एक सशक्त माध्यम है जिससे कार्य में पारदर्शिता आएगी वहीं कार्यवाही में गतिशीलता एवं पेपरलेस कार्य को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर श्री देउसकर द्वारा प्रथम ई फाइल बनाने वाले लिपिक को पुरस्कृत किया गया।