*🚔आवश्यक सूचना:-*
*सूदखोरी अभिशाप है,*
खुली शिकायत न्यूज़
भोपाल पुलिस द्वारा जिले में सूदखोरी रोको अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सूदखोरों से कर्ज लेने वाले कर्ज धारकों को जागरूक किया जाएगा एवं अवैध सूदखोरों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
*महत्वपूर्ण जानकारी:-*
1- केवल बैंक और पंजीकृत संस्थाओं से ही ऋण प्राप्त करें।
2- कर्जा लेने से पहले लिखित एग्रीमेंट जरूर करें।
3- एग्रीमेंट में कर्ज की समस्त शर्तों का उल्लेख अवश्य करें।
4- अमाउंट चुकता करने में देरी पर अगर कोई पेनॉल्टी है, तो उसका उल्लेख अवश्य करें।
अतः समस्त भोपाल निवासियों से अपील है कि अपने आसपास अवैध सूदखोरों द्वारा कर्जा की जानकारी अगर उन्हें प्राप्त हो तो, तुरंत क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी ने मोबाइल नम्बर 7049126141 पर अवश्य भेजें, जिससे संबंधित के विरुद्ध तत्काल उचित वैधानिक कार्रवाई की जा सकें। इसके अतिरिक्त निकटतम थाने में शिकायत कर सकते है।
*नोट:-* अवैध सूदखोरों की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता व मोबाइल नम्बर गोपनीय रखा जाएगा।
*🚔भोपाल पुलिस आपके साथ🚔*

Comments
Post a Comment