प्रदेश सरकार के इस क्रांतिकारी कदम के लिए आभार : चौधरी दर्शन सिंह
भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए बिजली का बकाया बिल भरने पर 40 फीसदी की छूट, सरचार्ज माफ किए जाने का आज कैबिनेट में निर्णय लिया । प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिजली बिलों को लेकर बडा निर्णय लिया गया है। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले को क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि सरकार ने जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है भारतीय जनता पार्टी की सरकार गांव गरीब किसानों एवं आम जनता की सरकार है । जो आम नागरिकों के हितों को ध्यान में रखकर सतत बड़े निर्णय ले रही है प्रदेश सरकार के इस जन हितैषी निर्णय से बिजली बिल बकायादार उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी । सरकार के निर्णय के अनुसार उपभोक्ता पूरा बिल जमा करते हैं । तो उनका सरचार्ज माफ किया जाएगा एवं उपभोक्ता को मूल बिल में से 40 फ़ीसदी बिल की राहत सरकार द्वारा दी जा रही है । इसके साथ ही जो उपभोक्ता एक साथ बिल जमा करने में सक्षम नहीं है उन उपभोक्ताओं के लिए साल भर में 6 किस्तों में बिल जमा करने की सुविधा भी सरकार के द्वारा दी जा रही है । जिस पर 25 फ़ीसदी छूट दी जाएगी इसके साथ सरचार्ज भी माफ किया जाएगा। प्रदेश सरकार के इस क्रांतिकारी कदम के लिए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मध्यप्रदेश की ओर से प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान एवं गृह मंत्री माननीय डॉ. नरोत्तम मिश्रा का आभार व्यक्त किया ।

Comments
Post a Comment