जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने किया आमंत्रित
हमारा उद्देश्य है कि महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ें : चौधरी दर्शन सिंह
भोपाल ग्रामीण ग्राम खजूरी में मातृशक्ति की बैठक संपन्न हुई । बैठक में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह संबोधित करते हुए कहां कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की कई योजनाएं केवल महिलाओं के लिए हैं । भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई कदम उठाए हैं । जिसका लाभ बड़े पैमाने पर देश एवं प्रदेश की महिलाओं को मिल रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ें । वैसे भी हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है। भगवान बिरसा मुंडा की जयन्ती 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में पूरे देश एवं प्रदेश में मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम भोपाल के जंबूरी मैदान पर आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी शामिल होंगे। आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष जी के द्वारा मातृशक्ति का आमंत्रण किया गया । इस अवसर पर एक दीपक शहीदों के नाम कार्यक्रम में माताओं बहनों द्वारा गौ माता के गोबर से बनाए गए दीप प्रज्वलित कर माताओं बहनों द्वारा भोपाल में आयोजित होने वाले भगवान बिरसा मुंडा की जयंती समारोह कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंचने एवं आने वाले गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 को गौ माता के गोबर से बने एक लाख दीप प्रज्वलित करने का संकल्प लिया । इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह प्रदेश महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा अमित चौहान रामकुमार पटेल रानी मराठा वंदना चौबे सहित बड़ी संख्या मातृशक्ति की उपस्थिति रही ।

Comments
Post a Comment