Skip to main content

शातिर चोर पिपलानी पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी से अभी तक 02 मोटर साइकिलए 03 गैस सिलेण्डर व 01 गैस भट्टी बरामद की गई*

थाना पिपलानी🚔 खुली शिकायत न्यूज़
www.khulishikayatnews.com
https://youtu.be/unUW0w1mTo4
https://www.instagram.com/tv/CWYsgEuloRc/?utm_medium=copy_link

नरेला विधान सभा के क्षेत्र विजय नगर की नालियां बेहाल #trending #status #viral
https://share.myjosh.in/video/5b763d2b-57c1-49ee-8ddf-f80b4523af3b?u=0x6e2b5a9ed2d15904

Download Josh for more videos like this!
https://m.myjosh.in/6OaT/32e07bf

http://khulishikayatnewslive.blogspot.com/2021/11/02-03-01.html
https://twitter.com/TD9b4DAh1vshwhE/status/1462096722704822280?s=20
*शातिर चोर पिपलानी पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी से अभी तक 02 मोटर साइकिलए 03 गैस सिलेण्डर व 01 गैस भट्टी बरामद की गई*

भोपालः दिनांक 20 नवम्बर 2021 - वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा शहर में लगातार हो रही वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु अज्ञात चोरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे ।
दिनांक 19ण्11ण्2021 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सब्जी मण्डी आनंद नगर के सामने कई गैस सिलेण्डरों सस्ते दामों में बेंचने के लिये ग्राहक तलास रहा है जो सिलेण्डर चोरी के प्रतीत होते है ।

सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर निर्देश प्राप्त किये गये तथा थाना प्रभारी अजय नायर के निर्देशन में धरपकड़ हेतु टीम गठित की गई टीम द्वारा सूचना के आधार पर मौके पर पहुचे जो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराही स्टाफ की मदद से पकड़ा नाम पता पूछा तो अपना नाम देवेन्द्र बहादुर सिंह सेंगर उर्फ पांडे पिता छोटेलाल सिंह उम्र 32 साल निवासी टपरा सब्जी मंडी आनंद नगर के सामने पिपलानी भोपाल का रहने वाला वताया जिससे सिलेण्डरों के संबंध में पूछताछ की गई जिसने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिस किया किंतु कड़ाई से पूछताछ करने पर वताया कि दिनांक 15ण्11ण्2021 को विनीत यदुवंशी नाम के व्यक्ति से झगड़ा हो गया था जो थाना पर रिपोर्ट लिखाने गया था उस समय उसके अंडे के ठेले के पास से एक मोण्साण् बजाज पल्सर क्रमांक डच्04फच्9881 तथा ठेले से तीन गैस सिलेण्डर और एक गैस की भट्टी चोरी कर लिया था तथा पूछताछ पर दिनांक 13ण्11ण्2021 को 60 क्वाटर बी.सेक्टर पिपलानी से मोण्साण् होण्डा साईन क्रमांक डच्04फथ्2039 चोरी किया था ।

उक्त दोनों मोण्साण् को आरोपी की निशादेही पर बरामद किया गया । आरोपी से कुल मशरूका 02 मोटर साइकिलए 03 गैस सिलेण्डरए 01 गैस भट्टी कुल कीमती 01 लाख 05 हजार रूपये का मशरूका बरामद किया गया है । आरोपी से पूछताछ जारी है जिससे अन्य घटनाओं के बारे में एवं इसके साथीदारान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है ।

आरोपी से बरामद मशरूका का विवरणः.
;01द्धण्मोण्साण् बजाज पल्सर क्रमांक डच्04फच्9881
;02द्धण्मोण्साण् होण्डा साईन क्रमांक डच्04फथ्2039
;03द्धण्दो घरेलू व एक कामर्शियल गैस सिलेण्डरए
;04द्धण्एक गैस भट्टीए

कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिकाः. उनि आरएन सिंहए प्रआर विजेन्द्र सिंहए प्रआर विकास सिंहए प्रआर हरिबाबू  की सराहनीय भूमिका रही है ।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल / सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी

भोपाल /  सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी भोपाल।  राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों से 31 जनवरी 2020 तक प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी है। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने आईएएस अफसरों के लिए प्रॉपर्टी की जानकारी देने के लिए राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। इसी तारतम्य में राज्य सरकार ने यह निर्देश जारी किए हैं। केंद्र के पत्र के अनुसार अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को 2019 की अचल संपत्ति का ब्योरा 1 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 के बीच देना होगा। कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय के पत्र में कहा है कि प्राय: अखिल भारतीय सेवा के अफसरों द्वारा अचल संपत्ति के दिए जाने वाले विवरण में कमियां देखी गई हैं। इनमें अधिकारियों ने अचल संपत्ति के विवरण में संवर्ग और आवंटित वर्ष की जानकारी नहीं दी। संपत्ति का पूरा पता नहीं दिया। ग्राम तहसील एवं जिले की जानकारी नहीं दी। यह है नियम अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 के नियम 16(2) के तहत अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को अचल संपत्तियों यानी जमीन-जायदाद, मकान आदि के बारे में जानकारी देना होता है, जिसे इमोवेबल प्रॉपर्टी रिटर्न कहते ...

मध्यप्रदेश MP BOARD- त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी

खुली शिकायत न्यूज़ मध्य प्रदेश भोपाल । जैसा कि अक्सर होता है, शिक्षा विभाग के आदेशों में कोई ना कोई गड़बड़ी निकल ही आती है। परीक्षा एक गंभीर विषय है और टाइम टेबल सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जारी किया जाता है परंतु लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने त्रैमासिक परीक्षा को शायद गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा, टाइम टेबल में संशोधन जारी किया गया है। दिनांक 14 सितंबर 2021 की तारीख में क्रमांक 2526 के माध्यम से संशोधन की सूचना जारी करते हुए अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश शासन ने बताया है कि शिक्षा सत्र 2021-22 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी त्रैमासिक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई थी। कोविड-19 गाइडलाइन के संदर्भ में परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था हेतु कतिपय जिलों द्वारा कक्षा 9 एवं कक्षा 10 की परीक्षा अलग-अलग पाली में कराने का अनुरोध किया गया है। उपरोक्त के प्रकाश में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की परीक्षा का समय प्रातः 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीक्षा का समय दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे रखा गया है।

सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

#खुली शिकायत न्यूज़ सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. हरतालिका तीज को तीजा के नाम से भी जाना जाता है. इस बार हरतालिका तीज 9 सितंबर को पड़ रहा है यानी कल. इसे सुहाग का पर्व भी कहते हैं. पति की लंबी उम्र स्वास्थ्य के लिए सुहागिन निर्जल निराहार रहकर इस पर्व को करती है. इस दिन भगवान शिव माता पार्वती की पूजा की जाती है. 24 घंटे सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं. कहा जाता है कि हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. इस तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. तभी से मनचाहे पति की इच्छा लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. हरतालिका तीज में महिलाएं दिन भर उपवास रखती हुई शाम को प्रदोष काल में पूजा करती हैं. भगवान शिव, मां पार्वती भगवान गणेश की बालू या फिर मिट्टी की प्रतिमा बनाया जाता है. पूजा के जगह पर चौक पूरा कर उसे फूलों से सजाए एक चौ...