Skip to main content

नोटबंदी से नकली नोट असली हुए // दिग्विजय सिंह



खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भोपाल

नोटबंदी से नकली नोट असली हुए: दिग्विजय सिंह
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पहले ही कह दिया था कि
नोटबंदी एक संगठित घोटाला है: दिग्विजय सिंह

भोपाल, 13 नवंबर 2021

पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के जन जागरण अभियान की मध्यप्रदेश में शुरुआत करते हुए मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए ।उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद देश की अर्थव्यवस्था चौपट हुई और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चेतावनी सच निकली। मनमोहन सिंह जी ने कहा था कि नोटबंदी से जीडीपी में कम से कम 2ः का नुकसान होगा और यह एक संगठित लूट एवं घोटाला है।
सिंह ने कहा कि मोदी जी ने देश से वादा किया था कि नोटबंदी से नकली करेंसी समाप्त हो जाएगी। भ्रष्टाचार समाप्त हो जाएगा। काला धन खत्म हो जाएगा और आतंकवाद समूल नष्ट हो जाएगा। तथ्य यह है कि नोटबंदी के पूर्व लगभग 17 लाख करोड़ की तरल नगदी करेंसी के रूप में बाजार में थी जबकि आज 28 लाख करोड़ से अधिक तरल नगदी बाजार में है। यह 11 लाख करोड़ की अतिरिक्त मुद्रा कहां से आई है?क्या नोटबंदी के माध्यम से नकली नोट असली में परिवर्तित किए गए हैं? इसका जवाब इस सरकार को देना होगा। इस घोटाले पर सरकार की तरफ से कोई सफाई क्यों नहीं है?
सिंह ने पूछा कि क्या भ्रष्टाचार समाप्त हो गया है? क्या आतंकवाद नष्ट हो गया है? क्या काला धन वापस आ गया है? नहीं जुमला सरकार के इन जुमलों ने देश की अर्थव्यवस्था जरूर चौपट कर दी है।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि नोटबंदी के बाद देश के एम एस एम ई पर जबरदस्त संकट छाया है। चालीस फीसद से ज्यादा उद्योग बंद हो गए हैं जबकि देश की अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी यही छोटे और मझोले उद्योग हैं। देश में चार-पांच उद्योग पतियों को मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है।
सिंह ने कहा अकेले पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ाकर सरकार ने पिछले 1 साल में साढ़े तीन लाख करोड़ की अतिरिक्त कमाई की है। कहा गया था कि टीकाकरण कराना है तो महंगा पेट्रोल खरीदना पड़ेगा। टीकाकरण का खर्चा तो मात्र 20 हजार करोड़ है तो बाकी पैसे कहां गए? कहा गया है कि आयल बान्ड के कारण पेट्रोल महंगा देना पड़ रहा है। सरकार ने ऑयल बॉन्ड पर मात्र 35 सौ करोड़ का भुगतान ही किया है तो बाकी 3लाख करोड़ अधिक कमाई कहां गई?
उन्होंने आरोप लगाया कि कारपोरेट टैक्स में कटौती करके मोदी जी ने पूंजीपतियों का सवा लाख करोड़ रूपया का टैक्स घटाया है जो गरीबों की जेब से छीन कर पेट्रोल की कीमतों पर मुनाफे से कमाया गया था। गरीबों से पैसा छीन कर पूंजी पतियों के जेब भरने की यह कला नोटबंदी का सबसे बड़ा घोटाला है। इसी के कारण महंगाई बढ़ रही है और जनता को झेलने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन नीतियों के खिलाफ जन जागरण का अभियान गांव-गांव तक ले जाना चाहती है उन्होंने कहा कि प्रत्येक राज्य से पांच व्यक्तियों को वर्धा के ट्रेनिंग कैंप में प्रशिक्षित किया जाएगा। ये प्रशिक्षक प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में 10 कार्यकर्ताओं को ट्रेन करेंगे और संसदीय क्षेत्र के प्रशिक्षक प्रत्येक विधानसभा पर 10-10 प्रशिक्षक तैयार करेंगे।

इसके बाद हमारे संगठनात्मक मंडलों एवं सेक्टरों पर 20-20 प्रशिक्षक तैयार होंगे, जो कांग्रेस की रीति नीति और दर्शन को लोगों के बीच में ले जाएंगे।
14 नवंबर से 29 नवंबर तक 15 दिन प्रत्येक जिला, ब्लॉक, मंडल, सेक्टर पर मांस कांटेक्ट कार्यक्रम चलेगा। हर बड़े नेता को यह जवाबदारी दी जा रही है इन 15 दिनों में कम से कम 7 दिन उसकी जनसंपर्क अभियानों में उपस्थिति सुनिश्चित हो जिसकी मानिटरिंग हमारा केंद्रीय डाटा सेंटर करेगा।
दलित बस्तियों में प्रभात फेरी के साथ सफाई कार्यक्रम किया जाएगा और उसके बाद सघन जनसंपर्क कर पार्टी के सदस्यता अभियान से जोड़ा जाएगा ।प्रत्येक राज्य में राज्य स्तरीय मानिटरिग केन्द्र प्रगति पर नजर रखेगा।मध्यप्रदेश में मानीटरिंग केंद्र की जिम्मेवारी पूर्व मंत्री एवं विधायक पी सी शर्मा को दी गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा की जुमला नीतियों के खिलाफ डटकर मुकाबला करेगी।

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल / सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी

भोपाल /  सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी भोपाल।  राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों से 31 जनवरी 2020 तक प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी है। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने आईएएस अफसरों के लिए प्रॉपर्टी की जानकारी देने के लिए राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। इसी तारतम्य में राज्य सरकार ने यह निर्देश जारी किए हैं। केंद्र के पत्र के अनुसार अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को 2019 की अचल संपत्ति का ब्योरा 1 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 के बीच देना होगा। कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय के पत्र में कहा है कि प्राय: अखिल भारतीय सेवा के अफसरों द्वारा अचल संपत्ति के दिए जाने वाले विवरण में कमियां देखी गई हैं। इनमें अधिकारियों ने अचल संपत्ति के विवरण में संवर्ग और आवंटित वर्ष की जानकारी नहीं दी। संपत्ति का पूरा पता नहीं दिया। ग्राम तहसील एवं जिले की जानकारी नहीं दी। यह है नियम अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 के नियम 16(2) के तहत अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को अचल संपत्तियों यानी जमीन-जायदाद, मकान आदि के बारे में जानकारी देना होता है, जिसे इमोवेबल प्रॉपर्टी रिटर्न कहते ...

मध्यप्रदेश MP BOARD- त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी

खुली शिकायत न्यूज़ मध्य प्रदेश भोपाल । जैसा कि अक्सर होता है, शिक्षा विभाग के आदेशों में कोई ना कोई गड़बड़ी निकल ही आती है। परीक्षा एक गंभीर विषय है और टाइम टेबल सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जारी किया जाता है परंतु लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने त्रैमासिक परीक्षा को शायद गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा, टाइम टेबल में संशोधन जारी किया गया है। दिनांक 14 सितंबर 2021 की तारीख में क्रमांक 2526 के माध्यम से संशोधन की सूचना जारी करते हुए अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश शासन ने बताया है कि शिक्षा सत्र 2021-22 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी त्रैमासिक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई थी। कोविड-19 गाइडलाइन के संदर्भ में परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था हेतु कतिपय जिलों द्वारा कक्षा 9 एवं कक्षा 10 की परीक्षा अलग-अलग पाली में कराने का अनुरोध किया गया है। उपरोक्त के प्रकाश में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की परीक्षा का समय प्रातः 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीक्षा का समय दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे रखा गया है।

सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

#खुली शिकायत न्यूज़ सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. हरतालिका तीज को तीजा के नाम से भी जाना जाता है. इस बार हरतालिका तीज 9 सितंबर को पड़ रहा है यानी कल. इसे सुहाग का पर्व भी कहते हैं. पति की लंबी उम्र स्वास्थ्य के लिए सुहागिन निर्जल निराहार रहकर इस पर्व को करती है. इस दिन भगवान शिव माता पार्वती की पूजा की जाती है. 24 घंटे सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं. कहा जाता है कि हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. इस तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. तभी से मनचाहे पति की इच्छा लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. हरतालिका तीज में महिलाएं दिन भर उपवास रखती हुई शाम को प्रदोष काल में पूजा करती हैं. भगवान शिव, मां पार्वती भगवान गणेश की बालू या फिर मिट्टी की प्रतिमा बनाया जाता है. पूजा के जगह पर चौक पूरा कर उसे फूलों से सजाए एक चौ...