निर्दयी शिवराज सरकार में परिवार के परिवार हो रहे तबाह: सुधांशु त्रिपाठी
भोपाल के अशोक बिहार पहुंचे कांग्रेसजनों ने एक ही परिवार के
पांच सदस्यों की दुखद मृत्यु होने पर शोक संवेदना प्रकट की,
समीपस्थ रहवासियों से मुलाकात कर घटना का अवलोकन किया
दोषियों पर कार्यवाही की कांग्रेस ने की मांग
भोपाल, 29 नवंबर 2021
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी आज प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में निकाली जा रही जन जागरण पदयात्रा के तहत यात्रा के प्रभारी पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा के नेतृत्व में राजधानी के गोविंदपुरा क्षेत्र में आयोजित पदयात्रा के दौरान भोपाल के पिपलानी थानातंर्गत आनंद नगर की कालोनी अशोक बिहार पहुंचे जहां पर उन्हांेने एक ही परिवार के पंाच लोगों द्वारा जहर खाकर अपनी जान गंवाने वालों के निवास पर पहुंचे, उन्हें घर पर ताला लगा हुआ मिला। कांग्रेसजनों ने समीपस्थ रहवासियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। रहवासियों ने बताया कि बेहद दुखद घटना है। इस घटना से क्षेत्र में काफी तनाव है। इस अवसर पर कांग्रेसजनांे ने पूरे परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी, भूख और भ्रष्टाचार का बोलवाला है। शिवराज सरकार अपनी कुर्सी बचाने के लिए रोज नयी-नयी घोषणाओं और नारियल फोड़ने में लगी है, किंतु प्रदेश की स्थिति पर उन्हें किंचित मात्र भी शर्मिंदगी महसूस नहीं होती जहां थोडे़े से कर्ज और सूदखोरों की दबंगई से परिवार के परिवार तबाह हो रहे है और भाजपा के लोग इन मौतों का मखौल उड़ाने के लिए महज दो लाख रूपये का चेक अस्पताल में भर्ती व्यक्ति को सौंपकर अपनी बाहवाही लूटनें मंे लगी हुये हैं, यदि सरकार पहले ही मदद कर देती तो एक परिवार तबाह होने से बच जाता।
उन्होंने कहा कि सूदखोरी एक संगठित अपराध की श्रेणी में आता है। सूदखोरी के तहत कर्जदार से ब्याज के तौर पर जबरन रकम वसूली जाती है, उनसे अड़ीबाजी की जाती है। पुलिस को ऐसे मामले में एक्सटॉर्शन या अड़ीबाजी का केस दर्ज करना चाहिए तथा सूदखोरांे के खिलाफ ठोक कार्यवाही की जानी चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रवक्ता जे.पी. धनोपिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, रविन्द्र साहू, संतराम, अकरम खान, ललित सेन, कालोनी अध्यक्ष संतोष वर्मा सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।
खुली शिकायत न्यूज़


Comments
Post a Comment