*शातिर चोर पिपलानी पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी से अभी तक 02 मोटर साइकिलए 03 गैस सिलेण्डर व 01 गैस भट्टी बरामद की गई*
*शातिर चोर पिपलानी पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी से अभी तक 02 मोटर साइकिलए 03 गैस सिलेण्डर व 01 गैस भट्टी बरामद की गई*
भोपालः दिनांक 20 नवम्बर 2021 - वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा शहर में लगातार हो रही वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु अज्ञात चोरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे ।
दिनांक 19ण्11ण्2021 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सब्जी मण्डी आनंद नगर के सामने कई गैस सिलेण्डरों सस्ते दामों में बेंचने के लिये ग्राहक तलास रहा है जो सिलेण्डर चोरी के प्रतीत होते है ।
सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर निर्देश प्राप्त किये गये तथा थाना प्रभारी अजय नायर के निर्देशन में धरपकड़ हेतु टीम गठित की गई टीम द्वारा सूचना के आधार पर मौके पर पहुचे जो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराही स्टाफ की मदद से पकड़ा नाम पता पूछा तो अपना नाम देवेन्द्र बहादुर सिंह सेंगर उर्फ पांडे पिता छोटेलाल सिंह उम्र 32 साल निवासी टपरा सब्जी मंडी आनंद नगर के सामने पिपलानी भोपाल का रहने वाला वताया जिससे सिलेण्डरों के संबंध में पूछताछ की गई जिसने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिस किया किंतु कड़ाई से पूछताछ करने पर वताया कि दिनांक 15ण्11ण्2021 को विनीत यदुवंशी नाम के व्यक्ति से झगड़ा हो गया था जो थाना पर रिपोर्ट लिखाने गया था उस समय उसके अंडे के ठेले के पास से एक मोण्साण् बजाज पल्सर क्रमांक डच्04फच्9881 तथा ठेले से तीन गैस सिलेण्डर और एक गैस की भट्टी चोरी कर लिया था तथा पूछताछ पर दिनांक 13ण्11ण्2021 को 60 क्वाटर बी.सेक्टर पिपलानी से मोण्साण् होण्डा साईन क्रमांक डच्04फथ्2039 चोरी किया था ।
उक्त दोनों मोण्साण् को आरोपी की निशादेही पर बरामद किया गया । आरोपी से कुल मशरूका 02 मोटर साइकिलए 03 गैस सिलेण्डरए 01 गैस भट्टी कुल कीमती 01 लाख 05 हजार रूपये का मशरूका बरामद किया गया है । आरोपी से पूछताछ जारी है जिससे अन्य घटनाओं के बारे में एवं इसके साथीदारान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है ।
आरोपी से बरामद मशरूका का विवरणः.
;01द्धण्मोण्साण् बजाज पल्सर क्रमांक डच्04फच्9881
;02द्धण्मोण्साण् होण्डा साईन क्रमांक डच्04फथ्2039
;03द्धण्दो घरेलू व एक कामर्शियल गैस सिलेण्डरए
;04द्धण्एक गैस भट्टीए
कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिकाः. उनि आरएन सिंहए प्रआर विजेन्द्र सिंहए प्रआर विकास सिंहए प्रआर हरिबाबू की सराहनीय भूमिका रही है ।

Comments
Post a Comment