शिवशंकर नामदेव संपादक खुली शिकायत न्यूज़ एवं दैनिक ज्ञान संचार समाचार पत्र के भोपाल ब्यूरो चीफ की कलम से.....................................
शिवशंकर नामदेव संपादक खुली शिकायत न्यूज़ एवं दैनिक ज्ञान संचार समाचार पत्र के भोपाल ब्यूरो चीफ की कलम से.....................................
7
आम जनता की अबाज़ अब जनता शिवराज सरकार से पूछना चाहती है कि कब तक ऐसे खेल शासन एवं प्रशासन में चलता रहेगा ।
*आखिर मध्यप्रदेश में मासूमों की हत्या एवम प्रबंध मे ऐसा लचीलापन का सिल-सिला कब तक चलेगा
भोपाल -:
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हॉस्पिटल में लगातार हादसों पर हादसा आग लगने की प्रिक्रिया को चलाना रिकॉर्ड को मिटाना हमीदिया परिसर के कमला नेहरू अस्पताल में सोमवार शाम को आग लगने से कई मासूम बच्चों की मौंत हो गई हैं लेकिन शिवराज सरकार ने जो कार्यवाही की हैं वो काफ़ी नहीं क्योंकि जाँच कमेटी तो अभी तक रेमडेसीविर इंजेक्शन वाले मामले में कोई कार्यवाही अभी तक नही की अस्पताल में हुई दुःखद घटना की सीबीआई जाँच और दोषी अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए क्या रेडमी शिविर का मामला जैसा ये भी मामला दबा दिया जाएगा ,गरीब व्यक्तियों की जान जान नही होती जनता पूछना चाहता है
ऐसे मैनेजमेंट से क्या मतलब जो फालतू का वेतन लोगो को मारने के लिए ले रहे है जांच की जाए , सतर्कता की जाए न्यायिक रूप से न्याय किया जाए ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियो को बर्खास्त कर उन पर न्यायिक प्रक्रिया कर दंड दिया जाबे
भवदीय
*शिवशंकर नामदेव भोपाल*
खुली शिकायत न्यूज़ चैनल
मो. 70007356789

Comments
Post a Comment