भोपाल में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया, जिससे दो लोगों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि लोन उगाही करने वालों ने उन्हें झूठे मामलों में फंसाने और लड़कियों के साथ रेप की धमकी भी दी थी।
मध्य प्रदेश के भोपाल से दिल को दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खा लिया। इस वारदात में दो की जान चली गई, जबकि तीन अन्य का अभी उपचार चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि लोन उगाही करने वालों की धमकियों से परेशान होकर उन्होंने यह गंभीर कदम उठाया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

Comments
Post a Comment