Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2021

कंपनी के नाम से नकली सेनेटाइजर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, हजारों का सेनेटाइजर बरामद

कोरोना तीसरी लहर की संभावना के चलते आपदा में  नकली सेनेटाइजर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, हजारों का सेनेटाइजर बरामद"""""""""""""""""""""""""""" थाना रातीबड़ पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में स्वच्छ हरवल कंपनी कलखेड़ा रोड द्वारा बड़े पैमाने पर नकली सेनेटाइजर को sevlon, Dettol जैसे ब्रांडेड कंपनी के स्टीकर लगाकर बड़े दामों पर बेचकर अवैध लाभार्जन किया जा रहा है सूचना पर उक्त ब्रांडेड कंपनी के अधिकारियों को अवगत कराकर साथ लेकर उक्त फैक्ट्री पर पहुंचकर 156 नग 5 लीटर की कैन में 780 लीटर सेनिटाइजर आरोपी फैक्ट्री संचालक अक्षय शर्मा निवासी जे के पार्क कोलार रोड एवं फाइज आलम निवासी पुल वोगदा से बरामद कर अपराध क्रमांक 645/21 धारा 420 ipc, 63, 65 कॉपी राइट एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । आरोपीगणो ने पूछताछ में बताया कि वे लंबे समय से उक्त कार्य में लिप्त थे बीच में व्यापार कम होने और पुनः कोरोना लहर की आशंका के चलते नकली सेनेटाइजर का कार्य प...

पूर्व मुख्यमंत्री का कहना कोरोना से अभी खतरा टला नही, कमलनाथ

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री ने जब 17 नवंबर को कोरोना को लेकर लागू तमाम प्रतिबंधो को हटाने का एकाएक निर्णय लिया था , स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया था , आयोजनो को छूट प्रदान करने का निर्णय लिया था , तभी मैंने विरोध किया था और मैंने उसी दिन कहा था कि सरकार को एकदम से तमाम प्रतिबंध हटाने की बजाय ,धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों को शिथिल करते हुए छूट प्रदान करना थी क्योंकि अभी खतरा टला नहीं है। तीसरी लहर और नए वेरिएंट की आशंका और खतरा अभी भी सर पर है।18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है ,कई पात्र लोगों का अभी तक वैक्सीनेशन होना बाकी है। मैंने सवाल भी उठाए थे कि क्या सरकार ने इस निर्णय लेने के पूर्व कोरोना गाइडलाइन के पालन की संपूर्ण व्यवस्था कर ली है ? ऐसा लग रहा था कि सरकार ने यह निर्णय लेकर जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है और सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। मैंने यह भी कहा था कि सरकार के इस निर्णय के बाद यदि संक्रमण बढ़ता है , जन हानि होती है तो क्या सरकार उसकी जिम्मेदारी लेगी ? स्कूलों को पूरा खोलने का निर्णय भी ठीक नहीं था आखिर सरकार को कई दिन बाद समझ आय...

किसान समाज में जागरूकता का शंखनाद करेगा किसान मोर्चा : चौधरी दर्शन सिंह

जीरापुर में वृहद किसान सम्मेलन का आयोजन खुली शिकायत न्यूज़  किसान समाज में जागरूकता का शंखनाद करेगा किसान मोर्चा : चौधरी दर्शन सिंह राजगढ़ जिले जीरापुर बालाजी मंदिर प्रांगण में एक वृहद किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के पहुँने के पूर्व राजगढ़ जिला प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह जी का जगह-जगह स्वागत सम्मान हुआ। जिसके पश्चात किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बालाजी मंदिर पहुंचे जहां बालाजी महाराज का पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ  किया। भाजपा किसान मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दिनेश पुरोहित जी का सम्मान हुआ । इस अवसर पर उपस्थित किसान बंधुओं को राजेन्द्र राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा, पुरषोत्तम शर्मा प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा,  दिलबर यादव भाजपा जिला अध्यक्ष,दिनेश पुरोहित जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चामोर्चा ने संबोधित किया।  इस अवसर पर उपस्थित किसान बंधुओं से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा किसान हित में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं...

किसान समाज में जागरूकता का शंखनाद करेगा किसान मोर्चा : चौधरी दर्शन सिंह

जीरापुर में वृहद किसान सम्मेलन का आयोजन खुली शिकायत न्यूज़  किसान समाज में जागरूकता का शंखनाद करेगा किसान मोर्चा : चौधरी दर्शन सिंह राजगढ़ जिले जीरापुर बालाजी मंदिर प्रांगण में एक वृहद किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के पहुँने के पूर्व राजगढ़ जिला प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह जी का जगह-जगह स्वागत सम्मान हुआ। जिसके पश्चात किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बालाजी मंदिर पहुंचे जहां बालाजी महाराज का पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ  किया। भाजपा किसान मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दिनेश पुरोहित जी का सम्मान हुआ । इस अवसर पर उपस्थित किसान बंधुओं को राजेन्द्र राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा, पुरषोत्तम शर्मा प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा,  दिलबर यादव भाजपा जिला अध्यक्ष,दिनेश पुरोहित जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चामोर्चा ने संबोधित किया।  इस अवसर पर उपस्थित किसान बंधुओं से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा किसान हित में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं...

खुली शिकायत न्यूज़ की अहम पहल यदि कर्जा लिया है तो डरे नही अतः न आत्म हत्या करें

*🚔आवश्यक सूचना:-* *सूदखोरी अभिशाप है,* *भोपाल पुलिस आपके साथ है                खुली शिकायत न्यूज़     भोपाल पुलिस द्वारा जिले में सूदखोरी रोको अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सूदखोरों से कर्ज लेने वाले कर्ज धारकों को जागरूक किया जाएगा एवं अवैध सूदखोरों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। *महत्वपूर्ण जानकारी:-* 1- केवल बैंक और पंजीकृत संस्थाओं से ही ऋण प्राप्त करें। 2- कर्जा लेने से पहले लिखित एग्रीमेंट जरूर करें। 3- एग्रीमेंट में कर्ज की समस्त शर्तों का उल्लेख अवश्य करें। 4- अमाउंट चुकता करने में देरी पर अगर कोई पेनॉल्टी है, तो उसका उल्लेख अवश्य करें।    अतः समस्त भोपाल निवासियों से अपील है कि अपने आसपास अवैध सूदखोरों द्वारा कर्जा की जानकारी अगर उन्हें प्राप्त हो तो, तुरंत क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी ने मोबाइल नम्बर 7049126141 पर अवश्य भेजें, जिससे संबंधित के विरुद्ध तत्काल उचित वैधानिक कार्रवाई की जा सकें। इसके अतिरिक्त निकटतम थाने में शिकायत कर सकते है। *नोट:-* अवैध सूदखोरों की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता व मोबाइल नम्बर गोपनीय रखा जाएगा। *🚔भोपाल पुलिस आपके साथ🚔*

जिला प्रशासन एवं पुलिस ने सूदखोरो का अवैध मकान-दुकान किया ध्वस्त*

खुली शिकायत न्यूज़ *जिला प्रशासन एवं पुलिस ने सूदखोरो का अवैध मकान-दुकान किया ध्वस्त* भोपाल : 29 नवम्बर 2021 खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल      सूदखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं पुलिस ने सीहोर नगर के सूदखोर दिलीप सोनकर एवं दीपक सोनकर का अवैध मकान एवं दुकान गिरा दिया है। इन दोनों द्वारा खटीक मोहल्ला गंज सीहोर में 108.58 वर्गमीटर शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर मकान एवं दो दुकान का निर्माण किया गया था जिसे आज तोड़ दिया गया है। कलेक्टर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर और एसपी श्री मयंक अवस्थी ने कहा कि जिले में सूदखूरों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।      उल्लेखनीय है कि विगत दिनों मुरली अंबेडकर नगर गंज, सीहोर निवासी परमानंद मंगरोलिया की मृत्यु की जाँच में आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने सूदखोरी करने वाले दोनों आरोपियों दिलीप सोनकर एवं दीपक सोनकर के विरुद्ध थाना कोतवाली सीहोर में धारा 306, 384, 34, भादवि एवं मध्यप्रदेश ऋणियों के संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 4 के तहत आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 29 नवम्बर 2021 को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।...

कांग्रेसजनों ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दुखद मृत्यु होने पर शोक संवेदना प्रकट की,

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव निर्दयी शिवराज सरकार में परिवार के परिवार हो रहे तबाह: सुधांशु त्रिपाठी भोपाल के अशोक बिहार पहुंचे कांग्रेसजनों ने एक ही परिवार के  पांच सदस्यों की दुखद मृत्यु होने पर शोक संवेदना प्रकट की,  समीपस्थ रहवासियों से मुलाकात कर घटना का अवलोकन किया  दोषियों पर कार्यवाही की कांग्रेस ने की मांग भोपाल, 29 नवंबर 2021  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी आज प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में निकाली जा रही जन जागरण पदयात्रा के तहत यात्रा के प्रभारी पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा के नेतृत्व में राजधानी के गोविंदपुरा क्षेत्र में आयोजित पदयात्रा के दौरान भोपाल के पिपलानी थानातंर्गत आनंद नगर की कालोनी अशोक बिहार पहुंचे जहां पर उन्हांेने एक ही परिवार के पंाच लोगों द्वारा जहर खाकर अपनी जान गंवाने वालों के निवास पर पहुंचे, उन्हें घर पर ताला लगा हुआ मिला। कांग्रेसजनों ने समीपस्थ रहवासियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। रहवासियों ने बताया कि बेहद दुखद घटना है। इस घटना से क्षेत्र में काफी तनाव है। इस अवसर पर कांग्रेसजनांे ने पूरे परिवार के प्रति शोक संवेदना ...

एक ही परिबार के पांच लोगों ने खाया जहर

भोपाल में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा लिया, जिससे दो लोगों की जान चली गई, जबकि तीन अन्‍य की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि लोन उगाही करने वालों ने उन्‍हें झूठे मामलों में फंसाने और लड़कियों के साथ रेप की धमकी भी दी थी।   खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल पिपलानी मध्‍य प्रदेश के भोपाल से दिल को दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खा लिया। इस वारदात में दो की जान चली गई, जबकि तीन अन्‍य का अभी उपचार चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि लोन उगाही करने वालों की धमकियों से परेशान होकर उन्‍होंने यह गंभीर कदम उठाया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

_कर्मकांडी पुजारी महासंघ का गठन छोले खेड़ा हनुमान मंदिर भोपाल में हुआ

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल *_कर्मकांडी पुजारी महासंघ का गठन हुआ आज दिनांक 19 11दोपहर 11:00 बजे से 3:30 बजे तक श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर क्षेत्र के लगभग 200 ब्राह्मणों की बैठक हुई उक्त बैठक में भोजराज पाराशर जी को समाज का अध्यक्ष एवं सत्य प्रकाश तिवारी जी को सचिव बनाया गया पंडित शिव कुमार भार्गव की अगुवाई में उमड़ा ब्राह्मणों का जनसैलाब जहां सभी ब्राह्मणों में पंडित शिव कुमार भार्गव और अध्यक्ष सचिव के प्रति सभी की आस्था दिखाई दी बैठक के दौरान एक विद्वान ब्राह्मण ने यह भी बताया कि एक 160 वर्ष के ब्राह्मण है जो नेपाल में रहते हैं उन्होंने लगभग 20 वर्ष पूर्व ही अपनी डायरी में लिख दिया था की उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और मंडीदीप में शिव कुमार भार्गव का परचम लहराएगा अलग-अलग मंडीदीप के मंदिरों से क्षेत्रों से आए हुए पुजारियों ने संकल्प लिया भगवान परशुराम के प्रतिमा के समक्ष समक्ष वचन देकर कहा ऐसे क्षेत्र में ब्राह्मण समाज में और लोग भी हैं जो दारु खोरी करते हैं समाज के लोगों के दम पर राजनीति करते हैं और आज तक ब्राह्मण समाज के लिए किसी ने भी दो कदम आगे नहीं बढ़ाया ऐसे लोग जो शराब का आदी ...

मध्य प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के 16 जिला अध्यक्ष और घोषित

मध्य प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के 16 जिला अध्यक्ष और घोषित भाजपा किसान मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक के पूर्व शनिवार को किसान मोर्चा जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का सिलसिला आगे बढ़ा । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री  ( संगठन ) माननीय श्री बीएल संतोष जी का मध्यप्रदेश दौरा 29 नवंबर को है । इस दौरान वह भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय भोपाल में भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति को संबोधित करेंगे । जिसमें भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश कार्य समिति एवं जिला अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। जिसमें भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने प्रदेश के 16 जिलों के किसान मोर्चा जिला अध्यक्षों की घोषणा की। किसान मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों में शहडोल से रवि कांत त्रिपाठी, जबलपुर ग्रामीण से अरविंद पटेल , बैतूल से महेश्वर सिंह चंदेल,  इंदौर ग्रामीण से घनश्याम  पाटीदार,  झाबुआ    से कलम सिंह भावेर, अलीराजपुर से यशपाल सिंह ठाकुर (नीलू) , देवास से शिवराज सिंह गोहिल , जबलपुर नगर से अभिनव यादव, सीहोर से मानसिंह इलाही, अनूपपुर से श्याम नारायण शुक्ला, मंदसौर...

आदिवासियों की शोषक बनी तानाशाह भाजपा सरकार*

*खुली शिकायत न्यूज़ //मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल* *आदिवासियों की शोषक बनी तानाशाह भाजपा सरकार* *अपनी बदहाली के आंसू रो रहा सीहोर के गिन्नौरगढ़ का रानी कमलापति का किला* *शिवराज सिंह खुद की बांहे ना झांक आदिवासियों का उड़ा रहे हैं मजाक : सज्जन सिंह वर्मा* भोपाल, 26 नवंबर 2021 प्रदेश की शिवराज सरकार जिस तरह से आदिवासियों का मजाक उड़ा रहे हैं वह पहले अपने गृह नगर सीहोर के गिन्नौरगढ़ में बदहाली के लिए रो रहा रानी कमलापति के किले की स्थिति को सुधारते तो बेहतर होता। प्रदेश की तानाशाह भाजपा सरकार आदिवासियों का मजाक उड़ा रही है प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सीहोर जिले में स्थित गिन्नौरगढ़ के रानी कमलापति के किले की सफाई करने पहुंचे लेकिन प्रशासन ने उन्हें किले के अंदर नहीं जाने दिया। रानी कमलापति के नाम बदलने और उसके विपरीत रानी कमलापति के गिन्नौरगढ़ में बने किले की बदहाली को उजागर करने कांग्रेस के नेता पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा जब मुख्यमंत्री के क्षेत्र में उस किले का हाल देखने पहुचे तो तानाशाह शिवराज सरकार के इशारे पर प्रशासन ने उन्हें उस किल...

भारत का कानून संविधान दिवस ऑगनबाडी में मनाया गया

आंगनवाड़ी क्रमांक 900 सेक्टर पुरषोत्तम नगर सेमरा परियोजना चांदवड द्वारा जिला भोपाल में भारत गणराज्य का संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ था जिसके चलते आज शुक्रवार 26 नवंबर 2021 को आंगनवाड़ी भोपाल द्वारा किशोरी बालिका एवं किशोर हितग्राहियों के साथ भारत के संविधान के बारे में जानकारी देते हुए बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।

ईटखेड़ी स्थित गुलफाम गार्डन में ग्राम नगर रक्षा समिति सदस्यों सम्मेलन आयोजित

खुली शिकायत न्यूज़//थाना ईटखेड़ी 1 आज दिनांक 25.11.21 को थाना ईटखेड़ी स्थित गुलफाम गार्डन में ग्राम नगर रक्षा समिति सदस्यों सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक उत्तर, श्री विजय खत्री ,अति पुलिस अधीक्षक जोन 3 रामसनेही मिश्रा, एसडीओपी बेरसिया, के के वर्मा, थाना प्रभारी ईटखेड़ी राकेश सिंह वर्मा उपस्थित रहे।   2 विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला रक्षा समिति संयोजक शिवचरण व्यास, ईटखेड़ी संयोजक मुकेश माली, सह संयोजक अंकित शर्मा आदि समिति सदस्य उपस्थित रहे । 3 कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों को पहचान प्रमाण पत्र व गणेश दुर्गा विसर्जन के दौरान अच्छा कार्य करने के फलस्वरूप 26 सदस्यों को प्रशंसा प्रमाण पत्र  पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रदान किए गए। 4 उपस्थित अधिकारियों द्वारा द्वारा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को उनके अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी दी गई इसमें पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रात्रि गस्त, गांव की संपत्ति की सुरक्षा, जीवन की रक्षा, अपराधियों पर नजर, कानून व्यवस्था, प्राकृतिक आपदा एवं जागरूकता अभियानों में रक्षा समिति सदस्यों द्वारा दिए जा रहे योगदान की प्रशंस...

गुमशुदा//खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल जहांगीराबाद का है मामला

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव भोपाल गुमशुदा//खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल जहांगीराबाद का है मामला  शहनाज खान पुत्री अली मोहम्मद,  निवासी जिंसी, जहाँगीराबाद भोपाल ।  घर से मिसरोद RKDF कालेज का कह कर गई थी । शाम 4 बजे नही आने पर गुमसुदगी कायम कर जांच में लिया गया है कृपया तलाश कर, मिलने पर थाना जहाँगीराबाद भोपाल को सूचित करने का कष्ट करें।

*अखिल भारतीय कोली कोरी समाज (रजि.) नई दिल्ली* जिला शाखा भोपाल द्वारा आज *वीरांगना झलकारी बाई जी* की जयंती मनाई गई

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल *अखिल भारतीय कोली कोरी समाज (रजि.) नई दिल्ली*  जिला शाखा भोपाल द्वारा आज  *वीरांगना झलकारी बाई जी* की जयंती मनाई गई  जिलाध्यक्ष *लक्ष्मीनारायण ठेकेदार जी* प्रदेश उपाध्यक्ष *रामप्रसाद चंदेरिया जी*  एवं जयंती के उपलक्ष में *मिष्ठान वितरण* किया गया।  *झलकारी देवी की जीवनी पर विचार प्रकट किए* एवं सभी लोगों ने जिस तरह *झलकारी देवी ने झांसी की रानी* की जान बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी उसी तरह समाज के लोगों ने भी समाज को एक सूत्र में बांधने की शपथ ली एवं समाज को नई दिशा दिखाने की बात कही जिससे मुख्य रूप से भोपाल *मध्य विधानसभा के पूर्व विधायक बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह जी* उपस्थित रहे  एवं समाज के वरिष्ठ समाज सेवक उपस्थित रहे   राष्ट्रीय संगठन मंत्री *सारिका पंथी जी*  राष्ट्रीय सचिव *सुरेश पंथी जी*  प्रदेश संगठन मंत्री *हरगोविंद खोरिया जी*  वरिष्ठ समाजसेवी *बलवंत सिंह जी*  वरिष्ठ समाज सेवक *अमरदीप कनसॉरीया जी*  वरिष्ठ समाज सेविक *राजेंद्र नाहटा जी*  वरिष्ठ समाज सेवक *नवल किशोर पंथी जी*  वरिष्ठ समाज सेवक *सुरेश पंथी कल्लू भैया जी*  *भगवती म...

भारतीय खाद्य निगम मंडल ने आयोजित किया आजादी का अमृत महोत्सव

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव  भारतीय खाद्य निगम मंडल ने आयोजित किया आजादी का अमृत महोत्सव आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले क्रांतिवीरों को सत सत नमन : चौधरी दर्शन सिंह भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में प्रत्येक सरकारी कार्यालयों में भारत की आजादी का अमृत महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । इसी क्रम में भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय भोपाल के राजस्व जिला सीहोर में भी भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के Iconic week के उपलक्ष्य में टाउन हॉल सीहोर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह चौधरी दर्शन सिंह उपस्थित रहे । उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन करते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि आजादी के 75 वें वर्ष में अमृत महोत्सव मनाए जाने का यह प्रमुख उद्देश्य है कि आजादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले अपने वीर सपूतों को हम याद रखें। हमें आजादी किस तरह से मिल...

शातिर चोर पिपलानी पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी से अभी तक 02 मोटर साइकिलए 03 गैस सिलेण्डर व 01 गैस भट्टी बरामद की गई*

थाना पिपलानी🚔 खुली शिकायत न्यूज़ www.khulishikayatnews.com https://youtu.be/unUW0w1mTo4 https://www.instagram.com/tv/CWYsgEuloRc/?utm_medium=copy_link नरेला विधान सभा के क्षेत्र विजय नगर की नालियां बेहाल #trending #status #viral https://share.myjosh.in/video/5b763d2b-57c1-49ee-8ddf-f80b4523af3b?u=0x6e2b5a9ed2d15904 Download Josh for more videos like this! https://m.myjosh.in/6OaT/32e07bf http://khulishikayatnewslive.blogspot.com/2021/11/02-03-01.html https://twitter.com/TD9b4DAh1vshwhE/status/1462096722704822280?s=20 *शातिर चोर पिपलानी पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी से अभी तक 02 मोटर साइकिलए 03 गैस सिलेण्डर व 01 गैस भट्टी बरामद की गई* भोपालः दिनांक 20 नवम्बर 2021 - वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा शहर में लगातार हो रही वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु अज्ञात चोरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे । दिनांक 19ण्11ण्2021 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सब्जी मण्डी आनंद नगर के सामने कई गैस सिलेण्डरों सस्ते दामों में बेंचने के लिये ग्राहक तलास ...

शातिर चोर पिपलानी पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी से अभी तक 02 मोटर साइकिलए 03 गैस सिलेण्डर व 01 गैस भट्टी बरामद की गई*

थाना पिपलानी🚔 खुली शिकायत न्यूज़ www.khulishikayatnews.com https://youtu.be/unUW0w1mTo4 https://www.instagram.com/tv/CWYsgEuloRc/?utm_medium=copy_link नरेला विधान सभा के क्षेत्र विजय नगर की नालियां बेहाल #trending #status #viral https://share.myjosh.in/video/5b763d2b-57c1-49ee-8ddf-f80b4523af3b?u=0x6e2b5a9ed2d15904 Download Josh for more videos like this! https://m.myjosh.in/6OaT/32e07bf http://khulishikayatnewslive.blogspot.com/2021/11/02-03-01.html https://twitter.com/TD9b4DAh1vshwhE/status/1462096722704822280?s=20 *शातिर चोर पिपलानी पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी से अभी तक 02 मोटर साइकिलए 03 गैस सिलेण्डर व 01 गैस भट्टी बरामद की गई* भोपालः दिनांक 20 नवम्बर 2021 - वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा शहर में लगातार हो रही वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु अज्ञात चोरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे । दिनांक 19ण्11ण्2021 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सब्जी मण्डी आनंद नगर के सामने कई गैस सिलेण्डरों सस्ते दामों में बेंचने के लिये ग्राहक तलास ...

शातिर चोर पिपलानी पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी से अभी तक 02 मोटर साइकिलए 03 गैस सिलेण्डर व 01 गैस भट्टी बरामद की गई*

थाना पिपलानी🚔 खुली शिकायत न्यूज़ www.khulishikayatnews.com https://youtu.be/unUW0w1mTo4 https://www.instagram.com/tv/CWYsgEuloRc/?utm_medium=copy_link नरेला विधान सभा के क्षेत्र विजय नगर की नालियां बेहाल #trending #status #viral https://share.myjosh.in/video/5b763d2b-57c1-49ee-8ddf-f80b4523af3b?u=0x6e2b5a9ed2d15904 Download Josh for more videos like this! https://m.myjosh.in/6OaT/32e07bf http://khulishikayatnewslive.blogspot.com/2021/11/02-03-01.html https://twitter.com/TD9b4DAh1vshwhE/status/1462096722704822280?s=20 *शातिर चोर पिपलानी पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी से अभी तक 02 मोटर साइकिलए 03 गैस सिलेण्डर व 01 गैस भट्टी बरामद की गई* भोपालः दिनांक 20 नवम्बर 2021 - वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा शहर में लगातार हो रही वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु अज्ञात चोरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे । दिनांक 19ण्11ण्2021 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सब्जी मण्डी आनंद नगर के सामने कई गैस सिलेण्डरों सस्ते दामों में बेंचने के लिये ग्राहक तलास ...

*शातिर चोर पिपलानी पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी से अभी तक 02 मोटर साइकिलए 03 गैस सिलेण्डर व 01 गैस भट्टी बरामद की गई*

खुली शिकायत न्यूज़ , थाना पिपलानी🚔 की बड़ी खबर *शातिर चोर पिपलानी पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी से अभी तक 02 मोटर साइकिलए 03 गैस सिलेण्डर व 01 गैस भट्टी बरामद की गई* भोपालः दिनांक 20 नवम्बर 2021 - वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा शहर में लगातार हो रही वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु अज्ञात चोरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे ।  दिनांक 19ण्11ण्2021 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सब्जी मण्डी आनंद नगर के सामने कई गैस सिलेण्डरों सस्ते दामों में बेंचने के लिये ग्राहक तलास रहा है जो सिलेण्डर चोरी के प्रतीत होते है ।  सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर निर्देश प्राप्त किये गये तथा थाना प्रभारी अजय नायर के निर्देशन में धरपकड़ हेतु टीम गठित की गई टीम द्वारा सूचना के आधार पर मौके पर पहुचे जो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराही स्टाफ की मदद से पकड़ा नाम पता पूछा तो अपना नाम देवेन्द्र बहादुर सिंह सेंगर उर्फ पांडे पिता छोटेलाल सिंह उम्र 32 साल निवासी टपरा सब्जी मंडी आनंद नगर के सामने पिपलानी भोपाल का रहने वाला वताया जिससे ...
खुली शिकायत न्यूज़ , थाना पिपलानी🚔 की बड़ी खबर *शातिर चोर पिपलानी पुलिस की गिरफ्त में, आरोपी से अभी तक 02 मोटर साइकिलए 03 गैस सिलेण्डर व 01 गैस भट्टी बरामद की गई* भोपालः दिनांक 20 नवम्बर 2021 - वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा शहर में लगातार हो रही वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु अज्ञात चोरों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे ।  दिनांक 19ण्11ण्2021 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सब्जी मण्डी आनंद नगर के सामने कई गैस सिलेण्डरों सस्ते दामों में बेंचने के लिये ग्राहक तलास रहा है जो सिलेण्डर चोरी के प्रतीत होते है ।  सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर निर्देश प्राप्त किये गये तथा थाना प्रभारी अजय नायर के निर्देशन में धरपकड़ हेतु टीम गठित की गई टीम द्वारा सूचना के आधार पर मौके पर पहुचे जो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराही स्टाफ की मदद से पकड़ा नाम पता पूछा तो अपना नाम देवेन्द्र बहादुर सिंह सेंगर उर्फ पांडे पिता छोटेलाल सिंह उम्र 32 साल निवासी टपरा सब्जी मंडी आनंद नगर के सामने पिपलानी भोपाल का रहने वाला वताया जिससे ...

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021... सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में इंदौर बना नंबर...

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021... सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में इंदौर बना नंबर... भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर.... ◼️भाजपा सांसद वरुण गांधी के टीएमसी में शामिल होने के संकेत। अगले हफ्ते दिल्ली में ममता बेनर्जी से कर सकते हैं मुलाकात।*

खुली शिकायत न्यूज भोपाल वाहन चोरी में माहिर चोर की सूचना जनता भी प्रेषित करे कोहेफिजा थाना

खुली शिकायत न्यूज भोपाल वाहन चोरी में माहिर चोर की सूचना जनता भी प्रेषित करे कोहेफिजा थाना  थाना कोहेफिजा से अज्ञात व्यक्ति ने पल्सर मोटरसाइकिल चुरा ली है। इस चोर पर अपराध  क्रमांक 780/21, 379ipc की धारा कायमी हुई ।  कृपया उक्त व्यक्ति की जानकारी मिलने पर कंट्रोल रूम या कोहेफिजा थाना को सूचित करें। खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव दैनिक ज्ञान संचार समाचार पत्र

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव  दैनिक ज्ञान संचार समाचार पत्र सर्वे भवन्तु सुखिना सर्वे सन्तु निरामय।🙏🙏 एक लेख मातृभूमि और संवादाताओं एवं समाजसेवको के नाम........................ संगठन गड़े चलो मातृभूमि के लिए , बडे चलो बड़े चलो । जो देश के लिए पथ पर चले,  कुछ कार्य ऐसा  करे चलो ,करे चलो संगठन गड़े चलो ,मातृभूमि के लिए बड़े चलो ,,,, जात पात की बात छोड़ देश हित की बात, किया करो, किया करो अब देश मे दो ही जात रहेगी , ऐसी बातो का आदान प्रदान  किया करो  अब जात हमारी अमीर ,और गरीब ,देश मे ऐसी बात किया करो संगठन गड़े ,,,,,,,,,,,,,,,,बड़े चलो न किसी की गुंडा गर्दी न किसी की तन्हा शाही अब चलेगी संविधानिक रूप से ये लड़ाई की संगठन गड़े।  ,,,,      ,,,     बड़े चलो जय हिंद,जय भारत,जय नवम हम सब एक है एक समान है ना कोई बड़ा है न कोई छोटा  न कोई अमीर है न कोई गरीब  एक मत ,एक विचार,नागरिक अधिकार नागरिक अधिकार विकास मंच भोपाल जिला अध्यक्ष अनन्त शिव नामदेव की कलम से

दिल्ली-NCR में अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज बंद, ट्रकों की एंट्री बैन

दिल्ली की वायु गुणवत्ता एक बार फिर से 'गंभीर’ श्रेणी में चली गई है और 24 घंटे का औसत AQI 403 दर्ज किया गया. यह मंगलवार सुबह तक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था और 396 दर्ज किया गया था. शाम चार बजे गाज़ियाबाद में एक्यूआई 356, ग्रेटर नोएडा में 361, गुरुग्राम में 369 और नोएडा में 397 दर्ज किया गया. यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. SAFAR ने कहा है कि 18 नवंबर तक ‘गंभीर’ या ‘बहुत खराब’ श्रेणी के बीच रहेगा. नई दिल्ली//खुली शिकायत न्यूज़  नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में प्रदूषण की बढ़ती मार का असर स्कूलों और कॉलेजों पर पड़ा है. कोविड की दूसरी लहर के चलते महीनों बाद इसी नवंबर में खुले स्कूल और कॉलेज एक बार फिर ऑनलाइन शिफ्ट हो गए हैं. केंद्र सरकार के एक पैनल ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूल बंद रहेंगे. मंगलवार देर रात जारी आदेश में कहा गया कि बुधवार से क्लास ऑनलाइन चलेगी. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली औरआसपास के इलाकों में प्रदूषण की स्थिति कों नियंत्रित करने के निर्देश जारी किए. CAQM ने कहा है कि कम से कम 50 फीसदी अधिकारियों ...

भोपाल नरेला विधान सभा क्षेत्र में विजय नगर की नालियां जमजम भरी हुई है

भोपाल नरेला विधान सभा क्षेत्र में विजय नगर की नालियां जमजम भरी हुई है  किसी भी नेता को किसी प्रकार का सूद नही । न ही नगर निगम सूद लेती है इन कामो को लेकर फिर वार्ड में सेवा किस प्रकार देती है नगर निगम आप को दिख रहा होगा । न ही दरोगा वार्ड का दौरा करता न ही वार्ड कि सुध लेता है न ही कर्मचारी दिखते है वार्ड में ऐसा क्यो । खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल ये विजय नगर की एक गली का मामला है आप समझ ही गए होंगे कि यदि एक गली का नाली का पानी निकल नही रह है तो दूसरी नाली भी प्रभावित होगी । आखिर गरीबो की कोई सुनता क्यो नही नेता क्यो बनते है आगे आगे होने के लिए। 15 नवम्बर को जब मोदी जी आये थे उस समय एक ही दिन में एक रात में चमन कर कर दिया गया था भोपाल को बो ही उसी जगह जिस जगह यतायात पुलिस प्रशासन ने आवागमन की तैयारी की थी बाकी गरीबो का क्या विजय नगर की आम जनता चाहती है कि जहाँ से नाली चोक हुई है उसे तत्काल साफ कर नाली के पानी का प्रभाह किया जाए जिससे बार बार नाली का पानी सड़को पर न भरे और यातायात में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े राहगीर और यहां के निवासियों को । खुली शिकायत न्यूज़ अब जनता की अ...

MP में अब शादी के लिए गाइडलाइन जारी...

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव  भोपाल MP में अब शादी के लिए गाइडलाइन जारी... शादी में अब 300 मेहमान हो सकेंगे शामिल... डेढ़ साल में पहली बार मिली इतनी बड़ी छूट... नवंबर-दिसंबर में शादी के लिए 16 मुहूर्त रहेंगे... रात 11 से सुबह 6 बजे तक लागू नाइट कर्फ्यू का पालन जरूरी... शादी और बारात के लिए SDM से परमिशन लेना भी जरूरी होगी...

इंदौर भोपाल हाईवे खजूरी कस्बा थाना खजूरी सड़क पर अत्याधिक आवागमन को सुचारूरूप दिया भोपाल पुलिस ने

कल्पिनिक फ़ोटो आज दिनांक 13/11/2021 को सुबह 10:00 बज इंदौर भोपाल हाईवे खजूरी कस्बा थाना खजूरी सड़क मैं टोल टैक्स फीडबैक कंपनी द्वारा रोड मेंटेनेंस का कार्य खजूरी कस्बा मैं चल रहा था जिसके कारण हाईवे पर गाड़ियों के आवागमन का अधिक दबाव हो रहा था जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर आरक्षक 907 भूपेंद्र भदोरिया आरक्षक 3382 संदीप पटेल आरक्षक 3319 वीरेंद्र चौकसे को आवागमन सुचारू रूप से चलाने हेतु थाने से स्टॉप भिजवाया गया मौके पर पहुंचकर उक्त स्टाफ ने आवागमन चालू करवाय इसके बाद इंडिया न्यूज़ के पत्रकार सुरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा आरक्षक भूपेंद्र भदोरिया पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने का झूठा आरोप लगाया गया है आरक्षक भूपेंद्र से व्यक्तिगत ईर्ष्या रखने के कारण सुरेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा मनगढ़ंत कहानी रच कर अपने न्यूज़ के माध्यम से गलत प्रसारण किया गया जबकि उस समय के यातायात व्यवस्था ठीक कराने के कुछ वीडियो भी है इसमें आरक्षक कहीं भी मदिरापान की स्थिति में होना नहीं दिखाई दे रहा है

प्रधानमंत्री महोदय के भोपाल भ्रमण कार्यक्रम के चलते सड़को का आवागमन में बदलाव

खुली शिकायत न्यूज भोपाल दिनांक- 15 नवम्बर 2021 को माननीय प्रधानमंत्री महोदय के भोपाल भ्रमण कार्यक्रम हेतु दिनांक-14.11.2021 दिन रविवार को फायनल रिहर्सल किया जाना है इस दौरान दिनांक-14.11.2021 को यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:- दिनांक-14.11.2021 को जनसामान्य के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित मार्ग/क्षेत्र - रिहर्सल के दौरान महात्मागांधी चैराहे से अवधपुरी चैक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक वाहनों का आवागमन दिनांक-14.11.2021 के सुबह 11ः00 बजे से 16ः00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । ये वाहन अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार , सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चैराहा, चर्च चैराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम आफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे। रिहर्सल के दौरान दिनांक-14.11.2021 के सुबह 11ः00 बजे से 16ः00 बजे तक बोर्ड आफिस चैराहे से प्रगति होकर हबीबगंज स्टेषन की ओर एवं 07 नम्बर स्टाप से मानसरोवर हबीबगंज की ओर सामान्य वाहन के लिए मार्ग प्रतिबंधित रहेगा । रिहर्सल के दौरान बागसेनिया थाने से मानसर...

नोटबंदी से नकली नोट असली हुए // दिग्विजय सिंह

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी, भोपाल नोटबंदी से नकली नोट असली हुए: दिग्विजय सिंह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पहले ही कह दिया था कि नोटबंदी एक संगठित घोटाला है: दिग्विजय सिंह भोपाल, 13 नवंबर 2021 पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के जन जागरण अभियान की मध्यप्रदेश में शुरुआत करते हुए मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए ।उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद देश की अर्थव्यवस्था चौपट हुई और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चेतावनी सच निकली। मनमोहन सिंह जी ने कहा था कि नोटबंदी से जीडीपी में कम से कम 2ः का नुकसान होगा और यह एक संगठित लूट एवं घोटाला है। सिंह ने कहा कि मोदी जी ने देश से वादा किया था कि नोटबंदी से नकली करेंसी समाप्त हो जाएगी। भ्रष्टाचार समाप्त हो जाएगा। काला धन खत्म हो जाएगा और आतंकवाद समूल नष्ट हो जाएगा। तथ्य यह है कि नोटबंदी के पूर्व लगभग 17 लाख करोड़ की तरल नगदी करेंसी के रूप में बाजार में थी जबकि आज 28 लाख करोड़ से अधिक तरल नगदी बाजार में है। यह 11 लाख करोड़ की अतिरिक्त मुद्रा कहां से आई है?क्या नोटबंदी के माध्यम से नकली नोट असली में...

आज पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री जीतू पटवारी जी के भोपाल निवास पर

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल आज पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री जीतू पटवारी जी के भोपाल निवास पर आयोजित “दीपावली मिलन समारोह” में मान. कमलनाथ जी, मान. दिग्विजय सिंह जी, मान. सुरेश पचौरी जी एवं सभी वरिष्ठ नेतागणों व पत्रकार बंधुओं का आगमन हुआ..।

जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियां जोरो शोरो पर : चौधरी दर्शन सिंह

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियां जोरो पर मोदी जी एवं शिवराज जी ने हमेशा दिया जनजातीयों को सम्मान : चौधरी दर्शन सिंह भगवान बिरसा मुंडा की जयन्ती 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों को लेकर ग्राम दिल्लौद जिला भोपाल में जनजातीय समुदाय के लिए मंदिर निर्माण एवं शेड निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेरसिया विधायक विष्णु खत्री भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह की उपस्थिति रही । इस अवसर पर इस अवसर पर माननीय विधायक जी ने कहा कि जनजातीय समुदाय के लिए मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख रुपये की विधायक निधि से प्रदान किए जाने के लिए आश्वस्त किया । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह संबोधित करते हुए कहां कि भगवान बिरसा मुंडा ने जनजातीय समाज का गौरव बढ़ाते हुए भारत को आजाद करने के लिए अंग्रेजों से वनवासी बंधुओं को साथ लेकर सतत संघर्ष किया। ऐसे जनजाति समाज के गौरव बिरसा मुंडा जयंती पर भोपाल में आयोजित होने वाले जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वनवासी बंधुओं से पहुंचन...

खजूरी में मातृशक्ति की बैठक सम्पन्न

खजूरी में मातृशक्ति की बैठक सम्पन्न  जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने किया आमंत्रित हमारा उद्देश्य है कि महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ें : चौधरी दर्शन सिंह भोपाल ग्रामीण ग्राम खजूरी में मातृशक्ति की बैठक संपन्न हुई  । बैठक में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह संबोधित करते हुए कहां कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की  कई योजनाएं केवल महिलाओं के लिए हैं । भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई कदम उठाए हैं । जिसका लाभ बड़े पैमाने पर देश एवं प्रदेश की महिलाओं को मिल रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ें । वैसे भी हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है।  भगवान बिरसा मुंडा की जयन्ती 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में पूरे देश एवं प्रदेश में मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम भोपाल के जंबूरी मैदान पर आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी शामिल होंगे। आय...

शिवशंकर नामदेव संपादक खुली शिकायत न्यूज़ एवं दैनिक ज्ञान संचार समाचार पत्र के भोपाल ब्यूरो चीफ की कलम से.....................................

  शिवशंकर नामदेव  संपादक खुली शिकायत न्यूज़ एवं दैनिक ज्ञान संचार समाचार पत्र के भोपाल ब्यूरो चीफ की कलम से..................................... 7 आम जनता की अबाज़ अब जनता शिवराज सरकार से पूछना चाहती है कि कब तक ऐसे खेल शासन एवं प्रशासन में चलता रहेगा । *आखिर मध्यप्रदेश में मासूमों की हत्या एवम प्रबंध मे ऐसा लचीलापन का सिल-सिला कब तक चलेगा भोपाल -:  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हॉस्पिटल में लगातार हादसों पर हादसा आग लगने की प्रिक्रिया को चलाना रिकॉर्ड को मिटाना हमीदिया परिसर के कमला नेहरू अस्पताल में सोमवार शाम को आग लगने से कई मासूम बच्चों की मौंत हो गई हैं लेकिन शिवराज सरकार ने जो कार्यवाही की हैं वो काफ़ी नहीं क्योंकि जाँच कमेटी तो अभी तक रेमडेसीविर इंजेक्शन वाले मामले में कोई कार्यवाही अभी तक नही की अस्पताल में हुई दुःखद घटना की सीबीआई जाँच और दोषी अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए क्या रेडमी शिविर का मामला जैसा ये भी मामला दबा दिया जाएगा  ,गरीब व्यक्तियों की जान जान नही होती जनता पूछना चाहता है  ऐसे मैनेजमेंट से क्या मतलब जो फालतू का वेतन लोगो को मारने के लिए ले रहे है ज...

आम जनता और किसानों का बकाया बिजली बिल पर 40 फीसदी छूट एवं सरचार्ज माफ करेगी शिवराज सरकार

बकाया बिजली बिल पर 40 फीसदी छूट एवं सरचार्ज माफ करेगी शिवराज सरकार प्रदेश सरकार के इस क्रांतिकारी कदम के लिए आभार : चौधरी दर्शन सिंह भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए बिजली का बकाया बिल भरने पर 40 फीसदी की छूट, सरचार्ज माफ किए जाने का आज कैबिनेट में निर्णय लिया । प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिजली बिलों को लेकर बडा निर्णय लिया गया है। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले को क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि सरकार ने जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है भारतीय जनता पार्टी की सरकार गांव गरीब किसानों एवं आम जनता की सरकार है । जो आम नागरिकों के हितों को ध्यान में रखकर सतत बड़े निर्णय ले रही है प्रदेश सरकार के इस जन हितैषी निर्णय से बिजली बिल बकायादार उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी । सरकार के निर्णय के अनुसार उपभोक्ता पूरा बिल जमा करते हैं । तो उनका सरचार्ज माफ किया जाएगा एवं उपभोक्ता को मूल बिल में से 40 फ़ीसदी...

MP: शिवसेना नेता के घर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, छापेमारी में चार लड़कियों समेत 3 ग्राहक गिरफ्तार; कैश समेत दो कारें भी जब्त

MP: शिवसेना नेता के घर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, छापेमारी में चार लड़कियों समेत 3 ग्राहक गिरफ्तार; कैश समेत दो कारें भी जब्त सभी लड़कियों को शिवसेना नेता के घर पर इंदुलता नाम की महिला मैनेजर पहुंचाती थी. हैरानी की बात ये है कि खुद को समाज सेविका बताने वाली अनुपमा तिवारी के घर रेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ हुआ है. मध्य प्रदेश के सीहोर (Sihor Sex Racket Busted) में एक शिवसेना नेता के घर पर सेक्स रैकेट का भंडाभोड़ हुआ है. पुलिस ने शिवसेना नेता के घर से तीन ग्राहकों के साथ महिला मैनेजर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार (Six Arrested)  किया है. इसके साथ ही उसके घर से नकदी भी जब्त की गई है. हैरानी की बात ये है कि जिस महिला के घर पर सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है वह खुद को समाज सेविका बताती है. वह शिवसेना के टिकट पर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुकी है. दरअसल पुलिस (MP Police) को सेक्स रैकेट के बारे में सीक्रेट जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस सीहोर बस स्टैंड के पास मौजूद अनुपमा तिवारी के घर पर पहुंच गई. छापेमारी के दौरान वहां पर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हो गया. हालांकि पुलिस के पहुंचने के बा...

रतनगढ़ पहुंचकर श्रृद्धालुओं ने की माँ रतनगढ़ माता एवं कुँअर बाबा की पूजा अर्चना, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाओं पर रखी नज़र

रतनगढ़ पहुंचकर श्रृद्धालुओं ने की माँ रतनगढ़ माता एवं कुँअर बाबा की पूजा अर्चना, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाओं पर रखी नज़र खुली शिकायत न्यूज़  दतिया जिले के माँ रतनगढ़ माता मंदिर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रृद्धालुओं ने माँ रतनगढ़ माता मंदिर एवं कुँअर बाबा मंदिर पहुंचकर दर्शन लाभ लिया। दीपावली के दूसरे दिन दौज पर माँ रतनगढ़ माता मंदिर पर दतिया सहित आसपास जिलों के साथ ही बुन्देलखंड़ क्षेत्र के श्रृद्धालुओं ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा श्रृद्धालुआंे को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए व्यवस्थाओं के संबंध में पुख्ता प्रवंध किए गए थे कलेक्टर श्री संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर ने अधिकारियों के साथ रतनगढ़ माता मंदिर एवं कुँअर बाबा मंदिर का निरीक्षण किया। प्रशासन के बेहतर प्रबंधन के कारण बिना किसी व्यवधान के लगभग 12 लाख श्रृद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। माँ रतनगढ़ मंदिर पर 5 नवम्बर की शाम से ही श्रृद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था।