खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल//MP Election पहले दिन फॉर्म देखकर चकराए प्रत्याशी, लेनी होगी आईटी के जानकार और अधिवक्ता की मदद
MP Election पहले दिन फॉर्म देखकर चकराए प्रत्याशी, लेनी होगी आईटी के जानकार और अधिवक्ता की मदद खुली शिकायत न्यूज़ चुनाव प्रक्रिया के चलते नामांकन फार्म लिए - पहले ऑनलाइन लोकसेवा गारंटी केंद्र, कियोस्क में करना होगा ऑनलाइन आवेदन, पावती लेकर मूल फाइल के साथ एसडीएम कार्यालय में जमा होगा मूल आवेदन - गोविंदपुरा वार्ड से दो कबाडिय़ों ने लिए फॉर्म, शहर सार्किल से एक चाय वाले ने, फॉर्म लेने में महिलाओं की संख्या ज्यादा जिला भोपाल खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल. नगर निगम चुनाव के लिए शनिवार से प्रत्याशियों के नामांकन की शुरूआत हो गई है। इस बार के फॉर्म और शपथपत्र में मांगी गई जानकारी को देखकर पार्षद पद के प्रत्याशी चकरा रहे हैं। इस बार पहले तो आवेदन भरने के लिए ही अधिवक्ता की मदद लेनी होगी क्योंकि इसमें नामांकन फॉर्म के साथ शपथ पत्र में जो जानकारी मांगी है उसे भरना हर प्रत्याशी के बस की बात नहीं है। फॉर्म और शपथ पत्र तैयार कर आईटी के एक्सपर्ट की मदद से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हालांकि इसके लिए लोकसेवा गारंटी केंद्र और एमपी ऑनलाइन में व्यवस्था की गई है, लेकिन जो लोग खुद ऑनलाइन फॉर्म जमा कर पावती लेना चाहत...