खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल
थाना खजुरी सड़क🚔
*थाना खजूरी सडक पुलिस को मिली बडी सफलता मंदिर मे चोरी करने वाले नकबजन को किया गिरफतार*
*घटना का विवरण-* थाना खजूरी सडक जिला भोपाल में दिनाँक 23.01.22 को फरियादी सुमित शर्मा पिता रामकिशोर शर्मा उम्र 20 साल नि. भौरी बंगला थाना खजूरी सडक भोपाल ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 22/01/22 के रात्रि 10 बजे मंदिर मे ताला लगाकर अपने घर भौरी बंगला चला गया था दिनांक 23/01/22 को सुबह 07 बजे मंदिर पर आया तो देखा हनुमान जी की मंदिर की मूर्ति के सामने वाला गेट का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो वहा दानपेटी नही थी बगल मे राम भगवान की प्रतिमा के सामने की दानपेटी भी नही थी सामने वाले मुख्य द्वार के ताले की जंजीर टूटी हुई थी। मैने आसपास के लोगो को लेकर मंदिर के आसपास तलास किया जो मंदिर से 200 मीटर दूर झाडियो मे दोनो दानपात्र खाली मिले अज्ञात चोर द्धारा दानपात्र के पैसे चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 42/22 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौराने विवेचना अज्ञात माल मुल्जिम की पतारशी हेतु वरि0 अधिकारियो द्धारा एक टीम गठित की गई गठित टीम द्धारा चोर की तलाश जारी थी कि दिनंाक 14.02.22 को मुखबिर सूचना पर राम मंदिर के पास कोलूखेडी पहुंचे जहा पर एक व्यक्ति बताये हुलिये का संदिग्ध हालत मे दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम राजू नाथ योगी पिता स्व. प्रेमनारायण योगी उम्र 30 साल नि. कुम्हार मोहल्ला बैरागढ भोपाल का होना बताया संदिग्ध से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि करीब 20-25 दिन पहले भौरी बंगला के पास वाले मंदिर से दानपेटी चोरी किया था जिसमे रखे पूरे पैसे कुल 55,000 हजार रूपए थे जिसमे से कुछ पैसे मैने खर्च कर दिए है बाकी पैसे घर मे रखे है आरोपी द्धारा चोरी करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से चोरी मशरूका नगदी 32,540/- रूपये जप्त किया गया एवं आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।
*सराहनीय भूमिका-*
थाना प्रभारी थाना खजूरी सड़क भोपाल संध्या मिश्रा,कउनि महेश सरियाम, सउनि शिवेंद्र मिश्रा, आर 2927 जितेन्द्र सिंह, आर 3373 वरूण त्रिपाठी, आर. 3519 वीरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।
*आपराधिक रिकार्ड-*
01. राजू नाथ योगी पिता स्व. प्रेमनारायण योगी उम्र 30 साल नि. कुम्हार मोहल्ला बैरागढ भोपाल
क्रमांक थाना अप0 क्र0/धारा रिमार्क
01 थाना खजूरी सडक भोपाल अप0 क. 253/16 धारा 379 भादवि
02 थाना खजूरी सडक भोपाल अप0 क. 254/16 धारा 380 भादवि
03 थाना खजूरी सडक भोपाल अप0 क. 255/16 धारा 380 भादवि
04 थाना गंधीनगर भोपाल अप0 क. 173/17 धारा 379 भादवि
05 थाना कोहेफिजा भोपाल अप0 क. 749/18 धारा 380 भादवि
06 थाना खजूरी सडक भोपाल अप0 क. 228/19 धारा 25 आम्र्स एक्ट ।

Comments
Post a Comment