विवेकानंद नगर में देवर ने भाभी के साथ की मारपीट समान थाने में पीड़िता ने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत
खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है जहां रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र के विवेकानंद नगर वार्ड नंबर 26 में नीतू सोंधिया पति दिनेश सोंधिया के साथ उसी के देवर सुनील सोंधिया ने घर के अंदर घुस कर जमकर मारपीट की है पीड़िता के द्वारा बताया गया कि हमारा जेठ श्यामू सोंधिया देवर सुनील सोंधिया और ससुर के द्वारा पिछले कई दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा है जेठ , देवर और ससुर मिलकर घर से निकालने का प्रयास कर रहे हैं बीते कल दिनांक को नीतू का पति मजदूरी करने चला गया था तभी तकरीबन दोपहर में 12:00 से 2:00 के बीच में आरोपी देवर सुनील सोंधिया ने घर के अंदर घुसकर जमकर मारपीट की है मारपीट के दौरान पीड़िता के शरीर में चोट आई है वहीं इस मारपीट की शिकायत लेकर पीड़िता समान थाने पहुंचकर आरोपियों खिलाफ fir दर्ज करा दी है
समान पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है
खुली शिकायत न्यूज़
रीवा
पत्रकार
राजकुमार नामदेव की रिपोर्ट


Comments
Post a Comment