क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉईंट के नाम पर ओ.टी.पी. प्राप्त कर "25 लाख रुपये" की ठगी करने वाले बिहार बंगाल के अंतर्राजीय गिरोह को सायबर क्राईम की टीम ने 24 परगना पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार*
Khuli shikayat news bhopal, साइबर क्राइम ब्रांच, भोपाल🚔
*क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉईंट के नाम पर ओ.टी.पी. प्राप्त कर "25 लाख रुपये" की ठगी करने वाले बिहार बंगाल के अंतर्राजीय गिरोह को सायबर क्राईम की टीम ने 24 परगना पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार*
आरोपीगण क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉईंट को शॉपिंग में उपयोग करने के बहाने ओ.टी.पी. लेते है ।
आरोपीगण क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉईंट सेटल करने के बहाने क्रेडिट कार्ड की समस्त जानकारी ले लेते है ।
आरोपीगण लोगो से खाता खुलवाकर कर रहें है फ्रॉड के लिये उपयोग ।
आरोपीगण ट्रांजेक्शन की चेन तोडने के लिये पैसे ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से सांठगांठ कर पैसे निकाल कर एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर करते है ।
आरोपीगण कॉलिंग दिल्ली से एवं खाते बिहार और पश्चिम बंगाल के उपयोग करते है ।
आरोपियों द्वारा अभी तक विभिन्न लोगो से लगभग 20 लाख की धोखाधडी की गई है ।
भोपाल:- दिनांक 01 फरवरी 2022 – वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध - श्री अमित कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री अक्षय चौधरी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉईंट को सेटल करने के नाम पर ओ.टी.पी. प्राप्त कर फरियादी के साथ 01 लाख 10 हजार रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के सायबर ठगो को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया ।
*घटनाक्रम:-* दिनांक 22 नवम्बर 2021 को आवेदक संदीप कुमार चौधरी निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राईम ब्रांच जिला भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन दिया था कि दिनांक 20/11/21 को एक मोबाईल नं. से फोन आया कि आपके क्रेडिट कार्ड को रिवॉर्ड पॉईंट मिले है जिन्हे आप उपयोग कर लीजिए नही तो रिवॉर्ड पॉईंट एक्सपायर हो जायेंगे तो फरियादी द्वारा रिवॉर्ड पॉईंट उपयोग करने के लिये तरीका पूछा तो आरोपी ने बताया कि आप इससे शॉपिंग कर सकते है, जिसके लिये आपको क्रेडिट कार्ड की डिटेल देनी पडेगी ।
फरियादी द्वारा कार्ड की डिटेल दी गई तो आरोपी द्वारा फरियादी से ओ.टी.पी प्राप्त कर कुल 01 लाख 10 हजार रूपये की ठगी की गई है । शिकायत आवेदन की जांच उपरांत आये तथ्यों एंव बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खाता एंव लिंक मोबाईल नंबर के उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध अपराध क्रमांक 12/2022 धारा 420 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
*तरीका वारदात:-* आरोपी लोगो को फोन कर क्रेडिट कार्ड कम्पनी का कर्मचारी बताकर उन्हे क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड पॉईंट प्राप्त होने का बोलते है एवं बताते है कि यदि रिवॉर्ड पॉईंट उपयोग नही किये तो एक्सपायर हो जायेंगे, जिन्हे आप शॉपिंग या स्टेटमेन्ट सेटल करने में उपयोग कर सकते है । फिर रिवॉर्ड पॉईंट शॉपिंग / सेटलमेन्ट करने के बहाने लोगो से पहले क्रेडिट कार्ड की समस्त जानकारी प्राप्त कर ओ.टी.पी लेकर लोगो के साथ धोखाधडी कर ठगी को अंजाम देते है ।
आरोपीगण कॉलिंग दिल्ली से करते है एवं फ्रॉड के लिये बिहार एवं पश्चिम बंगाल के लोगो के खातो का उपयोग एवं पैसे निकालने के लिये ग्राहक सेवा केन्द्र (मनी ट्रांसफर ) वाले से सांठगांठ कर पैसे निकालते है । आरोपीगण द्वारा ट्रांजेक्शन की चेन तोडने के लिये फ्रॉड खातो में आये हुए पैसो को निकालकर अन्य खातो में ट्रांसफर कर पैसे निकाल लेते है ।
*पुलिस कार्यवाही:-* सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से 24 परगना पश्चिम बंगाल से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चार एण्ड्रोइड मोबाईल फोन, सात सिम, तीन विभिन्न बैंको के डेबिट कार्ड एवं एक ICICI बैंक की चेकबुक को जप्त किया गया हैं । आरोपी द्वारा घटना में प्रयोग किये गये बैंक खातों के बारे में विवेचना व अन्य आरोपियों की तलाश जारी है ।
*पुलिस टीम:-* कार्य.निरी. जयवंत सिंह, उनि देवेन्द्र साहू, सउनि चिन्ना राव, प्रआर. 1033 प्रतीक उईके, आर. 182 तेजराम सेन, आर. 3572 जितेन्द्र मेहरा, आर. 3521 अजीत राव लेहरी एवं आर. 4113 राघवेन्द्र दांगी।
*गिरफ्तार आरोपी का विवरण-*
क्र. नाम पता शिक्षा जाहिरा व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड
1- आडवाडी कुमार निवासी- परवत्ता जिला खगाडिया बिहार 12th पास ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालक नही
2 निर्भय कुमार भारव्दाज निवासी –सैदपुर जिला भागलपुर बिहार B.Tech. फ्रॉड में आये हुए पैसो को ग्राहक सेवा केन्द्र से प्राप्त कर अन्य/सत्यम के खाते में ट्रांसफर करना, नही
3 कुमार सत्यम निवासी –मुजफ्फरपुर बिहार B.Tech. निर्भय द्वारा भेजी गई फ्रॉड मनी को अन्य खातो में ट्रांसफर करना नही
*एडवायजरी-*
👉🏻वर्तामान में सायबर ठगो द्वारा क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉईंट ने नाम पर फोन किया जाता है, जिसे उपयोग करने तथा रिवॉर्ड पॉईंट सेटलमेन्ट करने का एवं शॉपिंग करने का बोलते है । क्रेडिट कार्ड या रिवॉर्ड पॉईंट से किसी भी प्रकार की शॉपिंग करते समय उसकी सत्यता एवं विश्वसनीयता की जांच करने के उपरांत ही शॉपिंग या व्यवसाय करें एवं क्रेडिट कार्ड की जानकारी व ओ.टी.पी किसी से भी सांझा न करें ।
*निम्न बातों का हमेशा ध्यान रखेः-*
1. बैंक या कम्पनी द्वारा रिवॉर्ड पॉईंट या केश रिवॉर्ड देने के नाम पर कोई कॉल या फोन नही किया जाता है ।
2. क्रेडिट कार्ड कम्पनी/बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड की जानकारी व ओ.टी.पी कॉल कर नही मांगा जाता है ।
3. ऑनलाईन शॉपिंग करते समय सतर्क रहें एवं सायबर ठगों से बचे।
4. ऑनलाईन खरीददारी के लिए ऐसे बैंक खाता का इस्तेमाल करें जिसमें कम बैलेंस हो ।
5. किसी भी अननॉन बेवसाईट से कोई एप्पलीकेशन डाउनलोड न करें।
6. कभी भी किसी के साथ अपना ओपीट/सीवीवी/पासवर्ड/पिन आदि शेयर न करें ।
7. ऑनलाईन अथवा फोन पर दिये गये लुभावने ऑफर के लालच में न पड़े ।
8. किसी अननॉन लिंक पर क्लिक न करें ।
9. कैश बैक या कैश रिवॉर्ड के नाम पर प्राप्त मैसेज में दिये गये नंबर पर कॉल न करें जानकारी के लिए अपने बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त करें ।
*नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 155260 पर दे ।*
Khuli shikayat news bhopal

Comments
Post a Comment